MS Dhoni kese sochte hai ? धोनी इतने शांत कैसे रहते है ? Feat .Laxman
Update: 2020-03-16
Description
नमस्कार । यह Wellkind का पहला एपिसोड है और हमने यहां पर बात की है भारत के एक महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के बारे में । इस एपिसोड में हमने उनके जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बातों को बताया है जिनको जानकर आप भी अपने आप को उनके जैसा शांत और संयमित कर सकते है और अपने जीवन मे सफलता प्राप्त कर सकते है । अगर आपको यह एपिसोड पसंद आता है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों कर साथ शेयर करें । हम भविष्य में भी आपके लिए ऐसे ही सफल लोगो के जीवन से जुड़ी कुक्ज रोचक बातें लेके आते रहेंगे इसलिए हमारे साथ जुड़ने के लिए हमें फॉलो जरूर करे ।
Comments
In Channel