ये हैं 25 हजार बजट के सबसे बढ़िया फोन!: सबका मालिक Tech | Ep 182
Update: 2024-08-21
Description
मोबाइल फोन की दुनिया में फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च की रेस शुरू हो चुकी है. OnePlus, Samsung, Oppo जैसे ब्रांड्स इस साल के फ्लैगशिप फोन लॉन्च कर चुके है और हाल ही में Google ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज़ Pixel 9 को लॉन्च लॉन्च है. फ्लैगशिप लॉन्च की इस बाढ़ में IDC यानी International Data Corporation की एक रिपोर्ट कहती है कि पिछले साल के मुक़ाबले मिड रेंज सेग्मेंट फोन ने देश में सबसे ज्यादा ग्रोथ की है. तो The Big Tech Story में बात इसी पर कि इस सेग्मेंट के सबसे अच्छे स्मार्टफोन्स कौन से है. सुनिए सबका मालिक Tech, नंदिनी और अमन के साथ.
Comments
In Channel