अलीगढ़ में दामाद संग फ़रार हुई महिला की बेटी के वायरल इंटरव्यू का सच: फैक्ट चेक
Update: 2025-04-22
Description
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की एक घटना पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है, जिसमें एक सास अपने दामाद के साथ फ़रार हो गई. अब इसी घटना के संदर्भ में एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें एक लड़की कहती हुई दिखती है कि जब उसका मंगेतर उसके घर आता था, तो उसकी मां खुद तो लिपस्टिक, क्रीम वगैरह लगाकर तैयार हो जाती थी. लेकिन, उसे मेकअप नहीं करने देती थी. इसी लड़की के इंटरव्यू के और भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिन्हें हजारों लोग अलीगढ़ की घटना से जोड़कर शेयर कर चुके हैं. मगर इनकी सच्चाई क्या है, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.
Comments
In Channel























