DiscoverSabka Maalik Tech
Sabka Maalik Tech
Claim Ownership

Sabka Maalik Tech

Author: Aaj Tak Radio

Subscribed: 21Played: 406
Share

Description

Sabka Maalik Tech is a technology podcast in Hindi--featuring three tech journalists who discuss latest tech news, smartphones, apps, tech policies and more in the most informal way. They also give smartphone reviews and information on latest gadgets. This podcast is a free space where they are not bound by the formalities of video presentation--and are free to fight and pull each other's hair out. The topics are chosen keeping in mind the taste of a common listener, include tech tips and future technologies that can change life. This show will make our listeners 'woke' about the newest technologies as well give them a shade of the personalities of the podcasters.

टेक्नॉलजी में रिव्यू और अनबॉक्सिंग तो बहुत लोग करते हैं, पर कॉमन सवालों पर मज़ेदार बात सुननी हो तो यहां आइए.

ये वीपीएन क्या होता है, कैसे यूज़ करें? कैसे पता करें कि आपकी ज़रूरत के फोन की सही कीमत क्या होनी चाहिए? कितने मेगापिक्सल का कैमरा पर्याप्त होगा?

टेक्नॉलजी से जुड़े ऐसे ही सवालों को अड्रेस करता है हमारा पॉडकास्ट 'सबका मालिक टेक', जिसमें तीन टेक जर्नलिस्ट- मानस तिवारी, आश्री खंडेलवाल और अमन रशीद - तकनीक की दुनिया पर मज़ेदार अंदाज़ में बात करते हैं.

ये पॉडकास्ट उनका फ्री स्पेस है जहां वो वीडियो प्रज़ेंटेशन की शोशेबाज़ी से मुक्त हैं और एक दूसरे के बाल नोचते हुए भी बात कर सकते हैं. (ऑडियो में रिकॉर्ड होता है, आपको दिखेगा नहीं :) )

ये शो सुनिए और टेक्नॉलजी के ज्ञानी बनिए.
191 Episodes
Reverse
Apple MacBook Pro के M4 चिप वाले स्पेक्स के साथ लीक हुआ प्रोडक्ट Russian YouTuber को कैसे मिला? Lava एक बजट डुअल-स्क्रीन फोन लेकर आया है, सुनिए 'सबका मालिक Tech' में Nandini और Aman के साथ.
Google ने सालाना Google For India इवेंट में Gemini AI को लेकर बड़े और नए फीचर्स लॉन्च किए. अब हिंदी में Gemini AI से बात की जा सकेगी. Google ने बताया कि लगभग 40% लोग अपनी भाषा में Gemini AI से बात करने की कोशिश करते है, और इसी वजह से हिंदी चैट बॉक्स को लॉन्च करने जरुरत पड़ी. The Big Tech Story में बात इसी इवेंट और इसमें लॉन्च हुए नए फीचर्स पर. One Plus 13 अभी लॉन्च नहीं है लेकिन इसके फीचर्स अमन तक पहुँच चुके है. नंदिनी इस्तेमाल कर रही है Omtoma Oma-S compact प्रोजेक्टर. In our Devices में बात इन्हीं दो डिवाइस के पर्सनल यूज़र्स एक्सपीरिएंस पर. सुनिए सबका मालिक Tech अमन और नंदिनी के साथ.
iPhone 16 के यूजर फोन खरीदने के कुछ दिन बाद ही बोले - तौबा तौबा सारा मूड खराब कर दिया. असल में नए iPhones के स्क्रीन में एक बड़ी खराबी पकड़ी गई है. क्या है वो और कैसा रहा iPhone 16 सीरीज के फोन्स को इस्तेमाल करने का अनुभव, सुनिए 'सबका मालिक Tech' के इस एपिसोड में.
कल से iPhone 16 के सभी वेरिएंट्स की बिक्री शुरू होगी. दिल्ली और मुंबई के Apple स्टोर्स से इन्हें खरीदा जा सकता है. इसी के साथ iPhone के पिछले वेरिएंट्स पर डिस्काउंट्स मिलना शुरू हो चुका है. लेकिन पैसो की बचत के अलावा और भी कई वजहें है जो करती है शायद iPhone 16 की जगह iPhone 15 लेने में ग्राहक ज्यादा फायदे में होंगे. The Big Tech Story में बात इसी पर. Google Pixel 9 Fold और Samsung Fold 6, ये दो नए फोल्डेबल फोन अमन और सायरस ने इस्तेमाल किए है. तो कैसा है इनका पर्सनल यूज़र एक्सपीरियंस, सुनिए Our Devices में.
अगर आपको भी लगता है कि Access Deny करने के बाद फ़ोन आपकी कोई बातें नहीं सुन रहा तो आप गलत हैं. एक मार्केटिंग कंपनी जो Meta और Amazon के साथ काम करती है उसके दावे ने दुनिया के कान खड़े कर दिए. दावा है कि आपके एक्सेस देने या ना देने से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता. क्या है कहानी Nandini और Cyrus बता रहे हैं आज के सबका मालिक Tech के ताज़ा एपिसोड में.
भारत सरकार पॉपुलर ऐप Telegram को लेकर जांच शुरू करने जा रही है, जिसमें ऐप और उसकी क्रिमिनल्स एक्टिविजिज़ को चेक किया जा सकता है. यह जांच Telegram के फाउंडर और CEO Pavel Durov की गिरफ्तारी के बाद शुरू होने जा रही है. Pavel Durov की गिरफ्तारी फ्रांस में की गई है. भारत में यह जांच गृह मंत्रालय और मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत काम करने वाली एजेंसी Indian Cybercrime Coordination Centre (I4C) शुरू कर सकती है. iPhone 15 सीरीज से पर्दा 12 सितंबर को उठेगा. अमेरिकी टेक कंपनी ने लॉन्च इवेंट डेट का ऐलान कर दिया है. हमेशा की तरह इस बार भी कंपनी ने ये नहीं बताया है कि इस दिन क्या लॉन्च होगा, लेकिन ये साफ है कि 12 सितंबर को ही नई iPhone सीरीज लॉन्च की जाएगी. तो The Big Tech Story में बात इसी पर. सुनिए सबका मालिक Tech, नंदिनी और अमन के साथ.
मोबाइल फोन की दुनिया में फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च की रेस शुरू हो चुकी है. OnePlus, Samsung, Oppo जैसे ब्रांड्स इस साल के फ्लैगशिप फोन लॉन्च कर चुके है और हाल ही में Google ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज़ Pixel 9 को लॉन्च लॉन्च है. फ्लैगशिप लॉन्च की इस बाढ़ में IDC यानी International Data Corporation की एक रिपोर्ट कहती है कि पिछले साल के मुक़ाबले मिड रेंज सेग्मेंट फोन ने देश में सबसे ज्यादा ग्रोथ की है. तो The Big Tech Story में बात इसी पर कि इस सेग्मेंट के सबसे अच्छे स्मार्टफोन्स कौन से है. सुनिए सबका मालिक Tech, नंदिनी और अमन के साथ.
Google ने ग्लोबल मार्केट में अपने नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है. Google के सालाना इवेंट Made By Google में Pixel 9 सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें चार नए स्मार्टफोन्स हैं Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL, और Pixel 9 Pro Fold शामिल है. इसके साथ ही Google Watch 3 और Pixel Buds Pro 2 भी लॉन्च हुई. इवेंट की शुरुआत में Google AI Gemini से जुड़े नए फीचर्स हुई, जिसे Google की सभी डिवाइस के साथ इंटीग्रेट भी किया गया है. तो Google के इस इवेंट, लॉन्च हुई डिवाइस और उनकी कीमतों पर बात सबका मालिक Tech के इस एपिसोड में अमन और सायरस के साथ.
हाल फिलहाल में टेक्नोलॉजी दुनिया में सब कुछ ठीक नहीं दिख रहा है. Intel शेयर कीमतों के बाद 15000 से ज्यादा लोगों की नौकरी का जाना, Elon Musk का Sam Altman पर फिर से कोर्ट में घसीटना, X का अपने एडवर्टाइज़िंग एजेंसीज पर केस करना, ये कुछ ऐसे उदहारण है जिन्होंने पिछले कुछ दिनों टेक्नोलॉजी की दुनिया को हिला रखा है. लेकिन ये सब कुछ क्यों हो रहा है, इसी पर बात The Big Tech Story में. One Plus Open Apex Edition, Samsung Fold Z Fold 6 और Apple Watch के बच्चों को लेकर लॉन्च किए गए फीचर पर बात In Our Devices में. सुनिए सबका मालिक Tech अमन, नंदिनी और सायरस साथ.
Apple ने iOS 18.1 developer Beta version रोल आउट कर दिया है. सितम्बर में iOS 18.1 लॉन्च से पहले इसकी टेस्टिंग के लिए Apple ने इसे लॉन्च किया है. Apple Intelligence, Call Recording जैसे फीचर्स इस अपडेट में के बाद यूज़र्स इस्तेमाल कर पा रहे है. फिलहाल ये अपडेट कुछ ही डिवाइस के लिए अवेलेबल है. The Big Tech Story में बात इसी अपडेट पर. साथ ही बात Nothing Phone 2a Plus और Lenovo Legion Pro 7i, इन दोनों डिवाइस के पर्सनल यूज़र एक्सपीरियंस पर. सुनिए सबका मालिक Tech नंदिनी और सायरस के साथ.
पिछले हफ्ते, टेक्निकल सेक्टर में एक हाल्ट आ गया जब windows10 चलाने वाले लाखों मशीन को ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (बीएसओडी) का सामना करना पड़ा। एयरलाइंस ने उड़ानें रद्द कर दीं, और बैंकों और व्यवसायों ने घंटों तक काम करना बंद कर दिया और हमने तकनीकी इतिहास में सबसे बड़ी रुकावटों में से एक का अनुभव किया। आउटेज के बारे में अधिक जानकारी साझा करते हुए, माइक्रोसॉफ्ट ने खुलासा किया कि साइबर सुरक्षा फर्म क्राउडस्ट्राइक के एक सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण हुए डिस्ट्रक्शन ने लगभग 8.5 मिलियन विंडोज डिवाइसों को प्रभावित किया। हालाँकि, ये डिवाइस विंडोज़ चलाने वाली सभी मशीनों के 1 प्रतिशत से भी कम थे, तो क्या हमें किसी एक कंपनी या डिवाइस पर इतना डिपेंडेंट होना चाहिए सुनिए नंदिनी और सायरस से सबका मालिक Tech के इस एपिसोड में.
Samsung और OnePlus ने एक साथ एक बढ़ कर एक गैजेट्स और स्मार्टफोन्स लॉन्च किए है. सभी लॉन्च फ्लैगशिप कैटेगरी के है. Samsung Galaxy Z Fold 6, Samsung Galaxy Z Flip 6, Samsung Galaxy Buds 3 Series, Samsung Galaxy Watch 7, Samsung Galaxy, Watch Ultra, OnePlus Nord 4, OnePlus Nord Buds 3 Pro, OnePlus Pad 2 और OnePlus Watch 2R. ये सभी वो डिवाइस है जो पिछले हफ्ते लॉन्च हुई है. इसके अलावा बाकी ब्रांड्स ने भी अपनी फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च की है. इन सबमें Samsung अपने AI फीचर्स के दम पर बाजी कैसे मार रहा है. लेकिन कैसे? इसी बात का जवाब सुनिए अमन और सायरस से सबका मालिक Tech के इस एपिसोड में.
ऑनलाइन शॉपिंग की सबसे बड़ी सेल में से एक Amazon Prime Day Sale 16 और 17 जुलाई को होने वाली है. पिछली साल इस सेल में 375 मिलियन से से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स खरीदे गए थे जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इसी के साथ स्कैमर्स भी एक्टिव हो गए है. Check Points की रिसर्च के मुताबिक जून में Amazon से जुड़े 1200 से भी ज्यादा डोमेन को रजिस्टर किया गया है जिसका इस्तेमाल ईमेल और सोशल मीडिया के ज़रिये ग्राहकों के साथ स्कैम करने के लिए किया जाता है. तो वो किस तरीकें से जिनसे स्कैमर्स इन सेल्स के दौरान ग्राहकों को ठगते है और इनसे कैसे बचा जाए, The Big Tech Story में इसी पे बात की है अमन, नंदनी और सीरस ने. साथ ही Redmi 13 5G, OnePlus Nord 4 5G और Xiaomi Air Fryer (6 Litre), इन तीनों डिवाइस का पर्सनल यूज़र एक्सपीरियंस भी है सबका मालिक Tech के इस एपिसोड में.
Jio और Airtel ने अपने तमाम प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है. दोनों ही कंपनियों के नए रिचार्ज प्लान्स की कीमतें 3 जुलाई से लागू होंगी. कंपनियों ने अपने प्लान्स को 27 परसेंट तक महंगा किया है. इस बीच सरकार ने MNP यानी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी को लेकर नियम में बदलाव किए है. Xiaomi गारमेंट स्टीमर और Oppo Reno 12 Pro, इन दोनों डिवाइस का पर्सनल यूज़र एक्सपीरियंस है? सुनिए सबका मालिक Tech के इस इस एपिसोड में इन पर बातचीत नंदिनी और सायरस
Generative AI को लॉन्च हुए सालभर से ऊपर हो चुका है. Gen AI को फीचर्स हमें सरप्राइज करते थे अब वो हमारे लिए नार्मल हो चुके है. Chat GPT से शुरू हुआ कारवां अब Google, Meta के Gen AI App तक पहुंच चुका है. इंडिया में Google और Meta के App लॉन्च हो चुके है. इन दोनों को Google, Meta प्रोडक्ट्स और एक अलग App के द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन इन दोनों Apps में बेहतर कौन है? One Plus Nord C4 Light, Honor Pad 9 और Tissot T Touch Smartwatch, इन तीनों डिवाइस का पर्सनल यूज़र एक्सपीरियंस कैसा है. सुनिए सबका मालिक Tech के में इन्हीं की बातचीत नंदिनी, अमन और सायरस
डिजिटल जमाने में आपने कई स्कैम्स के बारे में सुना होगा ऐसे ही एक फर्जी डिजिटल Arrest Scam के मामले में, नोएडा के एक बिज़नेसमैन को 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ, ये Scam फेक पार्सल या फेक Advertisement Scam के जैसा ही है, जिसमें Scammers खुद को बैंक या पुलिस अधिकारी बताकर कॉल करते हैं और लोगों को लाखों रूपए का चूना लगा देते हैं, आज के इस एपिसोड में सुनिए कैसे इन scam से बचें और scammers को कैसे पहचाने, साथ ही होगा Sony ULT Tower और Xiaomi 14 CIVI का पर्सनल Review और अब्सर्ड न्यूज़, सुनिए 'सबका मालिक Tech' के इस एपिसोड में नंदिनी और सायरस की बातचीत .  प्रड्यूस & साउंड मिक्स: सचिन द्विवेदी
Apple के सालाना इवेंट WWDC यानि Worldwide Developers Conference 2024 का आयोजन Apple हेडक्वार्टर्स में 10 जून को हुआ. इस इवेंट में कंपनी ने AI से लैस कई फीचर्स का सेट पेश किया, जिसमें उन्हें इंट्यूटिव, इंटीग्रेटेड, पर्सनल, प्राइवेट और पावरफुल फीचर्स मिलने का दावा है. कंपनी ने इसे Apple Intelligence नाम दिया है. 'सबका मालिक Tech' के इस एपिसोड में इसी टॉपिक पर बात हुई है. नंदिनी, इमाम और अमन की बातचीत सुनिए. प्रड्यूस & साउंड मिक्स: कपिलदेव सिंह
PLOS मेन्टल हेल्थ जर्नल पर छपे एक रिसर्च ने बच्चों के दिमाग पर इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए है. रिसर्च के अनुसार इंटरनेट एडिक्शन बच्चों के न्यूरल कम्युनिकेशन के प्रभावित कर रहा है, या कहे दिमाग में केमिकल इम्बैलेंस पैदा कर रहा है. इस रिसर्च में और क्या कहा गया है, इसी पर बात हमारी Big Tech Story में. OnePlus 12 Glacial White इंडिया में लॉन्च हो गया है, इसे हमने इस्तेमाल किया. Xiaomi 14 CIVI और Noise Luna Ring हमारे पास है. कैसा है इन डिवाइस का पर्सनल यूज़र एक्सपीरियंस, सुनिए सबका मालिक Tech के इस एपिसोड में, अमन, नंदिनी और सायरस के साथ.
मुकेश अम्बानी के OTT प्लेटफार्म Jio Cinema ने सब्सक्रिप्शन के नए प्लान्स लॉन्च किये है. सिर्फ 299 रुपये सालाना में Jio Cinema 4K स्ट्रीमिंग ऑफर कर रहा है. महीने की बात करें तो 29 रुपये में यूज़र इस सब्सक्रिप्शन प्लान को अवेल कर सकते है. अगर मार्केट के दूसरे OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे की Netflix, Sony Liv की बात करें तो उनकी तुलना में Jio के ये प्लान्स बहुत सस्ते है और यूज़र्स को 4K स्ट्रीमिंग ऑफर कर रहे है. HP Envy AIO 24, Apple iPad Air M2 और Sony ULT Wear, इन डिवाइस के पर्सनल यूज़र एक्सपीरियंस सुनिए सबका मालिक Tech के इस एपिसोड में.
हॉलीवुड एक्ट्रेस Scarlett Johansson ने Chat GPT की आलोचना की है. उन्होंने Open AI पर आरोप लगाया है कि उनकी इजाजत के बिना Chat GPT के AI Chat Bot में उनकी आवाज़ का इस्तेमाल किया गया है. Scarlett ने Open AI को इसके लिए लीगल नोटिस भी भेजा है. Scarlett और Chat GPT की इस लड़ाई ने क्या एक नई बहस को जन्म दे दिया है और क्या आम यूज़र के लिए AI और उससे जुड़े खतरों के संकेत छुपे है? Realme GT 6T और iPad Pro हाल ही में लॉन्च हुए है. तो इन दोनों डिवाइस का पर्सनल यूज़र एक्सपीरियंस कैसा है? सुनिए इन टॉपिक्स पर सायरस और नंदिनी की एक जरुरी बातचीत सबका मालिक Tech के इस नए एपिसोड में.
loading
Comments (9)

sum black

I'm very happy, all extra players are out from Twitter. first rule of business, if companies not making enough money, the employer has all the rights to lay you off. आत्मनिर्भर बनो Bos-D वालों.

Nov 9th
Reply

sum black

दो टके के podcaster तू मत बता की Elon Musk कैसे चलाएगा tweter. तेरे जैसे चमार उसकी बिल्डिंग में झाड़ू लगाते है समझा ।

Nov 2nd
Reply

sum black

जब तुम जैसे "Chu T yo" को ये देश पाल सकता है तो GPS navigation क्या चीज है । आज iPhone 14 assemble हो रहा है भारत में तो कल iphone 15 fully manufacture भी होगा । बस तुम दोनो अपनी मनहूस जबान बंद रखो ।

Sep 28th
Reply

sum black

भाई "मुनजिर अहमद" तुम्हारा नबी 9 साल की आयशा का Rapist है ना । भाई तू सर तो नही कलम करेगा ना । हा हा हा हा शैतान जिंदा बाद ।

Jul 6th
Reply

sum black

i stopped your podcast soon after 10 min, you people a full of negative thoughts and sentiments. इंडिया में ये नही है, india में वो नही है । you guys sitting here to just de-moralise Indian listeners. nothing informative ever come out of your podcasts. will unsubscribe soon.

Jan 28th
Reply

sum black

christmas मनाएगी बहिन की Lodi । लगता है तेरी मां के गोरों के साथ नाजायज रिश्ते थे, तभी तू पैदा हुई ।

Dec 23rd
Reply

sum black

मुंजीर अहमद गद्दार तूने बता दिया ना की तेरा favourite actor Shahrukh Khan ही है । मुसलमान का भाईचारा मुसलमान के लिए ही होता है । ना Amitabh Bachchan na Akshay Kumar na rajni kant. तुम लोग अगर गरम तवे बे बैठ कर भी कसम खाओ, तब भी तुम लोगो का भरोसा नहीं करना चाहिए ।

Oct 12th
Reply

sum black

Bos D K (manas) तेरे नही आए होंगे अच्छे दिन । हमारे तो आ गए । और जायदा मत उछल वरना तेरे podcast के दिन भी चले जाएंगे ।

Oct 11th
Reply

sum black

मादरचोदो कितनी हीन भावना भरी हुई है गोरों ने तुम्हारे अंदर अपने देश को लेके । अगर अपने देश की हर चीज तुम्हे इतनी ही बुरी लगती है तो देश के आजाद होने की खुशी क्यों मनाते हो । गोरों की गुलामी ही करते रहते । बहिनचोद अमरीका आके देखो यहां कितनी कमियां है । फिर भी गोरे अपने देश को great कहते है । making a podcast does not give you enough right to criticise your own country in every right. Bharat achieve much more in last 10 years and the pace is awesome.

Sep 8th
Reply