EP 11- मुझसे पहली-सी मुहब्बत मिरे महबूब न मांग
Update: 2020-05-19
Description
मुझसे पहली-सी मुहब्बत मिरे महबूब न मांग- फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ साहब की पैदाईश 13 फरबरी 1911 को मग़रबी पंजाब (पाकिस्तान) के सियालकोट में सुल्तान मुहम्मद ख़ान के घर हुई जो बचपन में ही इस डर से घर से काबुल भाग गए थे क्योंकि वो गाँव में रहकर वो एक चरवाहे की ज़िन्दगी नहीं गुज़ारना चाहते थे ।एक ऐसा हासिल-ऐ-कलाम शख़्स जिस की ज़िन्दगी का सफ़र एक लंबी सियाह रात के बाद दूसरी भयानक बे-पयाँ काली रात में जा ठहरा। एक ऐसी ज़िंदा-दिल, लर्ज़ा-अंगेज़ आवाज़ जो हर कसो नाकस (हर एक) के कानों में आज़ान की तरह गूंजती तो रही लेकिन नमाज़ को हासिल न हुई। एक ऐसा ज़हन, जिसकी फ़िक्र और दूरअंदेशी का हर दौर काईल रहा, जिसकी ऐलानिया दबंगई न ज़िंदाँ में दफ़्न हुई न बाहर ख़ास-ओ-आम के दरम्यान।
Comments
In Channel




















