मार्च 2020, विश्व में फैले कोरोना वायरस (COVID 19) की वजह से भारत में 21 दिन का lockdown लगाया गया है और लोग एहतियातन घरों में रह रहे हैं। और कई-कई माध्यमों से इस कठिन समय को काट रहे हैं। ऐसे में कविताओं की इस श्रृंखला को चलाने का प्रयास करने का मन किया तो आज इसका श्रीगणेश कर दिया है। आज पहला एपिसोड है, जिसमें मैं सुना रहा रहा हूँ कविता हूँ, सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की लिखी कविता जिसका शीर्षक है "खाली समय में। सुने और अपनों को सुनाएं। कठिन समय है, अपना और अपनों का ध्यान रखें। साथ ही आनंदित रहें, खुश रहें। इससे कठिन समय से हम गुजरें हैं, तो ये भी गुजरेगा। अड़े रहें, सुनते रहें।