पहलगाम हमले के बाद कश्मीरी नेताओं को पुलिस उठा ले गई? वायरल दावे का सच: फैक्ट चेक
Update: 2025-04-28
Description
दो लोगों को जबरन पकड़कर ले जाती पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. कुछ लोग इसे पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना की कार्रवाई बताते हुए शेयर कर रहे हैं. ये वीडियो किसी बाज़ार का लग रहा है. सड़क के दोनों तरफ दुकानें दिख रही हैं. कुछ पुलिसकर्मी दो लोगों को खींचकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. ये दोनों लोग पुलिस का काफी विरोध भी करते हैं लेकिन पुलिस वाले उन्हें गाड़ी में बैठाकर ले जाते हैं. वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, "ये स्थानीय कश्मीरी मुस्लिम नेता है. इसने पहलगाम आतंकी हमले में आतंकियों का साथ दिया अब सेना इसे उठाकर ले जा रही है. अच्छे से ऐसे हर मुस्लिम का इलाज किया जाएगा." क्या है इस वीडियो की सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.
Comments
In Channel