सिंहासन बत्तीसी
Update: 2020-12-29
Description
प्रिय श्रोताओं , बहुत पुराने जमाने के राजा विक्रमादित्य के सिंहासन में 32 पुतलियां थी ।जो कि एक से बढ़कर एक थी और तरह-तरह की कहानियां भी लोगों को सुनाने में वह माहिर थी ।कालांतर में जब विक्रमादित्य का राज्य खत्म हुआ और वह सिंहासन खुदाई के बाद राजा भोज को मिला तब उन पुतलियों ने राजा भोज के समक्ष राजा विक्रमादित्य की बहादुरी के 32 किस्से बयान किए। उन किस्सों को मैंने एक लड़ी में बांधकर आपके मनोरंजन हेतु पेश किया है । आप इन पौराणिक कहानियों को सुने और इन कहानियों के विषय में अपने विचार अवश्य भेजें ।सभी कहानियां एक से बढ़कर एक है और हर दृष्टि से परिपूर्ण है आपके विचारों का हमेशा स्वागत रहेगा।
Comments
In Channel