Discover
Jansatta - Surkhiya - सुर्ख़ियाँ (Headlines)
Jansatta - Surkhiya - सुर्ख़ियाँ (Headlines)
Author: Express Audio
Subscribed: 1Played: 7Subscribe
Share
© Copyright Express Audio
Description
सबको चाहिए खबरें सुपरफास्ट। देश-विदेश और राजनीति, entertainment जगत, खेल और Business की दुनिया में क्या हो रहा है, यह सभी जानना चाहते हैं। अगर आप खबर पढ़ना या देखना नहीं चाहते हैं तो जनसत्ता सुर्खियां है आपके लिए। यहां सुनिए दिनभर की हर बड़ी खबर मिनटों में।
3664 Episodes
Reverse
अक्सर लोग अपने घर में घी बनाते हैं। पर इसके बाद जो उस बर्तन का हाल होता है उस देखकर कई बार घबराहट होती है। दरअसल, घी बनने के प्रोसेस में मक्खन जैसे-जैसे पकता है और घी निकलता है कड़ाही के निचले हिस्से में इसके कण जमा होने लगते हैं। ये जले हुए कण एक साथ इक्ट्छा होने लगते हैं और कड़ाही से या फिर उस बर्तन से चिपक जाते हैं
बहुत से लोगों की स्किन ऑयली होती है। वो दिनभर अपनी स्किन को साफ कर करके परेशान रहते हैं। उसके बाद भी त्वचा फिर से ऑयली हो जाती है। ऑयली स्किन की सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि ऐसी स्किन पर गंदगी बहुत ज्यादा चिपकती है और इसके स्किन पोर्स को ब्लॉक कर देती है। इससे एक्ने की समस्या बढ़ती है और दूसरी दिक्कतें भी बढ़ने लगती हैं। ऐसी स्थिति में आप इस ऑयल कंट्रोल फेस्क माक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि बेहद कारगर तरीके से काम करता है। आइए, जानते हैं ऑयली स्किन के लिए इस फेस मास्क को कैसे बनाएं?सामग्री
अक्सर लोग अपने घर में घी बनाते हैं। पर इसके बाद जो उस बर्तन का हाल होता है उस देखकर कई बार घबराहट होती है। दरअसल, घी बनने के प्रोसेस में मक्खन जैसे-जैसे पकता है और घी निकलता है कड़ाही के निचले हिस्से में इसके कण जमा होने लगते हैं। ये जले हुए कण एक साथ इक्ट्छा होने लगते हैं और कड़ाही से या फिर उस बर्तन से चिपक जाते हैं।
बरसात के मौसम की सबसे बड़ी दिक्कत ये कीड़े भी हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं लाइट वाले बरसाती कीड़ों की जो इस मौसम में लाइट ऑन करते ही घर में आ जाते हैं। दरअसल, ये कीड़े खाने में, पानी में और घर में रखी हर चीज पर बैठ सकते हैं और फिर लाइट ऑफ करने के बाद इसने पंख आपको झुंड में नजर आएंगे
अगर आपको एक खूबसूरत स्किन चाहिए या फिर आपको अपने शरीर को एनर्जी से भरना है तो ये उपाय आपके काम आ सकता है। दरअसल, सुबह जिस भी रूटीन को आप फॉलो करेंगे उसका आपके शरीर पर पूरे दिन असर रहेगा। जैसे कि अगर आप सुबह खाली पेट अनार जूस पीते हैं तो इससे आपका शरीर पूरी तरह से डिटॉक्स हो जाएगा
बहुत से लोगों की स्किन ऑयली होती है। वो दिनभर अपनी स्किन को साफ कर करके परेशान रहते हैं। उसके बाद भी त्वचा फिर से ऑयली हो जाती है। ऑयली स्किन की सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि ऐसी स्किन पर गंदगी बहुत ज्यादा चिपकती है और इसके स्किन पोर्स को ब्लॉक कर देती है। इससे एक्ने की समस्या बढ़ती है और दूसरी दिक्कतें भी बढ़ने लगती हैं। ऐसी स्थिति में आप इस ऑयल कंट्रोल फेस्क माक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि बेहद कारगर तरीके से काम करता है। आइए, जानते हैं ऑयली स्किन के लिए इस फेस मास्क को कैसे बनाएं?सामग्री
बहुत से लोगों की स्किन ऑयली होती है। वो दिनभर अपनी स्किन को साफ कर करके परेशान रहते हैं। उसके बाद भी त्वचा फिर से ऑयली हो जाती है। ऑयली स्किन की सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि ऐसी स्किन पर गंदगी बहुत ज्यादा चिपकती है और इसके स्किन पोर्स को ब्लॉक कर देती है। इससे एक्ने की समस्या बढ़ती है और दूसरी दिक्कतें भी बढ़ने लगती हैं। ऐसी स्थिति में आप इस ऑयल कंट्रोल फेस्क माक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि बेहद कारगर तरीके से काम करता है
अगर आपको एक खूबसूरत स्किन चाहिए या फिर आपको अपने शरीर को एनर्जी से भरना है तो ये उपाय आपके काम आ सकता है। दरअसल, सुबह जिस भी रूटीन को आप फॉलो करेंगे उसका आपके शरीर पर पूरे दिन असर रहेगा। जैसे कि अगर आप सुबह खाली पेट अनार जूस पीते हैं तो इससे आपका शरीर पूरी तरह से डिटॉक्स हो जाएगा
बहुत से लोगों की स्किन ऑयली होती है। वो दिनभर अपनी स्किन को साफ कर करके परेशान रहते हैं। उसके बाद भी त्वचा फिर से ऑयली हो जाती है। ऑयली स्किन की सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि ऐसी स्किन पर गंदगी बहुत ज्यादा चिपकती है और इसके स्किन पोर्स को ब्लॉक कर देती है
बॉडी को हेल्दी रखने के लिए गुड फैट का सेवन करना जरूरी है। गुड फैट दिल और दिमाग के लिए जरूरी है, हालांकि इसकी भी सीमित मात्रा में जरूरत होती है। वसा का अधिक सेवन बॉडी में फैट को बढ़ाता है और वजन तेजी से इनक्रीस होता है। नट्स ऐसे फूड हैं जिनका सेवन करने से बॉडी में गुड फैट की मात्रा बढ़ने लगती है
बॉडी को चलाने के लिए दो तरह के ईंधन की जरूरत होती है एक लिक्विड फॉर्म में तो दूसरा सॉलिड फॉर्म में। लिक्विड और सॉलिड दोनों तरह की डाइट का सेवन बॉडी को हेल्दी और हाइड्रेट रखता है। पानी हमारी जिंदगी के लिए बेहद जरूरी है जिसके बिना एक दिन भी गुजारा करना नामुमकिन है। पानी बॉडी को हाइड्रेट रखता है, स्किन को हेल्दी रखता है, किडनी को उसके काम करने में मदद करता है और बॉडी से टॉक्सिन निकालने में भी मदद करता है। पानी का सेवन बॉडी को सेहतमंद रखता है।आप जानते हैं कि पानी आपका वजन कंट्रोल करने में भी अहम किरदार निभाता है। जी हां, बढ़ते वजन से परेशान लोग अगर रोजाना बिस्तर से उठने के बाद रात तक कुछ खास समय या खास टाइम टेबल के मुताबिक पानी का सेवन करें तो आसानी से वजन को कंट्रोल कर सकते हैं।पानी का सेवन सेहत के लिए उपयोगी है साथ ही वजन को कंट्रोल करने में भी उपयोगी है। पानी को ‘सही ढंग से’ सही टाइम पर सेवन किया जाए तो आप आसानी से अपने वजन को कंट्रोल कर सकते हैं। डायटीशियन सिमरन वोहरा ने सोशल मीडिया पर बताया है कि खाने के तय समय की तरह पानी के सेवन का भी समय तय होना जरूरी है। पानी का सही समय पर सेवन करने से आप आसानी से वेट लॉस कर सकते हैं। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि वेट लॉस करने के लिए पानी का सेवन किस समय करना चाहिए।इस Timetable पर करें पानी का सेवन
बरसात का मौसम आंखों की परेशानी को बढ़ा देता है। इस मौसम में आंखों से जुड़ी परेशानियों जैसे कंजंक्टिवाइटिस और आंखों से जुड़े कई तरह के इंफेक्शन का खतरा ज्यादा रहता है। इस मौसम में उन लोगों के लिए परेशानी बढ़ जाती है जो आंखों पर कॉन्टैक्ट लैंस का इस्तेमाल करते हैं। बरसात में ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है और आंखों में एलर्जी का खतरा बढ़ने लगता है। आंखों में एलर्जी होने से आंखों में जलन,संक्रमण और आंखों में चुभन महसूस होती है
जिसका पेट सफा रहता है उससे हर रोग दूर रहता हैं। पेट हमारी बॉडी का इंजन है अगर ये इंजन दुरुस्त हैं तो हमारी बॉडी की गाड़ी बेहतर ढंग से काम करती है। पाचन का बिगड़ना एक ऐसी परेशानी है जिसके लिए खराब डाइट और बिगड़ता लाइफस्टाइल जिम्मेदार है। डाइट में मसालेदार,ऑयली फूड् का अधिक सेवन करने से कब्ज, गैस, एसिडिटी और अपच की परेशानी हो सकती है।
बॉडी को चलाने के लिए दो तरह के ईंधन की जरूरत होती है एक लिक्विड फॉर्म में तो दूसरा सॉलिड फॉर्म में। लिक्विड और सॉलिड दोनों तरह की डाइट का सेवन बॉडी को हेल्दी और हाइड्रेट रखता है। पानी हमारी जिंदगी के लिए बेहद जरूरी है जिसके बिना एक दिन भी गुजारा करना नामुमकिन है। पानी बॉडी को हाइड्रेट रखता है,
जिसका पेट सफा रहता है उससे हर रोग दूर रहता हैं। पेट हमारी बॉडी का इंजन है अगर ये इंजन दुरुस्त हैं तो हमारी बॉडी की गाड़ी बेहतर ढंग से काम करती है। पाचन का बिगड़ना एक ऐसी परेशानी है जिसके लिए खराब डाइट और बिगड़ता लाइफस्टाइल जिम्मेदार है।
बरसात का मौसम आंखों की परेशानी को बढ़ा देता है। इस मौसम में आंखों से जुड़ी परेशानियों जैसे कंजंक्टिवाइटिस और आंखों से जुड़े कई तरह के इंफेक्शन का खतरा ज्यादा रहता है। इस मौसम में उन लोगों के लिए परेशानी बढ़ जाती है जो आंखों पर कॉन्टैक्ट लैंस का इस्तेमाल करते हैं।
बॉडी को हेल्दी रखने के लिए गुड फैट का सेवन करना जरूरी है। गुड फैट दिल और दिमाग के लिए जरूरी है, हालांकि इसकी भी सीमित मात्रा में जरूरत होती है। वसा का अधिक सेवन बॉडी में फैट को बढ़ाता है और वजन तेजी से इनक्रीस होता है। नट्स ऐसे फूड हैं जिनका सेवन करने से बॉडी में गुड फैट की मात्रा बढ़ने लगती है
बॉडी को चलाने के लिए दो तरह के ईंधन की जरूरत होती है एक लिक्विड फॉर्म में तो दूसरा सॉलिड फॉर्म में। लिक्विड और सॉलिड दोनों तरह की डाइट का सेवन बॉडी को हेल्दी और हाइड्रेट रखता है। पानी हमारी जिंदगी के लिए बेहद जरूरी है जिसके बिना एक दिन भी गुजारा करना नामुमकिन है।
बॉडी को हेल्दी रखने के लिए गुड फैट का सेवन करना जरूरी है। गुड फैट दिल और दिमाग के लिए जरूरी है, हालांकि इसकी भी सीमित मात्रा में जरूरत होती है। वसा का अधिक सेवन बॉडी में फैट को बढ़ाता है और वजन तेजी से इनक्रीस होता है।
दिल का धड़कना हमारे जिंदा रहने का सबूत है। हमारा दिल एक दिन में लगभग 100,000 बार धड़कता है और एक मिनट में लगभग 60 से 100 बार धड़कता है। दिल की ये रफ्तार नॉर्मल है। लेकिन कई बार दिल अपनी रफ्तार से कुछ ज्यादा ही तेज दौड़ने लगता है। दिल के धड़कने की रफ्तार अगर स्थिर नहीं रहे तो ये असामान्य घटना है जो चिंता का विषय है




