Discover
The Storyteller
20 Episodes
Reverse
यूं तो वीरेंद्र आज राज का मुंह काला करके उसे पूरे कॉलेज में घुमाने वाला था, लेकिन जैसे ही वह उसके मुंह पर काला रंग लगाने वाला था वहां वीरेंद्र को मारने के लिए गुंडे आ गए और उसे बहुत मारा। क्या वो गुंडे राज को बचाने आए थे या उनकी वीरेंद्र से कोई दुश्मनी थी?
आज राज के कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी है और आज ही वह दिन है जिस दिन के लिए वीरेंद्र ने राज को धमकी दी थी इसका मुंह काला करके पूरे कॉलेज में घुमाने की। राज Mr.Fresher बन गया और वीरेंद्र का गुस्सा उसके लिए और ज्यादा बढ़ गया।
आज थी राज के कॉलेज में उनकी फ्रेशर्स पार्टी और पार्टी में रैंडमली बनने वाले थे पार्टनर्स। क्या लगता है आपको? आखिर कौन बनेगी राज की पार्टनर? वृंदा, नविषा या कोई और?
ʜᴏᴛᴇʟ ᴍᴇɪɴ ᴊʜᴀɢᴅᴀ ᴋᴀʀɴᴇ ᴋᴇ ʙᴀᴀᴅ ᴠᴇᴇʀᴇɴᴅʀᴀ ᴄʜᴀʟᴀ ɢᴀʏᴀ. ᴀɢʟᴇ ᴅɪɴ ᴄᴏʟʟᴇɢᴇ ᴍᴇɪɴ ᴠʀɪɴᴅᴀ ʀᴀᴊ ᴋᴇ ʟɪʏᴇ ʜᴀʟᴡᴀ ʟᴇᴋᴀʀ ᴀᴀʏɪ ᴀᴜʀ ᴜꜱᴇ ᴋʜɪʟᴀɴᴇ ʟᴀɢɪ. ʏᴇ ᴅᴇᴋʜ ᴋᴀʀ ᴠᴇᴇʀᴇɴᴅʀᴀ ᴋᴏ ʀᴀᴊ ꜱᴇ ᴊᴀʟᴀɴ ʜᴏɴᴇ ʟᴀɢɪ ᴀᴜʀ ᴠᴀʜ ʀᴀᴊ ꜱᴇ ᴊʜᴀɢᴅᴀ ᴋᴀʀɴᴇ ʟᴀɢᴀ. ᴠʀɪɴᴅᴀ ʀᴀᴊ ᴋᴏ ᴄᴀɴᴛᴇᴇɴ ʟᴇ ɢᴀʏɪ. ᴄᴀɴᴛᴇᴇɴ ᴍᴇɪɴ ɴᴀᴠɪꜱʜᴀ ᴋᴇ ᴀᴀ ᴊᴀᴀɴᴇ ꜱᴇ ɴᴀᴠɪꜱʜᴀ ᴋᴏ ᴛʜᴏᴅɪ ᴊᴀʟᴀɴ ʜᴏɴᴇ ʟᴀɢɪ ᴀᴜʀ ᴠᴏ ᴠᴀʜᴀɴ ꜱᴇ ᴜᴛʜ ᴋʀ ᴄʟᴀꜱꜱ ᴍᴇɪɴ ᴄʜᴀʟɪ ɢᴀʏɪ.
वीरेन्द्र अपने दोस्तों के साथ उसी होटल में खाना खाने जाता है, जहां राज काम करता था। वहां वह राज का मजाक बनाता है और नशे में दो आदमियों से झगड़ा करके वहां से चला जाता है।
राज जब कॉलेज आया तो पहले दिन ही कॉलेज के सबसे बिगड़े लड़के वीरेंद्र से उसका टकराव हो गया था। वीरेंद्र ने राज को 14 दिन का समय दिया कॉलेज छोड़ने का। राज जब शाम को होटल पहुंचा, तो वीरेंद्र और उसके दोस्त उसी होटल में आ गए। अब वो वहां राज को देख कर क्या रिएक्ट करते हैं? देखिए।
राज का कॉलेज में पहला दिन और पहले दिन ही कॉलेज के बिगड़े हुए लड़कों ने राज को परेशान किया और इसी बीच राज ने एक लड़की को बचाने के लिए कॉलेज के एक बिगड़े लड़के को हाथ से रोक कर पीछे कर दिया और पहले दिन ही नई दुश्मनी मोल ली।
राज जिस बस्ती के लोगों को अपना परिवार मानता था, वो सरकार के उनकी बस्ती तोड़ देने की वजह से शहर छोड़ कर जा चुके थे और अब राज इस शहर में अकेला था। इस अकेले शहर में ऊपर वाले के चमत्कार से राज को एक बूढ़ी औरत मिली, जिसे वह दादी मानने लगा।
राज को होटल का मैनेजर मजबूरी में सिर्फ एक दिन के लिए काम दे देता है मगर काम के प्रति उसका समर्पण देख कर, वह उसे परमानेंट नाइट शिफ्ट पर रख लेता है।
डॉक्टर के अनुसार जो लड़का कुछ ही वक्त तक ज़िंदा रहने वाला था और जिसे उसके पिता ने कचरे के ढेर में फेंक दिया था, उसी लड़के को उस सफाई कर्मी ने पाल पोस कर बड़ा किया और अच्छे स्कूल में एडमिशन कराया। वह लड़का उस सफाई कर्मी को ही अपना पिता मानता था। उसके पिता के दुनिया छोड़ जाने के बाद उसने अपनी 12th की पढ़ाई पूरी की और अब उसका एडमिशन कॉलेज में होने वाला है।
इस chapter में बताया गया है कि कैसे एक पिता जन्म होते ही अपने बच्चे को कचरे के ढेर में फेंक देता है, वो भी केवल इस वजह से कि डॉक्टर ने कह दिया था कि वह बच्चा ज्यादा दिन नहीं जी सकता। ऊपर वाले के आशीर्वाद से वह बच्चा दो दिन तक उस कचरे के ढेर में पड़े रहने के बावजूद भी एक सफाई कर्मी को मिल जाता है और वह सफाई कर्मी ही उसे पाल पोस कर बड़ा करता है।
राज, एक गरीब लड़का जिसे जन्म के समय से एक अजीब सी बीमारी थी। उसके हाथ में कोई लकीर नहीं थी और जन्म के समय डॉक्टर ने कह दिया था कि ये ज्यादा वक्त तक नहीं बचेगा। उसके पिता ने पैदा होते ही उसे एक कचरे के ढेर में फेंक दिया और उसकी मां को सिर्फ इतना बताया कि बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ था। एक गरीब सफाई वाले ने उसे कचरे के ढेर से निकल कर उसे बचा कर अपने घर में पनाह दी और पाल पोस कर बड़ा किया। जो राज कुछ वक्त ही ज़िंदा रहेगा ऐसा डॉक्टर द्वारा कहा गया था, वही राज 18 साल का हो चुका है और गरीबी की मार झेल रहा है। जिसने उसकी जान बचाई वो भी इस दुनिया से जा चुके हैं और अब राज की ज़िंदगी में सिर्फ उसका एक दोस्त वीर है। क्या होगा जब राज को एक जादुई पैन मिलेगा? एक ऐसा पैन जिस से वह अपने हाथों की लकीरों को बना कर एक जीवंत सच बना देगा। क्या होगा राज की कहानी में? जानने के लिए जुड़े रहिए “फकीर की लकीर” से
Hello everyone, Divyanshu Sharma (@isaywhatyoufeels) here with 2nd episode of fictional #lovestory. ये तो आपने देख ही लिया था first episode में कि हीरो को हीरोइन ने पहली मुलाकात में ही भैया बोल दिया था और उनके यानि मेरे अरमानों पर पानी फेर दिया था। तो अब क्या होगा, क्या ये स्टोरी की ending थी या अभी chemistry शुरू होनी थी? जानने के लिए सुनिए ISHQ WALA LOVE ❤️
Hello everyone, Divyanshu Sharma (@isaywhatyoufeels) here with a cute fictional #lovestory. It is just the beginning of the story, abhi to bas mulakat hui hai aur pehli mulakat mein hi itna kuch ho gya to aage aage kya kya hone wala hai. To sunte rahiye aur apna pyar hume dete rahiyega.........
किसी रूह से प्यार करते हो तो उसके जिस्म को पाना ज़रूरी तो नहीं।
बताओ अपने प्यार को कि तुम शाम ढलने पर छत पर आ जाया करो, चांद को देखने के बहाने एक झलक तुम्हारी भी देख जाया करेंगे हम।
कई बार हम किसी को इस कदर चाहते हैं कि वो हमें ignore करने लगते हैं। उनसे ये ही कहना है कि एक बार हमारी जगह रह कर देखो, खुद से इतनी नफरत हो जाएगी कि खुद को आयिने में देख भी नहीं सकोगे।
आजकल की इस डिजिटल दुनिया में क्या कभी वो 90स वाला प्यार feel किया है, जिसमें छुप छुप के मिलना, एक दूसरे को चिट्ठियां लिखना और बहुत कुछ सच्चा सा होता था?
This is dedicated to that one person with whom we wants to live forever. जानता हूं कि बिना कुछ बने कोई भी family अपने घर का चांद हमे सौंप देगा, पर मैं जल्द ही कुछ बन कर आऊंगा, तब तक तुम मेरा इंतज़ार करना। #love
कोई इंसान जिसे तुम सबसे ज्यादा प्यार करते हो, अगर वो तुमसे दूर जा रहा है तो अपने आप को improve करो, किसी को मौका ही मत दो खुद से दूर करने का।

















