त्योहारों का देश भारत: लोहरी, मकर संक्रांति, पोंगल
Update: 2022-01-13
Description
भारत में प्रत्येक त्योहार का एक धार्मिक अर्थ और उससे जुड़ी परंपरा है। त्योहरों का समय नयी पीढ़ी को देश की सांस्कृतिक जड़ों के विषय में समझाने का और उन्हें इससे जोड़ने का एक अच्छा अवसर है। हर साल 13 और 14 जनवरी को भारत में त्योहारों की कतार लग जाती है। इन दिनों भारत के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग त्योहार जैसे लोहरी, मकर संक्रांति और पोंगल नामक पर्व मनाए जाते हैं।
Comments