जो गहन अंधकार से व्याप्त रहता है । असहनीय कष्ट देने वाले यमदूतो के द्वारा पापी जन लाकर यहां बांध दिए जाते हैं।। उनके दातों में कट-कट आहट होने लगती है वह भूख प्यास बहुत अधिक लगती है इसके अतिरिक्त भी अनेक कष्टों का सामना उन्हें वहां करना पड़ता है।।
इस एपिसोड में जाने भगवान द्वारा मनुष्य को दी जाने वाली नरक के बारे में । रौरव तथा महारौरव नरक क्या है।।