
जब Lata Mangeshkar ने ठुकरा दिया Meena Kumari के घर आने का न्यौता
Update: 2022-02-06
Share
Description
लता मंगेशकर ने आगे कहा, 'मीना कुमारी को अपने बालों पर गर्व था. मेरे बाल देखकर वो बोलीं, 'कितने लंबे बाल हैं आपके'. तब मैंने भी कहा कि इन्हें मैंने कभी नहीं काटा'. आपको बता दें कि फिल्म 'पाकीजा' में लता मंगेशकर ने मीना के लिए गाए हैं. फिल्म के गानों की रिहर्सल के दौरान मीना कुमारी लता मंगेशकर के घर भी जाती थीं.
Comments
In Channel