शिव पुराण – पार्वती जन्म | श्रीरुद्र संहिता - तृतीय खंड | अध्याय 6
Description
“शिव पुराण – छठा अध्याय: पार्वती जन्म” में वर्णन है कि किस प्रकार देवी जगदंबा ने हिमालय और मैना के घर जन्म लेकर माता पार्वती का दिव्य अवतार धारण किया।
भगवती ने पहले हिमालय के हृदय में प्रवेश किया और फिर मैना के गर्भ से जन्म लिया। उनके जन्म के समय पूरा ब्रह्मांड प्रकाशमय हो गया — मंद-मंद हवा चलने लगी, पुष्पवृष्टि होने लगी और सभी देवता हिमालय के घर दर्शन हेतु आए।
देवी ने अपने दिव्य स्वरूप में माता मैना को दर्शन दिए और कहा — “मैं पृथ्वी पर भगवान शिव को पुनः अपना पति बनाऊंगी और जगत का उद्धार करूंगी।”
यह अध्याय माँ पार्वती के जन्म, उनके दिव्य रूप, तथा उनके भविष्य के उद्देश्य की कथा का विस्तार से वर्णन करता है — जिसमें भक्ति, मातृत्व और सृष्टि के संतुलन का अद्भुत संगम है।
SEO कीवर्ड्स
शिव पुराण पार्वती जन्म कथा, देवी पार्वती का जन्म कैसे हुआ, हिमालय की पुत्री पार्वती, माता मैना और पार्वती कथा, शिव पुराण छठा अध्याय, देवी जगदंबा अवतार कथा, पार्वती अवतार की कहानी, शिव पार्वती की कथा, हिमवान की पुत्री पार्वती जन्म, पार्वती माता का जन्म दिवस, पार्वती जन्म पर्व, पार्वती जन्म का महत्व, पार्वती और शिव विवाह कथा, माँ पार्वती अवतार रहस्य, माता पार्वती की उत्पत्ति, शिव पुराण की कहानियाँ, हिंदू धर्म की पौराणिक कथाएँ, पार्वती जन्म के समय के चमत्कार, माता जगदंबा के अवतार, देवी शक्ति की कथा
शिव पुराण, पार्वती जन्म, देवी पार्वती, हिमालय की पुत्री, माता मैना, भगवान शिव, शिव-पार्वती कथा, देवी जगदंबा, हिन्दू ग्रंथ, पार्वती अवतार, शक्ति की कथा, देवी कथा, पार्वती जन्म पर्व, हिन्दू पौराणिक कथा, धर्मग्रंथ, शिव महिमा, पार्वती लीला
#शिवपुराण #पार्वतीजन्म #देवीपार्वती #माताजगदंबा #हिमालयकीपुत्री #मैनादेवी #भगवानशिव #शिवपार्वती #हिंदूधर्म #पौराणिककथाएं #शक्तिकथा #देवीमहिमा #शिवपुराणकथा #देवीजन्म #पार्वतीअवतार #शिवमहिमा #धार्मिकज्ञान #हिंदूमिथक #शक्तिपूजा #पार्वतीमाता























