जो मिले, जिससे मिले, जितना मिले, रख लो।
Update: 2020-05-08
Description
यह कहानी है मेरी जिंदगी की जब मैं अपनी कविताएं कुछ मेरे परम मित्रों के साथ शेयर करता हूं, उनमें से एक दोस्त दागी निकलता है, तो उस दागी मित्र से मेरा कुछ कहना है, तो उसी कहानी के माध्यम से मैं समझाना चाहूंगा। कि जो मिले जिससे मिले जितना मिले रख लो चाहे वह प्यार हो या फिर कुछ और।
Comments
In Channel