Heart touching Story Last PartEk bahut hi marmik Kahani - Akhiri Bhag
Hina aur Sana ek maarmik hindi kahani hai. Aap sab se anurodh hai ek baar sune avashy.
भानगढ़ – भाग - 3 (Bhangarh Part-3)डरावनी भूतिया कहानीHorror Ghost Story
भानगढ़ – Bhangarhडरावनी भूतिया कहानीHorror Ghost Storyअमन कुर्सी पर बैठते हुए बोला “तुम दोनों बेवजह डर रहे हो | ये किला और इसके बारे में फैली सारी कहानियाँ झूठी लगती हैं | हम पिछली बार जहाँ गये थे उससे तो लाख दर्जे अच्छी और सुंदर जगह है और साथ ही साथ डरावनी और खौफनाक भी नहीं है | एक जमाने में भानगढ़ का किला सुंदरता और नक्काशी के लिए बहुत मशहूर था | भानगढ़, अलवर जिले में है और यह किला चारो तरफ से पहाड़ीयों से घिरा हुआ है | यही इस किले का आकर्षण है | सिरिसका टाइगर रिज़र्व यहाँ से कुछ ही दूरी से शुरू होता है | खैर, अब यहाँ के बारे में फैली बेसिर-पैर की कहानी सुनो.........”, कह अमन दोनों को भानगढ़ की सारी कहानी सुना कर बोला “अब तुम ही बताओ कि एक तांत्रिक के शाप देने से किले में मरने वाले आज भी वहाँ घूम रहे हैं | कौन विश्वास करेगा इन बेफिजूल की बातों पर”, कह कर अमन चुप कर जाता है |कमरे में काफी देर चुप्पी छाई रहती है | काफी देर बाद जतिन बोला “मान लिया कि इस कहानी में कोई दम नहीं है | लेकिन ये बात तो तू भी मानेगा कि राजस्थान तन्त्र विद्या के लिए काफी मशहूर है | यहाँ पर आज भी एक से बढ़ कर एक तांत्रिक हैं” | अमन हँसते हुए बोला “अबे साले, साइंस का स्टूडेंट हो कर भी इन बातों पर विश्वास करता है | ये तंत्र-मन्त्र सब बकवास होता है | ये सब पागल बनाने के हथियार हैं | इन बातों में कोई दम नहीं है” |ईशान जो अभी तक चुप बैठा उन दोनों की बातें सुन रहा था | वह कुर्सी से उठते हुए अमन को देख कर बोला “भाई एक बात बता | तू आत्मा को मानता है कि नहीं | अगर आत्मा हमारे शरीर में होती है तो बिना शरीर के क्यों नहीं हो सकती | बिना शरीर की आत्मा को हम लोग भूत कहते हैं | माना कि भूत हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते लेकिन अगर वह हमारी सोच-समझ शक्ति पर कण्ट्रोल पा ले तो हम वही करेंगे जो वो चाहेगा” |अमन गंभीर भाव से बोला “मैं तेरी बात से सहमत हूँ | लेकिन भाई आजतक न तो मुझे और न ही किसी और को भूत का कोई ठोस सबूत मिला है | सब हवा में तीर मार रहे हैं” | अमन की बात सुन ईशान और जतिन एक सुर में बोले “मतलब तू ये कहना चाह रहा है कि जब तक कोई ठोस सबूत न मिले तब तक इन खंडहरों में जाकर अपनी ऐसी तैसी करवाते रहो | और जिस दिन आमना-सामना हो जाए तब उस आत्मा से अपनी वाट लगवाओ” |
भानगढ़ – भाग - 2 (Bhangarh Part - 2)डरावनी भूतिया कहानीHorror Ghost Story