Raja Raghuvanshi Case में Crime Scene Cherrapunji से Arvind Ojha ने क्या बताया?: Crime Branch
Update: 2025-06-17
Description
मेघालय के दिल दहला देने वाले राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब चारों आरोपी सलाखों के पीछे हैं. हनीमून के नाम पर शिलॉंग लाकर कारोबारी राजा रघुवंशी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. और इसी क्राइम सीन वेइसाडोंग फॉल्स से क्राइम जर्नलिस्ट अरविंद ओझा ने रिकॉर्ड किया है ‘क्राइम ब्रांच’ का ये एपिसोड. इस एपिसोड में उन्होंने न सिर्फ सोनम के किलर प्लान को डिकोड किया है, बल्कि बुर्के वाली साजिश का भी पर्दाफाश किया है.
प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : रोहन भारती
प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : रोहन भारती
Comments
In Channel