दोपहर 3 बजे का न्यूज़ पॉडकास्ट - 5 मिनट
Update: 2025-11-14
Description
बिहार चुनाव में NDA भारी बढ़त के साथ 243 में से करीब 202 सीटों पर आगे, जबकि महागठबंधन 34 पर सिमटता दिख रहा है. JDU की सीटों में बड़ा उछाल है और पार्टी 75 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जिससे नीतीश कुमार का दोबारा सत्ता में लौटना लगभग तय माना जा रहा है. तेजस्वी यादव राघोपुर से पीछे चल रहे हैं, सम्राट चौधरी तारापुर में बड़ी बढ़त पर हैं, और कई सीटों पर AIMIM भी मजबूती से आगे है. कई राज्यों के उपचुनावों में भी मिश्रित नतीजे रहे, जहां नागरोटा में BJP, अंता में कांग्रेस और डम्पा में MNF ने जीत दर्ज की.कांग्रेस और बीजेपी दोनों की तरफ से बयानबाज़ी तेज है, जिसमें हार-जीत के लिए एक-दूसरे को ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है.सिर्फ 5 मिनट में सुनिए बिहार चुनाव से जुड़ी बड़ी ख़बरें.
Comments
In Channel







