Poachers के परिवारों को नई जिंदगी दे रही Divya Khandal की कहानी: Sher Khan, S2E4
Update: 2025-09-05
Description
जंगल ज़िंदाबाद. शेर खान के एक और खास एपिसोड में आपको ले चलेंगे ranthambore और मिलवाएंगे मुंबई से आई और ranthambore में बसी Divya Khandal से. दिव्या खंडाल poaching से जुड़े परिवारों को नई जिंदगी देने का काम करती हैं. उनकी संस्था ‘Dhonk’ इन परिवारों को रोजगार का नया जरिया देने के साथ साथ, इनके बच्चों के लिए अच्छी पढ़ाई पर भी जोर देती है. देखिए पूरा एपिसोड शेरखान उर्फ़ खां चा उर्फ़ आसिफ खान, दिव्या खंडाल और कुमार केशव के साथ.
Comments
In Channel