आज हम बात करेंगे कि कैसे सही काम करना और किसी और का फायदा होना होते उतने में ही हमें खुश हो जाना चाहिए ना कि हमें क्रेडिट के लिए यहां की किसी और की वाहवाही के लिए काम करना चाहिए!
वैराग्य मोक्ष और मां के इस एपिसोड में हम सुनेंगे कि कैसे हमें अपने आप को भी अपनी कंपनी की तरह टाइम देना चाहिए क्योंकि वह ज्यादा जरूरी चीज है हमारी जिंदगी में!