Discover
AWR Hindi / हिन्दी / हिंदी
599 Episodes
Reverse
प्रभु अपनी कलीसिया को हमारी आध्यात्मिक स्थिति के बारे जानता है और सलाह के साथ हमारी आध्यात्मिक स्थिति को ठीक करने के लिए अपना निश्चित उपाय भी देता है।
इस पापी संसार में, मसीह को केंद्र में रखकर एक परिवार स्थापित करना संभव है जो समाज और कलीसिया दोनों के लिए एक आशीर्वाद हैं।
मसीह के अनुयायियों को मसीह से जुड़कर इस नीरस धरती का नमक और इस अँधेरी दुनिया में रोशनी बनने का सौभाग्य प्राप्त है।
प्रभु हममें अपने पवित्र आत्मा के निवास के द्वारा और हमारे विश्वास और उसमें हमारे समर्पण के द्वारा हमें भले कामों के लिए पवित्र करता है।
प्रेम और सच्चाई में कलिसिया की एकता संसार को बताएगा कि परमेश्वर ने यीशु को जगत में भेजा।
मसीह ने राष्ट्रीयता, पद या पंथ का कोई भेद नहीं माना। हमारा मसीह के समान प्रेमपूर्ण हृदय एकमात्र पवित्र आत्मा के हमारे भीतर निवास से हो सकता है।
परमेश्वर इस जगत में प्रेम द्वारा एक एकता का कलिसिया बनाना चाहता है जो सच्चा है, “ कर्म और सत्य में”।
कलीसिया पृथ्वी पर परमेश्वर का महान परिवार है जिसे वह अनंत प्रेम करता है जिसके सदस्य एक ही विश्वास और आशा के साथ मसीह में बहनें और भाई हैं।
दुनिया में कोई भी बदलाव उतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना कि केवल परमेश्वर ही किसी के जीवन में अपने पवित्र आत्मा के द्वारा ला सकता है।
परमेश्वर के परिवार में, हम न तो एक-दूसरे से दूर हैं और न ही एकाकी।
परमेश्वर मानवजाति और पृथ्वी, दोनों को उनके पतन-पूर्व गौरव को पुनः स्थापित करने जा रहे हैं जिसका हमें आनंद से प्रतीक्षा करना चाहिए।
जब हम प्रकृति में होते हैं, तो हम उनकी सृष्टि की भव्यता को देखकर और उनकी वाणी को हमसे बात करने देकर ईश्वर के और करीब आ सकते हैं।




🔴💚CLICK HERE Full HD✅720p✅1080p✅4K💚WATCH💚ᗪOᗯᑎᒪOᗩᗪ LINK 👉https://co.fastmovies.org
That word for Hindi in the icon needs correction... isn't it?