शाम 4 बजे का न्यूज़ पॉडकास्ट- 5 मिनट
Update: 2025-12-18
Description
लोकसभा में ‘VB-G Ram G’ बिल पास हुआ, जो 20 साल पुराने मनरेगा एक्ट की जगह लेगा, विपक्ष और AAP ने इसे गरीबों पर हमला और गांधी विचारों का अपमान करार दिया, लोकसभा में शांति विधेयक पारित हुआ, जबकि राज्यसभा में इस पर चर्चा हुई, शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि देशभर के 5,149 सरकारी स्कूलों में कोई छात्र नहीं है, OTT प्लेटफॉर्म्स में प्रतिबंधित कंटेंट के लिए 43 प्लेटफॉर्म्स ब्लॉक किए गए, बिहार में डॉग शेल्टर बनाने का फैसला, नीतीश हिजाब विवाद पर जावेद अख्तर की कड़ी प्रतिक्रिया और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नीदरलैंड्स से रक्षा सहयोग पर समझौते पर हस्ताक्षर किए. सिर्फ 5 मिनट में सुनिए शाम 4 बजे तक की बड़ी ख़बरें.
Comments
In Channel







