DHADKANE MERI SUN

Self composed various aspects of love, various feelings, sensations and colors of love with enchanting and melodious words of Hindi and Urdu language have been presented in a very poetic manner in every episode of this podcast . All the episodes of this podcast are solemnly dedicated to all the lovers just as the cycle of love never ends in the same way these love lyrics episode will move on, move on and move...

Mai aur meri tanhai

तेरी यादों में जलकर ये अहसास हुआ कि आग हो या प्यास...पानी से नहीं बुझती.... इसलिए ...मैं और मेरी तन्हाई...अक्सर ये बातेँ करते हैं कि... तुम होतीं ... तो कभी आँखों से पीते, कभी लबों से पीते... पैमाने मोहब्बतों वाले... हर ज़ाम में तेरी प्यास होती, हर घूंट में तेरी खुशबू  हम घूंट- घूंट पीते पैमाने...  मोहब्बतों वाले..... तुम होतीं... तो हर रात ये चांद भी मुस्कुराता, हम पे चाँदनी लुटाता  हर सुबह होता जिक्र हर गुज़री रात का  हर जज्ब हममे ढल जाता... तुम होतीं..तो हवाएं भी हंसती  फिज़ायें कदमों की आहट से बजतीं हर मौसम तुम्हारे इशारों पे ठहर जाता  और आलम-ए- तन्हाई मुक्कमल हो जाता  तुम होतीं..तो मेरे मन के सागर में ना जाने कितनी रंगीनियाँ होतीं... जीवन में सिर्फ़ रोशनियां होतीं... लबों पे सिर्फ़ प्यार ही प्यार होता  नयनों में सरगोशियां होतीं.. तुम होतीं...तो मेरे शब्दों को अर्थ मिल गये होते  मुरझाए गुल भी खिल गये होते... ...मैं और मेरी तन्हाई..अक्सर ऐसी ही बातेँ करते हैं.. ...दिन हो या रात...तुम्हारी ही राह तकते हैं...    

12-04
31:39

Teri marzi

वो लम्हे जो दर्द थे तेरा  वो लम्हे जो फर्ज थे मेरा  निभाये जो आँसुओं की धार में  वो लम्हे जो मुझपे कर्ज़ थे तेरा.... मगर कह के एहसां , जता दिया तूने  अपनों की फ़ेहरिस्त से हटा दिया तूने   हुस्न और इश्क़ की जद्दोजहद में  मैं गैर हूँ तल्ख लहजे में बता दिया तूने... फिर भी मैं दहकता रहा उसी आग में  गाता रहा तुझी को ग़मों के साज़ में  घुटता रहा- मरता रहा- रहा फिर भी जिंदा  पुकारता ही रहा दिल की हर आवाज में  मगर तूने नहीं समझी  मेरी चाहत मेरी मर्जी  गुरूर ए हुस्न में अपने  सुनी ना दिल की एक अर्जी  तेरी मर्जी...तेरी मर्जी...तेरी मर्ज़ी       

11-13
17:53

Gum hai kisi ke pyar mein

सुनो...लौट आओगी क्या पुनः  मिलकर वही कहानी दोहराओगी क्या पुनः  वैसी ही हसीन शामों में प्यार के वैसे ही नगमें गुनगुनाओगी क्या पुनः  लहरा के आंचल वो मोहब्बतों वाले  फैलाके दामन वो शिद्दतों वाले  रातों में नींद से जगाओगी क्या पुनः  जानती हो... ये आंखे तरसती हैं आज भी तुम्हारे ही इंतजार में  ये दिल ये पागल दिल मेरा  आज भी गुम है तुम्हारे ही प्यार में...

10-30
17:28

ISHQ : ek kashish - ek khalish

Tu hi subaha thi, tu hi shaam thi  har raat k hr lamhe ka armaan thi  aati jati hr saans me teri aahten thi  do pal ki baaton me badi raahten thi  teri dil nawaji ka mujhe bada guman tha  Jism tha,  aag thi, hr chhuan me ek dhuaan tha  Ishq k mausam me Ishq jawaan tha  Vo subha vo shaam...raaton k vo haseen armaan  Vo husn murtaza vo lafz bejubaan  Vo chhuan vo dhuan vo kashish vo tapish... tumhe haasil na kr pane vo khalish  aaj bhi yaad hai mujhe...

10-09
18:42

Tumhare jane ke bad...

Tumhare jane k bad... Maine jana...ki  prano k rahte hue bhi mrat ho jana.....kiya hota hai  Jab chali gai tum mukt hokar iss jahan se...tab... tab maine jana ...ki  jism se jaan ka chale jana...fir bhi jinda rahne ka abhinaya karna....kiya hota hai.. Yah sb maine jana... Tumhare jane k bad...

10-02
30:21

SAIYAARA.... I love for ever - I love end ever

तू मुझमें और मैं तुझमे हूँ  ख्वाब मेरा तू - मैं उसमें हूँ  वादों में हूँ - इरादों में हूँ  तू क्या जाने - किस किस में हूँ  कब मिलेंगे - कहाँ मिलेंगे  वक़्त का पहिया घूम रहा है  दूर गगन में - अपनी मगन में  दिल....SAIYAARA ....ढूँढ़ रहा है ...I

09-17
20:53

The Madness of Your Betrayal

उल्फत की बातेँ जन्मों के वादे वो रस्में वो कसमें और जन्नत सी रातें कितने जवां और कितने थे पक्के पत्थर की मानिंद तेरे इरादे फिर भी तूने जुल्म ये ढाया क्यूँ बेवफा मुझे इतना रुलाया मोहब्बत थी या फिर आवारगी थी कैसी वो तेरी दीवानगी थी कैसी वो तेरी दीवानगी थी........

09-12
26:06

Chalo ek baar fir se...

यह कोमल और चंचल मन मेरा, उससे दूर नहीं जाना चाहता, नजरों में बसा कर रखना चाहता है..बाहों के दरमियाँ ना सही..वो करीब से गुजर जाये.. बस. ऐसी अजनबी मुलाकातों में ही सही..। ना दर्द हो..ना गम हो ना बोझ हो इस दिल पर कोई राहे मोहब्बत में मुश्किलों के चलते.. गर हो छोड़ना.तो एक खूबसूरत सा मोड़ हो कोई

08-28
26:59

Vo...Alfaz...जो तुम तक ना पहुंचे

कभी तेरे नैनों पे लिखा तो कभी नैनों के मोतियों पे लिखा कभी तेरे मासूम चेहरे पे लिखा तो कभी चेहरे की मासूमियत वाली बातों पे लिखा कभी इश्क़-ए - मिजाजी पे लिखा तेरी तो कभी इश्क़-ए-दगाबाजी पे लिखा कभी ग़ज़ल लिखी कभी गीत लिखा तो कभी खत-ए-मोहब्बत लिखा

08-21
30:49

tumhe...barish bada yaad karti hain

Janti ho.... Tumhare bagair  mausam ki fizayen bhi Garjate badal - Barishen  aur...purva hawayen bhi  Mera sath dene se darti hain  Aa jao ab to janam  Ye...BARISHEN ... tumhe bada yaad karti hain....

07-10
15:11

I MISS YOU AND THOSE MOMENTS

Kitna  hi suhana mausam kiyoon na ho ... Thandi hawaon ke jhonke hi kiyoon na ho.... Jhilmil sitaron se bhara aasman hi kiyoon na ho... Ya fir kiyoon na ho rimjhim barishon ki jhadi hi... Tab Kuchh bhi mahsoos nhi hota mujhe Sivay iske ki vo sab tapte registan ki manind jalate rahte hain mujhe...bhitar tk... Kiyoon ki..na sambhalta hai ye mn...aur na hi bahlta hi hai yah kabhi...   DILBAR  TERI YAAD ME  DIL TADAPTA HAI ABHI ....

07-04
16:15

Desire of love

माना कि... जो मैंने किया वह प्रेम भी था  और लगाव भी... मगर जो उसने किया वह स्वार्थ ही था  और जो दिया वह घाव ही... घाव देते वक़्त उसने तनिक भी ना सोचा कि क्या होगा मेरा जो अपने मन के मंदिर में पूजता है उसे प्रेम की देवी...मोहब्बत का देवता बना कर...और क्या गुज़रेगी मेरे उस मन पर जब गुजर जायेगा  करीब से वो आंखे चुरा कर...

06-27
18:01

One Sided Love

मेरी सांसों में रहती है  मगर आँखों से बहती है  मैं तुझ बिन जी नहीं सकता  धड़कने मेरी कहती हैं  जो मिल जायेंगे मैं और तुम  ज़मी जन्नत बनाऊंगा  अमीरी हो या फकीरी हो  सभी नखरे उठाऊंगा  ज़माने भर की हर रौनक  तेरे कदमो में लगाऊंगा  कहेंगे लोग पागल जो  गुज़र हद से भी जाऊँगा  मरे सीने से लग के बस  इतना सा ही कह दे तू  मैं तेरी हूँ  मै तेरी हूँ  मैं तेरी हूँ..........

06-20
17:05

Masoom Tujhe Mai Kyon Kahta Tha

Masoomiyat ka haseen nazara thi voh, matlab har lafz me adakari -sahajta aur saralta wali yoon to haasil karne ki zid thi hume, chahte to paa sakte the use magar... pyaar kya hota hai usi ki masoom nigaho se seekha tha humne shaayad isiliye usko jaane diya uski khushi ke liye aur mohabbat ki had se guzarne lage hum, ishq karne lage hum, masoom kehne lage hum-masoom kehne lage hum...

06-13
21:30

Aawara Kah Diya Tune

ना शाखों ने जगहा दी...ना हवाओं ने बख्शा  वो पत्ता आवारा ना बनता तो क्या करता...l

06-06
20:37

That Innocent Love

अब लफ्जों में हैं उसके खामोशियां अब रही ना वो पहले सी नजदीकियां आती नहीं मुझको अब हिचकियाँ जाती नहीं मन से क्यूं सिसकियाँ याद आती हैं उसकी वो सरगोशियां कहता था उसको मैं "मासूम" तब उसकी मासूमियत ये क्या हो गया वो जो मुझसे मिला मेरी जां हो गया मोहब्बत भरी दास्ताँ हो गया संग मेरे चला अंग भी वो लगा रफ्ता रफ़्ता मेरी जाने जां हो गया वो मासूम इश्क़ वो मासूम इश्क़  वो मासूम इश्क़

05-23
25:10

PAIMANE TERI AANKHON SE... JO PIYE THE MAINE

Some silences are louder than screams. Some eyes, deeper than oceans. This episode is not just a story — it's a surrender. Of a heart that once loved without holding back, Of a soul that drank pain like wine — quietly, completely. "PAIMANE TERI AANKHON SE..." is for those who've ever looked into someone's eyes and forgotten how to breathe. For those who've walked away carrying the weight of someone else's goodbye. Tune in — not just to listen, but to feel. तू गुजर गई करीब से  मेरा मयार छोड़ कर  मैं डूब गया साकिया मोहब्बत में तेरी  तेरा प्यार ओढ़कर  ग़ज़ब का इश्क़ है मेरा  धड़कनो से तू जाती ही नहीं कहीं  तुझे क्या मालूम तेरे सारे दर्द  मेरे हिस्से लिए थे मैंने  पैमाने तेरी आँखों से  जो पिये थे मैने  कितने लम्हे रहगुज़र में तेरी  जिये थे मैंने  पैमाने तेरी आँखों से  जो पिये थे मैंने...

05-09
22:01

TU HI THI...

तू कहती थी तेरी ही हूँ मैं  तू कहती थी तेरी रहूंगी बगावत भी कर लूँगी जग से तेरी होने को सब कुछ सहूंगी समंदर की तरहा तू रहना मैं नदिया सी संग संग बहूँगी दर्द तूने दिया मर मिटा मैं लोग कहते हैं तू बेगुनाह थी आखिरी सांस तक तुझको चाहूँ तू क्या जाने तू मेरा खुदा थी बेपनाह इश्क़ करता था तुझसे मेरे जीने की तू ही वज़ह थी

04-29
09:47

TERA NASHA...

मेरे इश्क़ का तू दरिया  सागर मैं चाहतों का चाहें आये तूफ़ाँ कितने तेरा प्यार राहतों सा तू ही ज़ख्म तू ही मरहम तू ही दर्द की दवा है सासों में तेरी खुशबू आँखों में तू बसा है कहती है दुनिया सारी मुझे तेरा ही नशा है मुझे तेरा ही नशा है,

04-28
12:11

TUJHE CHOONE KO DIL KARE

तुम जो धड़कती थी सीने में जिंदगी बनकर.....मेरे ज़िस्म मेरे शरीर में मेरी रूह बनकर.....मेरे दिल के हर हिस्से में दौड़ते रक्त प्रवाह की मानिंद..... कहीं तुम्हें कोई दर्द ना हो  मेरी वज़ह से तुम्हें कोई आघात ना हो...मेरे प्रेम की निरंतरता उसकी एकाग्रता भंग ना हो  नीरसता का एक अंश भी घर ना कर पाए हमारे प्रेम के अहसासों में.... शायद इसीलिए......तुम्हारी वह मोहब्बत जो अक्सर मुझसे  छुअन मांगती थी मैंने तुम्हारे मोह का त्याग कर दिया.....क्योंकि.... वह चंचल मन मेरा बार बार तुमसे कहता था...... ...तुझे छूने को दिल करे........

04-27
36:57

Recommend Channels