DiscoverRahasya Ki Raat With Akriti
Rahasya Ki Raat With Akriti
Claim Ownership

Rahasya Ki Raat With Akriti

Author: Audio Pitara by Channel176 Productions

Subscribed: 1Played: 3
Share

Description

अपराध की शुरुआत बारिश और हल्की हवाओं के बीच शहर में एक बड़े बिजनेसमैन की गाड़ी रोड पर बहुत तेज बहुत तेज स्पीड में सड़क पर दौड़ रही थी। एक अकस्मात एक्सीडेंट उसके अतीत का पर्दा उठाता है, और जीत को एक रहस्यमय हत्या का संकेत मिलता है। जीत के पास जाने पर वह एक चौंकाने वाला राज खोलता है, जो उसके जीवन के अद्भुत और खतरनाक रहस्यों को जुड़ता है। क्या जीत उस आदमी की वजह से हुई हत्या का पता लगा सकेगा, और वह खास चीज कैसे प्राप्त कर चुका था? इस एक्शन-पैक्ड रहस्यमय कथा में जुटें और जीत के साथ उसके अतीत की उजागरी में शामिल हो सिर्फ रहस्य की रात with आकृति ऑडियो पिटारा पर.

24 Episodes
Reverse
जीत मीरा से बात करना चाहता था इसलिए उसने काम के लिए उसे अपने कमरे में बुलाया और एक बार फिर उसे एक्सीडेंट की उसने सारी जानकारी ली पर इस बार मीरा ने गोली का भी जिक्र किया मीरा के पूछने पर जितने उसे बताया कि उसके पास एक वीडियो क्लिप है जिसमें उनके एक्सीडेंट की डिटेल्स है जीत ने मीरा से उसके जाने वालों और कुछ दुश्मनों के बारे में पूछा है क्योंकि उस वीडियो में वह सिर्फ मीरा को लेकर जाना चाहते थे पर मीरा ने  इस बात से साफ मना कर दिया कि वह किसी को नहीं जानती है उसके परिवार में कोई है ही नहीं और हो सकता है की हमला उन पर जितने भी मॉडल से हुए हैं उनमें से किसी परिवार में कराया हो जीत से मीरा ने पूछा की क्या हम पुलिस FIR करेंगे पर जीत ने इस बात से इनकार कर दिया कि हम ऐसा नहीं कर सकते अचानक उनके घर  कुछ पुलिस वाले आए पर जीत के दादु ने अपनी पहचान का इस्तेमाल करते हुए केस बंद करने को कह दिया क्या पुलिस वाले जीत को जाने देंगे और इसके को बंद कर देंगे और आखिर कौन था वह जिसने जीत पर हमला कराया Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
अगली सुबह, जब जीत ने आँखें खोलीं, वह हॉस्पिटल में था। उसके पास मीरा को छोड़कर उसके परिवार के सभी लोग थे। लेकिन जीत का पहला सवाल मीरा के बारे में था। पिछली रात, जब उसकी दुर्घटना हुई थी, तब उसके साथ सिर्फ मीरा ही थी। पर उसके परिवार ने उसे बताया कि मीरा डॉक्टर के पास अपनी चोटों का इलाज करवाने गई है। जब जीत और मीरा ने कुछ बातें की, तो मीरा कमरे से बाहर चली गई और दोनों अपने कमरों में आराम कर रहे थे। मीरा के अनुपस्थिति से दादू को चिंता हुई, इसलिए उन्होंने मीरा की एक दोस्त को फोन कर आराम करने का कहा, और फिर बाकी सभी लोग जीत और मीरा के साथ घर आ गए। इससे स्पष्ट होता है कि मीरा की एक अच्छी दोस्त है, और क्या वह मीरा से मिलने जीत के घर आएगी, यह अभी तक निश्चित नहीं है। Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
अगली सुबह जीत की आँख हास्पिटल मे खुली तब उसके पास मीरा को छोड़कर उसके परिवार के सभी लोग थे पर जीत ने    सबसे पहले मीरा के बारे में पूछा क्योंकि पिछली रात जब उसका एक्सीडेंट हुआ था तब उसके साथ सिर्फ मीरा ही थी पर उसके परिवार के लोगों ने उसे बताया कि वह अपनी चोटों का इलाज कराने डॉक्टर के पास गई हुई है वापस आकर जीत और मीरा कुछ बातें की और फिर मीरा कमरे से बाहर चली गई और दोनो अपने कमरे मे आराम कर रहे थे उसके परिवार से मीरा को कोई मिलने नही आया ये बात दादू को बहुत लगी तो उससे मिलने चले गये और उससे इस बारे मे पुछ लिया पर उसकी बात सुनकर दादु को बहुत बुरा लगा फिर दादु ने मीरा की दोस्त को फोन कर दिया और उसे आराम करने का बोल कर वहा से चले गये फिर बाकी सभी लोग जीत और मीरा को लेकर घर आ गये ताकी वो जीत की देखभाल और अच्छे से कर पाए तो आखिर कौन है मीरा की दोस्त और क्या वो मीरा से मिलने जीत के घर आएगी ? Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
पुलिस वालो के लिए मीरा अब एक रहस्य की तरह थी जिसका ना तो वो फोन एक्सेस कर पा रहे थे ना कोई डिटेल पता कर पा रहे थे ना ही उसका कोई सोशल मीडिया आकाउनट था और ये सब अजीब हो भी क्यो ना आखिर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर आज कल सब होते है और किसी के भी बारे मे आसानी से पता किया जा सकता है आजकल इतने ज्यादा विकल्प जो है पर ये लड़की तो कही नही थी जैसे किसी ने बहुत चालाकी से उसका अतीत मिटा दिया हो एकदम नयी पहचान ना ज्यादा दोस्त ना जानने वाले आखिर कोई ऐसे कैसे रह सकता है  या फिर कोई सोची समझी चाल की उसका अतीत कही छुपा दिया हो और बिना सबूत उसे कस्टडी मे नही ले सकते थे और पुलिस वाले खुद पर बढ़ते दबाव को भी लेकर परेशान हो गये थे जीत को ये सब सुनकर लगा की मीरा बहुत शांत लड़की है फिर भी जीत मीरा के बारे मे पता करना चाहता था इसलिए उसने दादु के दोस्त को फोन किया और उसे मीरा के बारे मे पता करने को कहा पुलिस और जीत दोनो अपने तरफ से पुरी कोशिश कर रहे थे की कुछ पता चल जाये पर मीरा रोज की तरह अपने कामो मे लगी थी इन सारी चीजो से मीरा को कोई फर्क नही पड़ रहा था दादु के दोस्त से ये सुनने के बाद की वो जर्नल शेखावत के घर जाने वाले है जीत के मन मे बहुत कुछ चल रहा था आफिस मे बहुत देर तक काम करने के बाद जीत ने मीरा को घर छोड़ने के लिए कहा और दोनो साथ मे घर के लिए निकल गए पर क्या दोनो सुरक्षित घर पहुंच पाएगे और आखिर क्या पता चलेगा दादु के दोस्त को ? Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
मिशा मीरा और जीत से पूछताछ करने के बाद पुलिस को इन तीनो पर थोड़ा शक हो रहा था इसलिए तीनो को बिना कुछ बोलकर वहां से जाने के लिए कह दिया और उनके फोन को ट्रैप करने को कहा गया पुलिस  उन तीनों के फोन को ट्रैप कर रही थी पर धीरे-धीरे पूरी टीम को पता चला कि वह जीत और मिशा के फोन को तो ट्रैप कर पा रहे हैं पर वह मीरा के फोन को ट्रैप नहीं कर पा रहे हैं वह जब भी उसके फोन को एक्सेस करते हैं तो वह 2 मिनट में ही उसके फोन को एक्सेस को खो देते हैं यह सब उनके लिए काफी अजीब था और कुछ देर काम करने के बाद उन्होंने  जीत के फोन का भी एक्सेस खो दिया कुछ देर बाद तीसरे नंबर के साथ भी यही हुआ की बात पुलिस के लिए काफी अजीब थी इतना बड़ा साइबर सिस्टम होने के बाद भी वह किसी तीन नंबर को ट्रैप नहीं कर पा रहे थे ना तो उनकी डिटेल निकाल पा रहे थे पुलिस ने मीरा को एक फोन किया सिर्फ यह जानने के लिए की क्या उन्हें इस फोन की डिटेल मिलती है पर  उन्हें उस फोन की कोई डिटेल ही नहीं मिली पर यह से चीज उन्होंने बाकी दो नंबर्स पर आजमाएं उन्हें जीत के फोन की तो सारी डिटेल मिली और उसकी बहन की भी पर उन्हें मीरा के फोन की कोई डिटेल नहीं मिली और यह सारी चीज अब उसे और इस केस में फंसा रही थी और  पुलिस के पूरे साइबर सिस्टम हैक हो चुका था जिसे उन्हें ठीक करने में काफी टाइम लग गया और अब उसने इस बात का यकीन था कि कोई और भी है जो इस केस पर बहुत बारीकी से  काम कर रहा है जो या तो मीरा से जुड़ा हुआ है या मीरा उसके बारे में कुछ जानती है जो उन्हें बाता नहीं रही और इधर जीत को मीरा की उसे दोस्त पर शक हो रहा था जो की उसके पास उसे दिन ऑफिस के नीचे खड़ी थी उसे लग रहा था कि यह वही लड़की है जो उसके पास खत वह गिफ्ट और अश्वि की कुछ डिटेल्स छोड़कर गई थी पर कैसे और किस तरह से जीत अब इन सारी चीजों का पता लगाएगी और क्या पुलिस इस केस को सुलझा पायेगी या मीरा बारे में कुछ और चीज पता लग पाएगी और क्या अश्वी के बारे में जीत को पता चल पाएगा Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
EP 19 - Judti Kadiya

EP 19 - Judti Kadiya

2024-02-0514:01

दिल्ली और जयपुर दोनों जगह हुए मर्डर केस को पुलिस एक दूसरे से जोड़ तो रही थी पर अभी उसे इस बात पर संदेह कर रहे थे वह इस बात पर कोई खास निर्णय नहीं ले पाए थे क्योंकि पहले हुए दोनों मर्डर केस में उन्हें पर्ची मिली थी वह जयपुर में वह मर्डर केस में नहीं मिली थी पर तीनों मर्डर केस पर जितने भी चाकू के निशान थे और जितने भी ऊपरी ऊपरी घाव एक जैसे थे और उधर जीत विक्रम के पिता को एक जैकेट मिला जिसमें उन्हें वह सिम पर्ची मिले जिस पर सुकून लिखा हुआ था पर उन्हें यह बात समझ नहीं आई पर फिर उन्होंने यह बात पुलिस को बताई और पुलिस ने कंफर्म कर दिया कि तीनों मडर केसेस किसी एक ही इंसान ने किए हैं जो कि शायद बहुत सरफिरा या पागल सा है आखिर क्यों कोई किसी को मारेगा और उसे इस तरह का कोई पर्ची लिखकर देगा आखिर इस शब्द का तीनों मर्डर केस से क्या संबंध था पुलिस के लिए यह बात समझने अब और भी मुश्किल होता जा रहा था इधर डॉक्टर सिंह नाम बाकी दोनों बॉडी मिलने के बाद उनकी जांच की और पुलिस वालों को बताया कि इन दोनों बॉडी में भी वही केमिकल इस्तेमाल हुआ है पर कोई किसी को इतनी बुरी तरह से क्यों मारेगी पर पुलिस के पास  मिशा मीरा और जीत से पूछताछ करने के अलावा कुछ और नहीं बचा था पुलिस ने तीनों को वहां बुलाया  उन तीनों ने जयपुर पहुंचकर एक दूसरे से मिले कर और मीरा ने मिशा को ठीक से समझा दिया था कि उसे क्या और कैसे बोलना है और मिशा भी यह जानती थी कि अगर उसने थोड़ी सी भी गलती की तो वो इस केस में बहुत बुरा फंस जाएगी पर इन तीनों के वहां पहुंचते ही इन्हें एक साथ देखकर तो पुलिस वाले ही दंग रह गए थे क्योंकि यही तीनों वह लोग थे जिन्होंने पहली और आखिरी बॉडी सबसे पहले देखी थी तो अब क्या पुलिस वालों का इन तीनो पर शक और गहरा हो जाएगा और आखिर कौन है जो इन तीनों के अलावा उसे मर्डर केस को जानता है और क्यों कोई किसी को इतनी बुरी तरह से मारेगा आखिर ऐसा क्या किया था इन लोगों ने क्या पुलिस इस बात का पता लग पाएगी Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
इधर जयपुर में डॉक्टर की टीम ने विक्रम की बॉडी की जांच करनी शुरू कर दी थी बहुत देर तक उसकी बॉडी की जांच करने के बाद भी उन्हें कुछ खास नहीं मिला तब डॉक्टर की टीम के हेड डॉक्टर सिंह ने एक ब्रेक लेने का सोचा और उन्होंने थोड़ी देर अपने कंप्यूटर पर कुछ यह सर्च किया और कुछ देर बाद उन्होंने और फिर उन्हें कुछ ऐसा मिला जो किसी और को समझना थोड़ा मुश्किल था जब उन्होंने पुलिस वालों से बातचीत की उन्हे कुछ ऐसा मिला है  इस आदमी का इम्यून सिस्टम पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है उसके बाल जो की बहुत ज्यादा टूट चुके थे और उसका बॉडी की स्किन भी काफी खराब हो चुकी थी यह सब किसी खास और रेयर तरह के केमिकल की वजह से हो रहा था और यह सारी बातें सुनकर पुलिस की टीम जो पहले से ही परेशान थी अब और इस केस में फंस गई थी डॉक्टर सिंह ने उसे बताया यह कितना रेयर केमिकल है जो शायद हमारे देश में मिलना भी इतना आसान नहीं है और पुलिस वालों ने जितना विक्रम के बारे में सुना था उन्हें कुछ ऐसा पता नहीं चला था जिसकी वजह से कोई उसे इतनी बुरी तरह से मार दे और फिर अभी उन पर पहले के दो केस का भी भार था और वह जितना जल्दी से जल्दी इसके इसको सॉल्व कर देते हैं उतना उनके लिए अच्छा होता और अभी पुलिस को दिल्ली में हुए दोनों मर्डर केस का भी जांच करना था और अभी तक उन्हें विक्रम की बॉडी में लगे उसे चाकू कभी कहीं पर खबर नहीं थी और वह मिलता भी कैसे उसे तो मीरा अपने साथ ले गई थी पर अब शायद यह इतना आसान नहीं था तो आखिर कौन से केमिकल्स थे और क्यों विक्रम का खून किसी ने इतने बुरे तरीके से किया था और इन सब चीजों से जीत का क्या लेना देना था और क्या मीरा भी इस केस से जुड़ी हुई थी Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
मीरा अपने कामों में बिजी थी और उधर जीत भी अपने कामों में लगा हुआ था और उधर कंपनी के बाकी लोग   उससे बहुत कायदे से पेश आ रहे थे क्योंकि किसी को भी अपनी नौकरी नहीं गवानी थी और इस बात का सबसे अच्छा उदाहरण उन्होंने सुबह ही देखा था शाम को जीत ने मीरा के कामों से फ्री होने के बाद उसे पूछा कि क्या हुआ उसे घर छोड़ दे पर मेरा नहीं इस बात से मना कर दिया उसने कहा कि वह अपनी एक दोस्त के साथ चली जाएगी उधर जीत को लगाया कि अब अपना ध्यान रख सकती है तो उसने अपने कुछ काम कुछ फाइल्स को देखा और वह अपनी ऑफिस से उतर कर अपने घर जाने के लिए तैयार किया था पर तभी उसकी नजर मीरा पर पड़ी जो ऑफिस के बाहर किसी लड़की से बात कर रही थी उसे लड़की ने जींस और हुडी डाली हुई थी जिसकी वजह से उसका चेहरा पूरी तरह से ढका हुआ था जीत उसे लड़की को देखते ही काफी परेशान हो गया था उसे लगा कि वही लड़की है जो उसे पहली बार मिली थी जिसे उसके गाड़ी में वह किताबें रखी थी पर जब तक जीत मीरा के पास जाता है वह अपनी दोस्त के कार मे उसके साथ बैठकर वहां से चली गई थी जीत अपने घर जा रहा था तभी उसे रास्ते में वह दो पुलिस ऑफिसर दिखे जो पहले हुए दो मर्डर केस पर काम कर रहे थे जीत ने अपनी कार को रोका और उनसे बात करने के लिए आगे चला गया जीत को देखकर और उससे कुछ बातें करने के बाद उस ऑफिसर ने जीत को जयपुर में हुए मर्डर केस के बारे में पूछा जीत ये सब सुनकर परेशान हो गया था क्योंकि उसके इसमें जीत की बहन भी फंस सकते थे पर वह सारी चीजों के बारे में और जानना भी चाहता था उस पुलिस वालों ने बताया कि वह मर्डर भी इस मर्डर से जुड़ा हुआ है और अब उसे मर्डर की जांच दोबारा से की जाएगी क्योंकि वह आदमी जो तीसरा मर्डर है जो जयपुर में हुआ था काफी बड़ा आदमी और उसकी पहचान भी की जा चुकी है  और क्या डाॅ कुछ ऐसा बता पाएगे जिससे इसके एक नई कड़ी सामने आएगी और क्या जीत इन सारी चीजों में अपनी अश्वी को खोज पाएगा या उसे मिस्ट्री गर्ल को Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
अगले दिन जीत अपने ऑफिस पहुंच चुका था अभी अपने सारे कामों को देखना शुरू ही कर रहा था तभी उसकी मिशा का कॉल आया जिसमें मिशा जीत को मीरा का खास ध्यान रखने के लिए कहा क्योंकि वह चाहती थी कि अगर मीरा उसके ऑफिस में काम कर रही है तो उसे किसी बात की तकलीफ नहीं होनी चाहिए  जीत ने भी उसकी चिंता समझते हुए उसे कहा कि उसे टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है वह खुद मीरा का ध्यान रखेगा तब अचानक उसके कानों में किसी की चिल्लाने की आवाज आई अपने ऑफिस से ऑफिस से बाहर निकाल कर यह देखना चाहता था की आवाज कैसी है और इधर मीरा ने अपने ऑफिस में एंट्री तो की पर उसके दिन की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं हुई  इतनी सुंदर लड़की को देखकर कोई उसे फ्लर्ट करने की कोशिश कर रहा था पर  मीरा ने उसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई तो उसे लगा कि उसके इंसल्ट हो रही है और उसने मीरा को बहुत कुछ बोल दिया उसने उसका हाथ कस के पकड़ रखा था मीरा ने अपने हाथ छुड़ाने के लिए अपने एक हाथ से उसे पीछे उसे हटाना चाहा पर तभी अक्षत ने गुस्से में मीरा को पीछे की तरफ धक्का दे दिए इससे पहले की मीरा नीचे गिरती जीत ने उसे पकड़ लिया और उसे गिरने से बचा लिया मीरा की नजर जैसे ही जीत पर पड़ी उसने उसे थैंक्स बोलते हुए खुद को सीधा कर लिया पर इससे पहले की अक्षत कुछ बोलता है जीत ने आगे बढ़ाकर उसे ज़ोर का थप्पड़ मार दिया इस बात से अक्षत बहुत नाराज हुआ पर वह कुछ कर नहीं सकता था क्योंकि जीत उसे कंपनी का मालिक था उसने रिसेप्शन पर खड़ी लड़की से अक्षत के सारे सैलरी देखकर उसे कंपनी से निकाल देने को कहा की बात बाकी लोगों को कुछ समझ नहीं आई कि मेरा एक लड़की के लिए जो कि शायद उसे कंपनी की एम्पलाई भी नहीं थी जीत ने किसी को थप्पड़ तक मार और उसे कंपनी से बाहर निकाल निकाल दिया और अक्षत क्या वह इस बात से शांत बैठेगा कि उसे एक झटके में अपनी नौकरी करवानी पड़ी वह भी एक मामूली सी लड़की के लिए और मीरा का क्या जिसने पहले दिन की शुरुआत ऐसी देखी थी उसका अब आगे इस ऑफिस में क्या होगा Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
अपने कमरे में आने के बाद मीरा ने दोबारा से अपनी सारी पैकिंग शुरू कर दी थी तभी उसके हाथ से उसके एक नाॅवेल बेड पर गिर गई जिसे उठाते हुए मिशा ने उससे सवाल किया कि क्या उसे किताबें पढ़ना बहुत पसंद है जिस पर मीरा बोली की जगह मैं खाली होती हूं तो किताबें पढ़ लेती हूं मैं सारे सामान को पैक करने के बाद वह नीचे आ गई जहां जीत और वह दिल्ली के लिए निकलने वाले थे तभी दादू के दोस्त ने मीरा की तरफ देखा और बोला कि चलो इस बार का मिलना तो जरूर याद रखेंगे पर उनके बात सुनकर जीत मीरा को देखते हुए उनसे बोला कि इस बार का मिलन मतलब आप दोनों पहले भी मिल चुके हैं क्योंकि जब वह वहां आया तो मेरा अपने कमरे में थी और उसे सुबह की सारी बातें उसे पता नहीं थी दादू के दोस्त ने भी उससे कहा कि हां शायद पहले मिला हूं पर हम दोनों को याद नहीं आ रहा इतना सुनकर जीत और मीरा  अगले दिन से ऑफिस ज्वाइन करने का कह कर वहां से चली गई और वह अपने फोन पर किसी से बात कर रही थी तभी अचानक जीत उसके पास गया और मीरा ने जल्दबाजी मे अपना फोन काट दिया आखिर क्यों मीरा इतनी परेशान हो गई थी क्या वह जीत से कुछ छुपा रही थी या फिर वह सब से ही कुछ छुपा रही थी और क्या दादू अपने दोस्त की बात सुनकर  मीरा के बारे में कुछ और जानने की कोशिश करेंगे Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
अगले दिन सुबह मीरा मिशा से पहले उठ गई थी पर आज वह ना तो अपने कमरे में थी और नहीं उसे कमरे में अकेले थी इसलिए वह निशा को बिना डिस्टर्ब किया बाहर बैठ गई और कुछ फूलों को देखने लगी तभी जीत के डाइट जो ऑफिस जा रहे थे उन्होंने नीचे से  मीरा को बालकनी में बैठे हुए देखा और जीत की मां को अंदर जाकर मीरा के पास जाने के लिए कह दिया और वह उसके पास चली गई मीरा और मिशा को बाहर आने का बोलकर वह नीचे आ गई जब मीरा मिशा के साथ नीचे आई तो वह जीत के साथ बैठकर न्यूज़ पर जयपुर में हुई घटना के बारे में सुन रही थी पुलिस उसे केस को लेकर काफी परेशान थे पर मीरा और जीत को तो उसे दिन दिल्ली के लिए भी निकलना था इसलिए नाश्ता करने के बाद जीत ने मीरा को दोपहर तक तैयार होने के लिए कह कर अपने ऑफिस के लिए चला गया और मेरा अपने सामान को पैक करने रूम में चली गई हमेशा के काफी जिद करने पर भी मीरा वहां और रुकने के लिए तैयार नहीं हुई और अपना सामान रखने के बाद वह नीचे आई तभी वहां दादू के एक दोस्त जो की आर्मी से रिटायर थे मीरा से मिले और उन्हें न जाने क्यों पर ऐसा लग रहा था जैसे वह मीरा को पहले से जानते हैं पर उनके यह बात बोलने पर मीरा काफी अजीब तरीके से व्यवहार कर रही थी यह बात तो मिशा को भी समझ नहीं आई कि आखिर मीरा ऐसा कर क्यों रही है उसने मिशा को यह कहा कि वह बार-बार पूछ रहे हैं और परेशान हो रहे हैं शायद इसलिए उसने उन्हें मना कर  दिया क्या होगा दिल्ली में क्या जीत इस मर्डर के बारे में और सारी बाते जान पाएगा और क्या दादू के दोस्त को यह याद आएगी कि वह मीरा को कब और कहां मिले थे क्या जीत और उसके दादाजी के दोस्त दोनों का मीरा के बारे में सोचना सही था क्या वो जैसी दिख रही थी वैसे थी नहीं Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
मीरा ने मिशा से ये बात की अब तुम घर हो और डरने की भी कोई बात नहीं है तो अब वहां से जाना चाहती थी उसने उसे कहा कि उसे दिल्ली के लिए निकलना है जहां उसे कुछ काम है और अब मिशा को भी किसी चीज का डर नहीं था क्योंकि वह अपने घर पर थी पर भी मीरा को वहां से जाने नहीं देना चाहता था उसका मिशा को बचाना उन सभी पर बहुत बड़ा एहसान हो गया था मेरा से जीत के डैड ने कुछ देर तक बात की उसे सारी डिटेल्स ली और उसे अपनी कंपनी में जॉब ऑफर की पर पहले मीरा इस बात से मना कर दिया पर जीत के और उसके डैड के थोड़ा मनाने पर वो जाॅब के लिए  हो गई थी और इसके बाद उसने यह डिसाइड किया कि वह उसे दिन वही उनके घर पर रुकेगी और अगले दिन जीत के साथ ही दिल्ली चली जाएगी जीत भी मीरा को अपनी कंपनी में जॉब तो दे रहा था पर उसे अभी उसे पर इतना यकीन नहीं था उसे बात समझ नहीं आ रही थी कोई भी ऐसी परिस्थिती में कैसे किसी और की मदद कर सकता है और खुद इतना शांत रह सकता है कि वह अपने बारे में ना सोचे और खुद को किसी चीज में फंसा दे वह भी किसी अनजान के लिए जीत को अभी यह लग रहा था की मीरा जैसे दिख रही है शायद वह वैसी है नहीं तो क्या होगा जब मीरा जीत के साथ काम करेगी और क्या जीत इन तीनों मर्डर के बारे में और भी सारी चीज पता कर पाएगा और क्या वह अपनी बहन को इन सब चीजों से बाहर निकल पाएगा Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
मिशा के जयपुर से बंगलौर आने पर वो पहले अपने बड़े भाई जीत से मिलने गई और उसे अपने साथ बाहर हाल मे ला कर अपनी नई दोस्त मीरा से उसे मिला कर बोली इसने मुझे जयपुर मे बचाया था  मिशा की बात सुनकर जीत परेशान हो गया की आखिर ऐसा क्या हुआ की मिशा ये बोल रही है और फिर मिशा ने सारी बात सभी को आराम से बताया की जयपुर मे उसके कालेज के तरफ से हुआ फंक्शन कैंसिल हो गया क्योकि वहा के कालेज के मालिक कै बेटे की मौत हो गई है  मिशा इन सब चिजो मे फंस जाती क्योकि वो उसके सामने ही आकर गिर कर तड़प के मर गया फिर मीरा ने उसे बचा लिया मिशा ने जीत को ये बताया की उसे किसी ने मारा था और अगर मीरा नही होती तो इन सब का सीधा शक मिशा पर ही आता  और उसे मारा भी बहुत बुरी तरह से था मिशा के मुंह से यह सारी बात सुनकर जीत काफी परेशान था तो आखिर किसने किया था उसे इंसान का मर्डर और क्या यह मर्डर भी पहले वाले मर्डर से जुड़ा हुआ था क्या जीत को इन सब का पता चल भी पायेगा कभी Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
EP 11:  Anjaan dost

EP 11: Anjaan dost

2023-12-1112:58

जीत ने अपने दादु से अश्वी के बारे में कुछ बातें की और फिर वह अपने कमरे में आ गया वहां उसने अश्वी  की तस्वीरों को देख ही रहा था और अचानक उसके दरवाजे पर किसी की दस्तक की आवाज सुन कर जीत ने अश्वी की तस्वीर को छुपा दिया और दरवाजे की तरफ चला गया सामने उसका उसका भाई वेद खड़ा था जो अपने बड़े भाई को देखकर बहुत खुश था पर उससे नाराज भी था एक तो इस बात से कि उसने उसे बताया नहीं था आने से पहले और दूसरा जो अगले दिन ही वापस जाने वाला था पहले तो उसे ये बात समझ में नहीं आई कि आखिर क्यों जीत वापस जाना चाहता था पर फिर उसे लगा कि शायद जीत को कोई लड़की पसंद है जिसकी वजह से वह वहां से वापस जाना चाहता है वेद कोई बात सुनकर काफी खुशी हो रही थी और वह इस बात से उत्सुक भी था कि उसे यह बात अपने घर वालों को भी बता देना चाहिए पर वेद कैसे परिवार को देखकर जीत ने उसे खींच कर बैठ कर बैठे हुए उसे चुप कर दिया और उसे अपने आप से सोचा हुआ कुछ भी घर वालों को बताने से मना कर दिया और उसे अपनी बहन मिशा के बारे में पूछने लगा पर वेद को इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि मिशा है कहां तभी कमरे में उसकी छोटी मां जाती हैं जो उसे बताती हैं की मिशा जयपुर गई हुई थी उसके कॉलेज के किसी फंक्शन की तरफ से पर अब फंक्शन कैंसिल हो चुका है तो वह वापस आ रही है अपनी मां के मुंह से जयपुर का नाम सुनते ही जीत परेशान हो गया और खासतौर पर यह कि उसकी बहन जयपुर में थी और आखिर क्या हुआ था जिसकी वजह से वह वापस आ रही थी जीत ने उससे पूछा जितने वेद की तरफ गुस्से में देखा और उसे इस बात के लिए डांटे हुए कि उससे बात की खबर नहीं थी कि मिशा जयपुर गई हुई थी वह अपनी मां से उसके बारे में और पूछने लगा तो आखिर क्या हुआ था जयपुर में जिसकी वजह से मिशा वापस आ रही थी और क्यों कैंसिल हुआ था उसके कॉलेज का फंक्शन? Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
EP 10: Ghar Wapas

EP 10: Ghar Wapas

2023-12-0411:03

जीत अपने शहर वापस तो चला गया था पर उसके मन मे अभी भी कुछ चीजों को लेकर बेचैनी सी थी वह अपने घर वापस गया अपने दादा से मिला और उनसे थोड़ी देर बात करने के बाद अपनी सारी फैमिली मेंबर से मिलने के बाद उन्होंने वापस जाने की बात करने के लिए उनके कमरे में गया पहली बार जित ने किसी और को अपने अलावा अश्वी के बारे में बताया था और दादा को यह भी बताया कि वह उसकी पसंद करता था पर वह लड़की कहीं गायब से हो गई थी पर कहां गई वो लड़की कैसे गायब हो गई और क्या जीत उसे दोबारा खोज पाएगा? Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
जीत के इस अजीब बर्ताव से पुलिस वालों को भी अब उसे पर शक होने लगा था और इधर जीत को यह सब सुनकर और दूसरे मर्डर की जानकारी मिलने के बाद हुई डिसाइड ही नहीं कर पा रहा था कि क्या यह पहले वाली की तरह इस लड़की के लिए किया है यह किसी और ने और फिर उसके पास उसके डैड का कॉल आता है जो अपने शहर वापस बुलाना चाहते हैं और जब वह उनकी बात नहीं सुनते तो उसके पास उसके दादाजी को कॉल आता है जिन्हें वह मन नहीं कर पाता है | तो क्या जीत ये शहर छोड़कर चला जायेगा ? और क्या वो वापस आयेगा? Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
EP 08: Ek Aur Murder

EP 08: Ek Aur Murder

2023-11-2010:06

जीत आश्वी के बारे में सोचते सोचते सो तो चुका था पर अगली सुबह देर तक सोने की वजह से जब मनोहर काका ने उसे जगाया और उसे बताया कि कुछ पुलिस वाले नीचे घर में उससे मिलने आए हुए हैं यह सब सुनकर जब वह नीचे उतरा तो उसे पता चला कि जिस आदमी को उसकी कार से एक्सीडेंट हुआ था उसके साथ ही उसके जैसे ही किसी और आदमी का मर्डर शहर में हो चुका है यह सब सुनकर जीत परेशान तो था पर वह अपनी परेशानी को बाहर दिखाना नहीं चाहता था पर जाने अनजाने में ही उसने कुछ चीज करें जिससे पुलिस वालों को उसका बर्ताव देखकर बड़ा अजीब सा महसूस हुआ दूसरा मर्डर किसने किया और क्यों पुलिस वाले उसे सीरियल किलिंग मान रहे? Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
EP 07: Uljhan Sach Ki

EP 07: Uljhan Sach Ki

2023-11-1309:27

उसे यह तो समझ आ गया था कि कोई और भी है जो उसे और अश्वी दोनों को जानता है और शायद ही जानता है कि दोनों दूसरे से को जानते थे पर उसे अश्वी के दोस्तों के बारे में पता नहीं था उसे उसके बस एक ही दोस्त के बारे में पता था नहीं था पर उसे गिफ्ट को देखने के बाद धीरे-धीरे कुछ बातें समझ तो आ रही थी और फिर उसे किताब में लिखो मुताबिक वह चीज करता रहा पर अभी बहुत सारी उलझने है जो सुलझानी बाकी थी कौन था वह जो इन दोनों को जानता था? और क्या जीत उसे अनजान लड़की को खोज पाएगा? Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
अपनी कार में दोबारा वापस आने के बाद जीते वह किताब दोबारा से पड़ी और फिर उसे उसे अनजान लड़की के हाथों छोड़ा गया एक और गिफ्ट मिलता है जो उसे लड़की के बारे में होता है जिसके बारे में उसने किताब में लिख रखा था और शायद जिसका वह नेकलेस था क्या उसे गिफ्ट को देखने के बाद जीत को उसे लड़की का अंदाज अनजान लड़की के बारे में पता चल जाएगा? क्या यह वही लड़की है जिससे वह टकराया था ? Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
जैसे जीत अपनी कार में आकर बैठता है कुछ अजीब सा महसूस होता है जिसे वह अपनी गलती समझ रहा था शायद उसकी गलती नहीं थी कार सच में अनलॉक की गई थी | फिर उसे अपनी कार में मिलती है किताब जो शायद कोई कुछ लिखकर कोई उसके पास छोड़ गया था जो एक अनजान लड़की उसके लिए किताब में लिखकर उसके कार में छोड़ जाती है और जीत उसको पढ़कर इतना बेचैन हो जाता है उस किताब में जिक्र होता है एक ऐसी लड़की का जो जीत के लिए बहुत खास होती है पर अब उसके साथ नहीं है पर यह नेकलेस जीत उसी का समझकर शायद ले आया था | तो कौन थी यह लड़की क्या यह वही लड़की से जिसने जीत के पास से उस नेकलेस को चुराया था | Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
loading
Comments