ले किन तभी न जाने क्या हुआ कि चेतना की एक लहर बिजली की तरह उसके सम्पूर्ण जिस्म में फैल गई। उसे लगा कि जैसे काउण्ट की लाल क्रूर आंखें क्रोध से जल रही हो । अचानक हार्कर होश में आ गया। उसके सम्मोहन का जादू टूट गया। उसने देखा कि गोरी लड़की के पीछे खड़ा काउण्ट उसके बालों को पकड़कर झिंझोड़ रहा है। काउण्ट ने एक झटके से उस युवती को हार्कर की देह से परे खींचकर नीचे फर्श पर गिरा दिया और तीनों युवतियां एक बार सहमकर पीछे हट गईं
हार्कर को समझ नहीं आ रहा था कि काउंट की छवि उसे शीशे में क्यों नहीं दिखाई दे रहा था ? अचानक हार्कर का खून देख कर काउंट ने उस पर हमला लेकिन उस क्रॉस ने हार्कर को बचा लिया । इसके बाद काउंट ने सुनाई जंग की कहानी........
न जाने ये कोचवान बार बार कहां गायब हो जाता था। हार्कर ने बग्घी के बाहर देखा तो उसका खून सूख गया उसकी बग्घी को खतरनाक भेड़ियों ने घेर रखा था और वो बग्घी में अकेला था , वो तो लगभग बेहोश हो गया था । बग्घी आगे बढ़ी और एक सनसनीखेज सफर पर करते हुए वो पहुंच गया महल......और जहां उसकी मुलाकात हुई उसके मेजबान से ........... आपको ये एपिसोड कैसा लगा जरूर बताएं Instagram: nishlifequotes
नीले प्रकाश की रेखा फिर से लहराई और जंगल का दूर का हिस्सा रोशनी से नहा उठा । हार्कार की दिमागी मशीनरी फिर से डगमगाने लगी । कोचवान ने फिर से वही हरकत की वो तेजी से उतर कर दौड़ता हुआ जंगल में घुस गया । हार्कर डर से कांप रहा था । आइए सुनते है पूरी कहानी...... आपको यह एपिसोड कैसा लगा जरूर बताएं Instagram: nishlifequotes
घोड़ा गाड़ी हार्कर के बैठने को प्रतीक्षा म॑ खड़ी थी, इसलिए वह चुपचाप अपनी जगह...पर जाकर बैठ गया। उसके बैठते ही सारे मुसाफिर खिसक-खिसक कर दूर हो गये फिर अपनी अजनबी बोली में बातें करने लगे।हार्कर ने घोड़ा-गाड़ी की खिड़की खोल दी-उस समय तक सामने वाले मैदान में सूरज की रोशनी फैल चुकी थी-लेकिन सूरज अभी पूरी तरह उगा नहीं था-हरियाली को छटा एक छोर से दूसरे छोर तक फैली हुई थी-बड़ा ही मोहक दृश्य था। वह उस दृश्य की रमणीयता में खो गया-उन क्षणों में वह कुछ देर के लिए पिछले दो दिनों की थकान को भूलघोड़ा-गाड़ी आड़ी-तिरछी पगडंडियों पर हिचकोले खाती हुई बढ़ती जा रही“क...कब्रिस्तान...!” उसके कानों से एक फुसफुसाता स्वर टकराया। वह चीःइस शब्द के बाद उसने सबके चेहरों पर डर दिख रहा था।आंखों से झांकते भय के साये दिखने लगे। उसने खिड़की से बाहर देखा।सचमुच बग्धी एक कब्रिस्तान से गुजर रही थी। ऊंची-नीची कब्रें....... आइए सुनते है सफर की कहानी आपको episode कैसा लगा जरूर बताएं Instagram: nishlifequotes
हार्कर के लिए भूत प्रेत सिर्फ अंधविश्वास था । क्युकी इस वैज्ञानिक संसार में ये बातें सिर्फ मजाक ही हो सकती है। उसने भी बिस्टरेज के बारे में यही सब सुना था । थक चुका था वो ये सब बातें सुनते सुनते , आखिरकार वो निकल पड़ा सच्चाई जानने के लिए ।
मैं इस डरवाने महल में एक बेबस पंछी की तरह कैद हो गया था। मैं समझ गया था कि यहां मेरे और ड्रैकुला के अलावा और कोई नहीं है। इस बार ड्रैकुला आया और ऐतिहासिक युद्ध की कहानियां सुनाने लगा ।
काउंट को उस पहाड़ी पर देख कर मैं काफी डर गया। मेरा मन हुआ इस महल में घूमने को और मैं घूमता हुआ पुस्तकालय में पहुंच गया । अकूत किताबो का खजाना था वहां । पर उस दिन मुझे काउंट का एक भयानक रूप देखने को मिला।
सफर की थकान अब मेरे शरीर को तोड़ रही थी , मैंने बिना पल गवाएं अपने कदम डाइनिंग रूम की तरफ बढ़ाए। खाना स्वादिष्ट था पर मैंने यहां किसी और को भी महसूस किया। और कुछ पल बाद मैंने कुछ ऐसा देखा जिससे मेरे होश फाख्ता हो गए
इस घने और रहस्मयी जंगल भरे रास्ते से मैं जल्दी ही निकलना चाहता था। अब ये रास्ता मेरे लिए जंजाल बन गया था और आखिरकार मैं पहुंच ही गया काउंट के महल में और मेरी मुलाकात हुई रहस्मयी काउंट से .....
मैं अपने आगे के सफर पर चल दिया था। अब मैं उन अंधविश्वासी मुसाफिरों को छोड़ कर आगे बढ़ गया , पर अब इस सफर पर जो मैने एहसास किया उसने कुछ हद तक मुझे भी अंधविश्वासी बना दिया था या शायद ये मेरा डर था।
आइए चलते है आगे के सफर पर ......अब मैं जा रहा हूं बिस्तरेज की ओर। सुनिए मेरे सफर की कहानी