Is Masturbation Harmful | हस्तमौथुन सही या गलत, समझिए Science
Update: 2023-10-03
Description
दुनियाभर में मास्टरबेशन पर हुए सबसे बड़े सर्वे के की रिपोर्ट ये दावा करती है कि US, UK और जर्मनी के तकरीबन 92% पुरुष मास्टरबेट करते हैं…फीमेल्स में ये आंकड़ा घटकर 78% के आसपास है। हालांकि इंडिया में ऐसी कोई रिसर्च नहीं हुई है लेकिन इस बात का अंदाजा लगाया जाना बहुत मुश्किल नहीं है कि युवा इसे करते भी हैं और इससे जुड़ें कई तरह के सवालों के कारण परेशान भी हैं तो चलिए आज बात करते हैं कि साइंस मास्टरबेशन को लेकर क्या कहता है… क्या ये सही है या गलत?
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
Comments
In Channel



