DiscoverZindagi ke Rang......Bitti ke Sang (small stories to change the mindset & Transform Your Life
Zindagi ke Rang......Bitti ke Sang (small stories to change the mindset & Transform Your Life
Claim Ownership

Zindagi ke Rang......Bitti ke Sang (small stories to change the mindset & Transform Your Life

Author: Bitti Sodhi

Subscribed: 0Played: 6
Share

Description

ऐ जिंदगी तेरा क्या कहना, लाखों तेरे रंग हैं
मोर जैसे झूमती या पर्वत जैसी तू चुप है
मां जैसी शीतल है या पिता के जैसी धूप है
खुशियों सी रंगीली और दर्द सी बदरंग है
उचित अनुचित से परे, आनन्द तेरा रंग है
आंसू है, मुस्कान है, उम्मीद है, भगवान है
केसरिया है, सफेद है और हरा भी तेरा अंग है
तू धर्म है, इमान है, हर शख्स का तू रंग है
पवित्र सी किसी उपवन में ईश्वरीय सारंग है
कहीं है श्वेत और कहीं श्याम तेरा रंग है
जंग की बिसात क्या? आप ही तू जंग है
कभी वैभवशाली, कभी विध्वंसकारी सब तेरा ही रंग है
हो हवा का रूख जिधर भी तेरा अपना ही तरंग है!!
20 Episodes
Reverse
spot kas ke madhyam se main aapke sath kuchh Sundar chhoti chhoti kahaniyan share karungi jisse ki aap bahut seekh sakte hain aur kahani ka anand bhi utha sakte hain
जो प्रवचन देता है वह है सच्चा साधु या जो उसे आचरण में लाता है कहानी ke aadhaar par समझिए और विचार कीजिए
Rehras sahib

Rehras sahib

2021-11-0211:49

Rehras sahib
ਲਾਬਿੰਗ

ਲਾਬਿੰਗ

2021-07-0702:00

ਲਾਬਿੰਗ
A short story
हम यह मानसिकता अपना लेते हैं की हम जीवन में कुछ नहीं कर सकते। हमारे पास बहुत से गुण है परंतु हम अपनी नकारात्मक मानसिकता के शिकार होकर अपने हालातों को बदतर बना लेते हैं अगर हम अपने नज़रिए को बदलें, तो अपने अंदर जो गुण मौजूद हैं उनसे जीवन को बेहतर बना सकते हैं ।।
मेरा काम है आपको stories सुनाना और कहानियों के माध्यम से कोई एक संदेश देना मैं उसे जीवन में उतारना आपका काम है और उसके लिए आपको conscious efforts करने होंगे
अक्सर माँ बाप की टोका टाँकी से बच्चे परेशान हो जाते हैं par jeevan में ये बातें कब काम आ जाएँ , ये वो अपने experience से ही समझ पाते हैं।।
हम जिस भी कार्य को करे, पूरे मन से एकाग्रचित्त होकर करे ।बार बार इधर उधर भटकाने से बेहतर यही है कि एक जगह टिक कर मेहनत की जाए तभी सफलता प्राप्त की जा सकती है ।।
जीवन में क़ामयाब होना है तो हर पल सीखते रहिए । नए परिवर्तन को अपनाते हुए आगे बढ़ते रहिए ।नहीं तो जीवन की दौड़ में पिछड़ जाएंगे ।दौड़ में जीतता वही है, जो लगातार दौड़ता है,जिसने दौड़ना छोड़ दिया, उसकी हार निश्चित है ।।
हमारी ज़िंदगी में कई बार ऐसा होता है हम कोई काम शुरू करते हैं, तो हम उस काम के लिए ही बहुत उत्साहित होते हैं पर लोगों की बेवजह बातों से वह उत्साह कम होने लगता है । हम अपना काम बीच में ही छोड़ देते हैं बाद में जब अहसास होता है कि हम सफलता के इतने नज़दीक थे , तो पछतावे के अलावा कुछ नहीं बचता ।।
हम चाहे कुछ भी कर ले, निंदक को हम संतुष्ट नहीं कर सकते। अतः ऐसे लोगों की परवाह किए बिना अपने काम में आगे बढ़ते रहिए ।।
यदि आप अच्छे लोगों के साथ रहते हैं तो आपको कुछ अच्छा सीखने को मिलता है और बुरी सोच वाले लोगों के साथ रहते है तो निश्चित थी आपकी सोच और आपकी आदतें वैसे ही बन जाती है ।।
जब हम किसी व्यक्ति या चीज़ से जुड़े होते हैं तो उसके छिन जाने यह दूर हो जाने का हमें दुख होता है । लेकिन यदि हम किसी चीज़ को ख़ुद से अलग करके देखते हैं तो दुख हमें छूता तक नहीं है ।इसलिए दु खी होना या न होना पड़ता हमारी सोच और मानसिकता पर निर्भर करता है।।
कई बार हम अपनी वर्तमान उपलब्धियों के लिए स्वयं को श्रेय देने की कोशिश करते हैं ।लेकिन ये ही भूल जाते हैं कि ये हमारे साथ जुड़े एक व्यक्ति के कारण है। हमारे आस पास कोई है जो हमें नुक़सान से बचा रहा है । उस व्यक्ति की वजह से हमें वर्तमान में सम्मान और ख़ुशी मिल रही है।।
Don’t be difficult with with people they spent a lifetime learning the skills. #bittisodhi
We all need to adjust with people and situations, but we need to be sure when we need to adjust and when we need to move on. and take appropriate actions while we have the strength. #bittisodhi
Listen to the podcast and try to understand what is the Biggest fear fear of fear or fear of death.
इंसान 4 पैसे कमाने के लिए मेहनत करता है ।बेटा कुछ काम करोगे तो 4 पैसे घर आएंगे । आज 4 पैसे होते तो कोई ऐसे ना बोलता । क्या है ये 4 पैसे का गणित ।
In our life many times when we face small obstacles that looks too big to face, instead of dealing with them, we keep suffering. when we choose to fight, we can see that in no time, that big trouble start resembling a small problem and we can remove it from our life and move forward. #ashortstory #bittisodhi #zindagikerang
Comments