हम कई बार इसी सोच में रहते है की मुझे सब कुछ पता है मुझे किसी से कुछ सीखने की जरूरत नहीं. इस पॉडकास्ट में आप जानेंगे की कैसे सोच बदलने से क्या बदल सकता है.
आज है विश्व रेडियो दिवस, और इस दिन पर मैं आपसे अपनी रेडियो से जुडी कुछ यादें बाटना चाहता हु. आज रेडियो पर बोहोत सारे चैनल्स चलते हैं लेकिन ९० का समय ऐसा था बस विविध भारती चलता था. और उस वक्त टीवी भी ज्यादा known नहीं था. तो रेडियो के जरिये ही entertainment होता था. बस ऐसी ही कुछ बाते आपके साथ share करने के मैं लेके आया हु ये Podcast उम्मीद है की आपको अच्छा लगे. और हा मुझे आपके सुझाव जरूर बताना ताकि मैं और नए पॉडकास्ट बना सकू. धन्यवाद आप मुझे इंस्टग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर सकते हैं Instagram : - @karambelkarpraful Facebook: - @AshKPraful
हम हमारे मशीनों की गाड़ी की, और हर एक उस चीज की सर्विसिंग करवाते है ताकि वो लंबे समय तक अच्छा काम करते रहे, लेकिन क्या हम अपने लाइफ के बारे में ऐसा करते है. जैसा चल रहा है वैसा उसे चलने देते है कभी ध्यान नहीं देते की उसका भी खयाल रखना जरूरी है.
हम बोहोत बार ये सोच के काम को आगे धकेल देते है कि व्यस्त है, वक्त नहीं है, और कई ऐसे कारण जिससे हम काम को टाल देते है, मैंने आज एक बात सीखी की "अब नहीं तो कब" आज का पॉडकास्ट इसी विषय पर आधारित हैं