एनिमल और कबीर सिंह से सीखे या सबक लें?: Ep 24
Update: 2023-12-22
Description
बैठकी के इस एपिसोड में आप सुनेंगे ब्रेकथ्रू एनजीओ की सीनियर डायरेक्टर, हेड ऑफ़ प्रोग्राम नैना चौधरी को. वीमेन एम्पावरमेंट को लेकर किए गए ब्रेकथ्रू इंडिया एनजीओ के काम को नैना बैठकी के इस एपिसोड में विस्तार से बता रही हैं. जानिए इन्हे महिलाओं के प्रति हिंसा को रोकने और महिलाओं के प्रति व्यवहार में जागरूकता के लिए करने वालों कामों में किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. एपिसोड में नैना ने रणबीर कपूर की हालिया फिल्म एनिमल और शहीद कपूर की कबीर सिंह मूवी से जनता को मिलने वाले गलत संदेश पर भी बात की.
Comments
In Channel