बिहार चुनाव स्पेशल: रात 8 बजे का न्यूज़ पॉडकास्ट- 5 मिनट
Update: 2025-11-13
Description
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए तैयारी पूरी, 14 नवंबर सुबह 8 बजे से सभी 243 सीटों की गिनती शुरू होगी. इस बार महिलाओं की भागीदारी रिकॉर्ड 71.78% रही. एग्जिट पोल विशेषज्ञ ने NDA की जीत की 90% संभावना जताई, RJD ने इन सर्वे पर भरोसा न करने की बात कही. RJD नेता सुनील सिंह पर FIR दर्ज, संजय सिंह ने बड़े पैमाने पर वोट चोरी का आरोप लगाया, मतगणना के दिन लखीसराय में विजय जुलूस पर रोक, ज्योति सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज, मतगणना के दिन सभी स्कूलों की छुट्टी और पटना में पोस्टर वार तेज. सिर्फ 5 मिनट में सुनिए बिहार चुनाव से जुड़ी बड़ी ख़बरें.
Comments
In Channel






