लखनऊ का चिड़ियाघर बना भारत का सबसे पहला ब्लाइंड फ्रेंडली ज़ू
Update: 2022-06-29
Description
रोहित कुमार मीत जब लखनऊ चिड़ियाघर गए तो उन्होंने देखा कि वहां पर नेत्रहीन लोगो के लिए कोई सुविधा नहीं है. इसी की चलते उन्होंने चिड़ियाघर पर मौजूद पशु-पक्षियों के विषय में ब्रेल लिपि में बोर्ड लगवाने का काम शुरू किया ताकि नेत्रहीन लोग भी जान सके कि कैसे कैसे जानवर वहां रहते हैं. यह कदम इतना सफल हुआ कि चिड़ियाघर में एक ब्रेल कॉरिडोर भी स्थापित हो चूका है. रोहित के अनुसार ये एशिया का पहला ऐसा कॉरिडोर है जो इस चिड़ियाघर में स्थापित किया गया है. अब तो सेंट्रल ज़ू अथॉरिटी ने इसे अपने विज़न डॉक्यूमेंट में भी स्थान दिया है.
Comments