DiscoverSutradhar Mini Tales (हिन्दी)
Sutradhar Mini Tales (हिन्दी)
Claim Ownership

Sutradhar Mini Tales (हिन्दी)

Author: Sutradhar

Subscribed: 0Played: 1
Share

Description

नमस्कार दोस्तों, सूत्रधर मिनी टेल्स पॉडकास्ट में आप सब का स्वागत है । मैं हूँ आपका मेज़बान निष्कर्ष बाजपई और हम आपके लिए लेकर आये हैं, सूत्रधार की तरफ से मिनी टेल्स पॉडकास्ट। एक ऐसा पॉडकास्ट जहा पर आप प्रतिदिन सुनेंगे हमारे शास्त्रों से अच्छी तरह से शोध की गई लघु कथाएं और छोटी छोटी पौराणिक कहानियां |
जिनको शायद आपने पहले कभी ना सुना हो।

दोस्तों अपनी पसंद की और भी पौराणिक कहानियों और कथाओं को सुनने के लिए ...आप हमारे सूत्रधार ऐप को प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.sutradhar
144 Episodes
Reverse
धन और समृद्धि के देवता कुबेर को अपनी समृद्धि पर बड़ा घमण्ड हो गया। वो अपना वैभव सभी देवताओं को दिखाने के लिए उनको अपने महल में आमंत्रित कर बड़े ही धूमधाम से उनका सत्कार करते। उन्होंने महादेव और पार्वती माता को भी कई बार आमंत्रित किया पर वो कभी कुबेर के महल नहीं पधारे। अंततः कुबेर स्वयं कैलाश जाकर महादेव को रत्न और आभूषण समर्पित करने लगे। महादेव को इन सब सांसारिक वस्तुओं का क्या मोह, परन्तु उन्होंने कुबेर के घमण्ड को जान लिया और उनको सीख सिखाने की सोची।  अगली बार जब कुबेर ने महादेव को आमंत्रित किया तो महादेव ने कहा, “मैं और उमा तो नहीं आयेंगे परन्तु हमारा पुत्र गणेश अवश्य तुम्हारे समारोह में उपस्थित होगा।“ कुबेर ने गणपति को अपने महल में सत्कार के साथ बिठाया और भोजन प्रस्तुत किया। गणपति ने सारा भोजन खाकर और भोजन माँगा। कुबेर ने और भोजन परोसा, गणपति वह भी खा गए पर उन्ही क्षुधा शान्त नहीं हुई। विनायक की भूख शान्त करने के प्रयास में कुबेर का सारा कोश खाली हो गया पर गणपति की भूख अभी भी नहीं मिटी।  कुबेर ने भागकर महादेव और माता पार्वती की शरण ली और गणपति की भूख शान्त करने के लिए प्रार्थना की। कुबेर को सीख मिल चुकी थी, ऐसा सोचकर माता पार्वती ने प्रेम से बनाया हुआ एक मोदक गणपति को दिया, जिसे खाकर तुरंत ही उनकी भूख मिट गयी।  कुबेर को अपनी भूल पता चल गयी और उन्होंने अपने सांसारिक वैभव पर घमण्ड करना छोड़ दिया।  Teaching Kubera a Lesson Once the God of wealth Kubera became very proud of his prosperity. He started throwing lavish parties to host all the Gods, to showcase his wealth. He invited Mahadeva many times, but Mahadev he refused. Kubera started visiting Mahadeva at Kailash and started offering Him jewels and ornaments. Mahadeva was not impressed by such offerings, but he sensed Kubera’s arrogance and decided to teach him a lesson. Next time when Kubera invited Mahadeva for his party, Mahadeva declined the invitation as usual, however he suggested his son Ganesh would visit instead.  Kubera welcomed Ganapati in his lavish abode and offered him food. Ganapati ate whatever Kubera offered, but was still not satisfied, so he asked for more food. Kubera served more food, which was also consumed by Ganapati. Vinayak kept eating whatever Kubera offered and still demanded for more. In the end Kubera ran out of food to serve, but Ganapati was still hungry.  To protect himself from Ganapati’s wrath, Kubera went running to Mahadeva and requested for his help. Knowing that he had learned his lesson, Mahadev suggested that Kuberhe prays to Mata Parvati. Kubera pleaded to Mata Parvati forto help. Mata Parvati went to Kubera’s palace and offered a Modak to Ganapati. Ganapati ate the Modak offered by his mother and was instantly full. Kubera learned a lesson in humility and never again bragged about his possessions.    Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
अनलासुर अनलासुर यमराज के शरीर से उत्पन्न एक भयानक असुर था जो अपने नेत्रों से भयानक अग्नि की वर्षा कर अपने सामने आने वाली किसी भी वस्तु को भस्म कर सकता था। जब अनलासुर अपनी अग्नि से संसार में विनाश फैलाने लगा तो देवगुरु बृहस्पति के परामर्श पर सभी देवताओं ने गणेशजी की आराधना की।  देवताओं की सहायता करने और इस संसार को विनाश से बचाने के लिए गणपति ने एक छोटे बालक के रूप में प्रकट होकर अनलासुर को ललकारा। अनलासुर ने बालक को भस्म करने का भरसक प्रयास किया पर असफल रहा। अंततः क्रोधित होकर वह बाल गणेश की ओर दौड़ा। जैसे ही वह गणपति के पास आया उन्होंने अपना आकार बढ़ा लिया और अनलासुर को निगल लिया।  अनलासुर को निगलने के कारण गणपति के पेट में भयंकर दाह मचने लगी और सभी देवताओं ने उस अग्नि को शान्त करने के अनेक प्रयास किए। इन्द्र ने ठंडे चन्द्र को गणपति के मस्तक पर विराजमान होकर उनको ठंडक प्रदान करने को कहा। ब्रह्मदेव ने अपनी मानस पुत्रियों सिद्धि और ऋद्धि को पंख द्वारा गणपति को ठंडक देने के लिए समर्पित किया। शिवजी ने एक हजार फन वाले नाग को उनके पेट के चारों ओर लपेटकर उनके अंदर की अग्नि को शान्त करने का प्रयास किया और विष्णु जी ने ठंडे कमल के फूलों से उनका अभिषेक किया। वरुणदेव के शीतल जल की वर्षा की।  इन सभी प्रयासों के असफल हो जाने पर अट्ठासी हजार ऋषियों ने कश्यप ऋषि के नेतृत्व में दूब के इक्कीस तृण उनको समर्पित किए। उस ठंडी घास से गणपति के पेट का दाह शान्त हुआ और तभी से दूब या दूर्वा गणपति को अत्यधिक प्रिय है।  Analasura Analasura was a demon who was born out of Yama and was made of fire. He could burn anything just by looking at themit. When Analasura started destroying the world with his extreme fire emitting eyes, all the Gods became worried and upon Guru Brihaspati’s advice prayed to Ganapati.  Ganapati appeared in the form of a small boy and challenged Analasura. Analasura got angry at the baby Ganesha and tried to burn him too, but because of his small size he could not hit him with his fire. Finally, when the demon charged at Ganesha, he grew in size and swallowed the demon. The demon started causing massive heat inside Ganapati’s stomach. All the Gods tried their best to calm the heat. Indra requested a cool moon to adorn Ganapati, Brahmadev offered his mind born daughters Riddhi and Siddhi to fan around him, Shivaji offered a thousand headed snake to wrap around his stomach, Vishnuji offered lotus flowers and Varuna dev showered him with cold water.  When all these efforts could not calm the heat inside Ganapati, 88000 Rishis led by Kashyap rishi offered Ganapati 21 blades of Bermuda grass each, this eventually calmed the heat making Durva or Doob Ganapati’s favourite.    Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
अपने दोनों पुत्रों हिरण्याक्ष और हिरण्यकश्यप के मरने के बाद देवी दिति शोकाकुल हो गयीं और इन्द्र से बदला लेने के लिए उन्होंने अपने पति कश्यप ऋषि को प्रसन्न कर ऐसे पुत्र की कामना की जो इन्द्र का वध कर सके।  दिति का अभिप्राय जानकर इन्द्र वेश बदलकर उनके साथ रहकर उनकी सेवा करने लगे।  एक दिन मौका देखकर इन्द्र देवी दिति के गर्भ में प्रवेश कर गए और उनके गर्भ को अपने वज्र से सात टुकड़ों में काट दिया। इन्द्र के प्रहार से वो रोने लगे तो “मा रुद्, मा रुद्” बोलते हुए इन्द्र ने उन सात टुकड़ों को और सात-सात टुकड़ों में काट दिया। भगवान की कृपा से देवी दिति का गर्भ नष्ट नहीं हुआ अपितु उनको उनचास पुत्र पैदा हुए।  देवी दिति ने जब अपने उनचास पुत्र देखे और उनको इन्द्र के साथ पाया तो इन्द्र से सब सच बताने को कहा। इन्द्र ने सब सच बता दिया और कहा की भगवान विष्णु की कृपा से मेरे प्रयासों के बाद भी आपका गर्भ नष्ट नहीं हुआ। ये सब अब देवता हैं और मेरे साथ स्वर्ग में विराजेंगे।  देवी दिति ने इन्द्र से शत्रुता भूलकर उनको और अपने पुत्रों को आशीर्वाद देकर स्वर्गलोक भेज दिया।  Birth of Maruds After both her sons Hiranyaksha and Hiranyakashipu were killed, devi Diti was overtaken by grief. In order to avenge the death of her sons, she tried to please her husband Kashyap rishi, in order to get a son who would kill Indra. Indra disguised himself and started living with devi Diti and served her.  One day Indra shrunk in size and entered Diti’s womb. He cut the baby growing inside her into 7 pieces. It didn’t kill the baby, in fact there were now 7 babies who started crying. So Indra kept saying, “Ma Rud.. Ma Rud.” and cut them into 7 pieces each. Because of Narayana’s blessings Diti gave birth to 49 babies.  When she saw 49 babies and Indra with them she enquired Indra about this. Indra told her everything honestly and said, these 49 Maruds are gods, and are his brothers, and Gods and would live with him in heaven.  Devi Diti forgave Indra and blessed him and her 49 sons.    Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
कश्यप ऋषि की पत्नी देवी अदिति को विवस्वान, अर्यमा, पूषा, त्वष्टा, सविता, भग, धाता, विधाता, वरुण, मित्र, इन्द्र और त्रिविक्रम पुत्र हुए। ये बारह आदित्य कहलाये। इनमें से त्वष्टा का विवाह दैत्यों की छोटी बहन रचना से हुआ, जिनसे उनको दो पुत्र हुए – सन्निवेश और विश्वरूप।  जब देवगुरु बृहस्पति ने इन्द्र से अपमानित होकर देवताओं का परित्याग कर दिया था, तब देवताओं ने विश्वरूप को ही अपना पुरोहित नियुक्त किया था।  दैत्यों के भांजे होने के कारण, विश्वरूप देवताओं के लिए किए गए यज्ञों का आधा ताप दैत्यों को दे देते थे, इससे क्रोधित होकर इन्द्र ने उनका वध कर दिया।  इन्द्र से अपने पुत्र के वध का बदला लेने के लिए त्वष्टा ने यज्ञ से वृत्र को जन्म दिया जो इन्द्र के स्वर्ग का सिंहासन छोड़ने का कारण बना।  Vishwarupa Kashyap rishi’s wife devi Aditi had twelve sons, Vivaswana, Aryama, Pusha, Twashta, Savita, Bhag, Dhata, Vidhata, Varuna, Mitra, Indra and Trivikrama. विवस्वान, अर्यमा, पूषा, त्वष्टा, सविता, भग, धाता, विधाता, वरुण, मित्र, इन्द्र और त्रिविक्रमTogether they are called the twelve Adityas. Twashta was married to rachana, the younger sister of the Daityas, Rachana and they had two sons - Sannivesha and Vishwarupa. सन्निवेश और विश्वरूप When Devguru Brihaspati abandoned the Gods because of an insult by Indra, the Gods decided to appoint Vishwarupa as their preceptor.  Because of histheir relationship with the Daityas, Vishwarupa would allocate half of the punya he earned from the yagyas conducted for the Devtas to the daityas. This angered Indra, the King of Gods, and who in a fit of rage he beheaded Vishwarupa. To avenge his son’s death Twashta created Vritra from a fire sacrifice and ordered him to kill Indra Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
प्राचीन काल में कान्यकुब्ज नगर में अजामिल नामक एक ब्राह्मण रहता था। अजामिल सब सदाचार भूलकर जुआ और लूटमार करके अपना घर चलाता था।  इस प्रकार दुराचार करते हुए उसका सारा जीवन बीत गया। अजामिल को दस पुत्र हुए, जिनमें सबसे छोटे पुत्र का नाम था “नारायण”। अजामिल को वह बहुत प्रिय था और अजामिल अपना समय उसके साथ खेलने-खिलाने में बिताने लगा।  जब अजामिल का अन्त समय आया तो यम दूत उसे लेने आए। यमदूतों को देखकर अजामिल डर गया और उसने देखा उसका पुत्र नारायण थोड़ी दूर पर खेल रहा था। उसको देखकर अजामिल जोर-जोर से नारायण-नारायण बुलाने लगा।  भगवान विष्णु के पार्षदों ने जब अजामिल के मुँह से अपने स्वामी की पुकार सुनी तो वहाँ पहुँच गए और यमदूतों से उसे छोड़ने के लिए कहा। यमदूत अजामिल को छोड़कर चले गए।  भगवान के पार्षदों और यमदूतों के संवाद को सुनकर अजामिल का चित्त परिवर्तित हो गया और उसे व्यसन त्यागकर हरिद्वार जाकर भगवदभजन में अपना मन लगाया और अन्त में भगवान के पार्षदों के साथ वैकुंठलोक को प्राप्त हुआ।  In the ancient times in the city of Kanyakubja, lived a brahmin named Ajamila. Ajamila had no qualities of a Brahmin, and he instead he spent his time in doing wrong by others. He would rob people or con them to earn a livelihood.  He spent all his life like this. He had ten sons. He loved the youngest one among them the most and named him “Narayana”. He would spend his old age playing with Narayana and would not eat before feeding young Narayana.  When Ajamila’s time came, agents of Yama appeared before him to take him to Mrityuloka. Ajamila got scared and started calling out to his son, Narayana… Narayana.  When agents of Bhagwaan Vishnu heard the sound of Narayana, they rushed there and stopped the Yamadutas from taking him away. Ajamila heard the conversation between the agents of Narayana and Yamadutas. This conversation made him realise his wrong ways. He became a changed man. He left all his vices and started spending time in praying to Bhagwaan. In the end, because of these good deeds, he found a place in Vaikunthaloka.    Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
दक्ष प्रजापति का पुनर्जन्म महाराज पृथु के बाद उनके पुत्र विजिताश्व राजा हुए, उनके पुत्र हविर्धान के पुत्र थे बर्हिषद। बर्हिषद का विवाह समुद्र की कन्या शतद्रुति से हुआ, जिनसे उनको दस पुत्र प्राप्त हुए। इन दस पुत्रों को प्रचेता कहते हैं। इन प्रचेताओं ने कई वर्षों तक महादेव और नारायण की तपस्या की। नारायण की आज्ञा से इन्होंने कण्डु ऋषि और अप्सरा प्रमलोचा की पुत्री मारिषा, जिसका पालन पोषण वृक्षों और चन्द्र ने किया था, से विवाह किया। मारिषा के गर्भ से ब्रह्मा जी के पुत्र दक्ष प्रजापति ने महादेव की अवज्ञा के कारण अपना पूर्व शरीर त्यागकर पुनर्जन्म लिया। अपने कार्य में कुशल होने के कारण इनका भी नाम दक्ष पड़ा और चाक्षुष मन्वन्तर में इन्होंने पुनः नई प्रजा उत्पन्न की। Rebirth of Daksha Prajapati After Maharaj Prithu, his son Vijitashwa विजिताश्व became the king. His son was Havirdhan हविर्धान and grandson Bahirshad. बर्हिषद Bahirshad was married to the daughter of the ocean Shatdruti शतद्रुति. They had ten sons, who were collectively called Prachetas प्रचेता. The Prachetas worshipped Mahadev and Bhagwaan Vishnu for many years. With Narayana’s blessings they married Kandu Rishi and Apsara Pramalocha’s daughter Marisha मारिषा, who was raised by trees and Chandra. Marisha gave birth to Daksh. Brahmadev’s son Daksh Prajapati had to get rid of his old body because of being disrespectful towards Mahadev and was reborn as Marisha’s son.  He also became Prajapati in Chakshusha Manvantara चाक्षुष मन्वन्तर Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
हनुमान जी और महादेव पद्म पुराण के अनुसार श्रीराम के अश्वमेध यज्ञ के समय, देवपुर के राजा और महादेव के परम भक्त राजा वीरमणि ने यज्ञ के अश्व को रोक लिया। इस कारण शत्रुघ्न और भरत के पुत्र पुष्कल के नेतृत्व में श्रीराम की सेना का वीरमणि की सेना से युद्ध छिड़ गया। जब वीरमणि युद्ध में हारने लगे तो उन्होंने महादेव से सहायता मांगी।  अपने भक्त की सहायता के लिए महादेव भी वीरभद्र और नंदी के साथ युद्ध में आ गए। भीषण युद्ध में शत्रुघ्न और पुष्कल मूर्छित हो गए तब हनुमानजी ने श्रीराम का नाम लेकर महादेव का सामना किया।  दोनों के बीच कई दिनों तक युद्ध चला और अन्त में शिवजी ने हनुमान जी पर अपने पशुपत अस्त्र से प्रहार किया। ब्रह्मदेव के वरदान के कारण हनुमान जी पर पशुपत अस्त्र को कोई असर नहीं हुआ।  अंततः श्रीराम स्वयं युद्धभूमि पधारे और इस युद्ध को रोक दिया। भगवान शंकर ने वीरमणि से श्रीराम के चरणों में स्वयं को समर्पित करने को कहा और उनको आशीर्वाद देकर युद्ध में आहत सभी लोगों को पुनर्जीवित कर दिया।  Mahadev Vs Hanuman ji   According to the Padma Purana, during Shriram’s Ashwamedh yagya, the sacrificial horse was stopped by Mahadev’s ardent devotee King Veermani of Devpur. This resulted into a massive battle between Shriram’s army lead by Shatrughna and Bharat’s son Pushkal along with Bajarangbali. When Veermani’s army started losing he requested for Mahadev’s help.   Mahadev heard the cries of his devotee and came to his rescue along with Veerbhadra and Nandi. Massive battle ensued, which resulted in Pushkal and Shatrughna getting unconscious. At this point Hanuman ji remembered the name of Shriram and faced Mahadev.    The duel went on for many days, in the end Shivaji fired his Pashupat missile, which was absorbed by Hanuman ji due to Brahmadev’s boon to him.    Eventually Shriram came to the battlefield to stop this battle. Shivaji asked Veermani to surrender to Shriram and revived everyone.  Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
जब मेघनाद से युद्ध के समय लक्ष्मण भी मूर्छित हो गए तब सुषेण वैद्य ने उनके उपचार के लिए संजीवनी बूटी लाने का सुझाव दिया। द्रोण पर्वत से संजीवनी बूटी लाने का कार्य हनुमान जी को दिया गया, क्योंकि उनकी असीमित गति के कारण एक वही इस कार्य को समय पर करने में समर्थ थे।  जब हनुमान जी द्रोणगिरि पर पहुँचे तो आसुरी माया के कारण संजीवनी बूटी को पहचान नहीं सके और इसलिए पूरा द्रोण पर्वत ही अपने साथ लेकर उड़ चले।  रास्ते में जब भरत जी ने अयोध्या के ऊपर से हनुमान जी को द्रोण पर्वत ले जाते हुए देखा तो उनको कोई दैत्य समझकर भगवान राम का नाम लेकर बाण चला दिया। श्रीराम के नाम का आदर करते हुए बजरंगबली ले उस बाण को नहीं रोका और आहत होकर नीचे गिर गए।  तब हनुमानजी ने भारत जी को लंका में हो रहे युद्ध से लेकर लक्ष्मण की मूर्छा तक की सारी बात बताई।  भरत जी को अपने किए पर पश्चाताप हुआ और उन्होंने अपने तीर पर सवार होकर हनुमान जी को शीघ्र लंका पहुँचाने का सुझाव दिया।  Hanuman ji Vs Bharat ji When Lakshman ji was lying unconscious on the battlefield after a duel with Meghnad, Sushena Vaidya was called to treat him. The healer of the monkey clan needed Sanjivani herb from Dronagiri mountain to revive Lakshman ji. Because of his speed, Hanuman ji was given the task tohe retrieve the lifesaving herb.  When Hanuman ji reached the mountain, he could not identify the herb, so without losing much time, he decided to carry the entire mountain with him. When Hanuman ji was flying in the sky carrying the entire Dronagiri mountain, he was spotted by Bharat ji, who was the caretaker of Ayodhya in the absence of Shriram. Bharat ji mistook Hanuman ji for some demon who was trying to attack Ayodhya, so he shot an arrow at him. Since the arrow was shot with the name of Shriram, hanumanjihe did not counter it and got hurt. When Hanuman ji fell on the ground, he narrated the entire incident to Bharat ji about the battle going on at Lanka and Lakshman’s coma.  Bharat ji regretted his action and offered his help in sending Hanuman ji to Lanka faster.    Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
हनुमान जी और महाबली भीम दोनों वायुदेव पवन के पुत्र हैं। जब हनुमान जी ने अपने छोटे भाई में अपने बल का घमण्ड पनपते देखा तो वो उनको सीख सिखाने के लिए प्रकट हुए।  एक बार पाण्डवों के वनवास के समय हनुमान जी भीम के रास्ते में एक वृद्ध वानर के रूप में प्रकट हुए। वानर जंगल में एक संकरे मार्ग पर विश्राम कर रहा था और उसकी पूँछ रास्ता रोक रही थी। जब भीम उस मार्ग से निकले तो उन्होंने वानर से अपनी पूँछ मार्ग से हटाने को कहा। वानर ने भीम से स्वयं ही पूँछ हटाने के लिए कहा।  भीम ने पूँछ को हटाने का भरसक प्रयास किया परन्तु उसे थोड़ा सा भी हिला नहीं सके। तब हनुमान जी ने अपने स्वाभाविक रूप में प्रकट होकर भीम को ज्ञान दिया और अपने बल पर अभिमान नहीं करने को कहा।  हनुमान जी ने भीम को आशीर्वाद दिया और युद्ध में अर्जुन के रथ की ध्वजा में विराजमान होकर पाण्डवों को युद्ध में विजयी होने का आशीष दिया। Hanuman ji Vs Bheema Hanuman ji and Bheema were both sons of the wind God, Pavan. So, when Hanuman ji sensed his younger brother becoming too proud of his physical prowess, he decided to teach him a lesson in humility.  Once during the Pandava’s exile Hanumanji appeared on the path of Bheema, disguised as an old monkey. The old monkey was resting on a narrow path in the jungle, with his tail blocking the way. When Bheema was passing through, he asked the monkey to remove his tail from the path so that he can cross. The monkey told Bheema to do it himself. Bheema tried his best but despite using all his strength, he could not move the tail even by an inch. It is then the monkey revealed himself as Hanumanji and taught Bheema a lesson in humility. Bheema learned his lesson and sought blessings from his elder brother. Bajarangbali blessed Bheema and promised to grace the chariot of Arjuna with his divine presence in the form of a monkey banner.     Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
जब अर्जुन को अपनी धनुर्विद्या पर अभिमान हो गया तब हनुमान जी ने प्रकट होकर उनको विनम्रता का पाठ पढ़ाया।  अर्जुन अपनी तीर्थयात्रा के समय रामेश्वरम पहुँचे और श्रीराम सेतु को देखकर सोचने लगे कि श्रीराम इतने प्रतिभाशाली धनुर्धर थे, उनको इस सेतु को बनाने के लिए वानरों की सहायता क्यों लेनी पड़ी।  अर्जुन के अभिमान का अनुमान लगने पर बजरंगबली एक वानर के रूप में प्रकट हुए और अर्जुन से अपनी धनुर्विद्या के द्वारा समुद्र पर सेतु बनाने को कहा। अर्जुन ने अनेक प्रयास किये और हर बार जब वानर अर्जुन के बनाये सेतु पर चार डग चलता सेतु टूट जाता।  इस प्रकार अनेक असफल प्रयासों के बाद अर्जुन को अपनी प्रतिभा पर अभिमान चला गया, तब हनुमान जी ने प्रकट होकर आशीर्वाद दिया। Hanuman ji Vs Arjuna When Arjuna became overconfident about his archery skills, Hanuman ji appeared again. During Arjuna's tirthayatra, he visited Rameshwaram and observed the Shriram Setu. He thought why a person of the ability of Shriram needed the Vanar sena to build the bridge.   Sensing Arjuna's arrogance Bajrangbali appeared as a monkey and challenged Arjuna to build the bridge using all his archery skills. Arjuna tried multiple times to create a bridge of arrows but every time the monkey would try to walk on it, it would collapse.    After multiple failed attempts Arjuna gave up. Hanuman ji then revealed himself and taught Arjuna a lesson in humility. Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
कौरवों की माता गांधारी ने महाभारत युद्ध के लिये श्रीकृष्ण को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें श्राप दे दिया कि जिस प्रकार कुरुवंश का नाश हुआ है, ठीक उसी प्रकार से यदु वंश का भी नाश होगा। गांधारी के श्राप के कारण श्रीकृष्ण द्वारका लौटकर यदुवंशीयों को लेकर प्रभास क्षेत्र आ गए थे। श्रीकृष्ण ने ब्राह्मणों को दान देकर यदुवन्शियों को मृत्यु का इन्तज़ार करने का आदेश दिया था। कुछ दिन बाद सात्यकि व कृतवर्मा में महाभारत को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि सात्यकि ने क्रोध में आकर कृतवर्मा का सिर काट दिया। इस घटना के बाद यदुओं में आपसी युद्ध भड़क उठा। वे दो समूहों में बंटकर एक दूसरे का संहार करने लगे। इस लड़ाई में कृष्ण के पुत्र प्रद्युम्न व मित्र सात्यकि समेत सभी यदुवन्शी मारे गए। केवल बब्रु और दारुक बचे। Gandhari’s Curse to ShriKrishna Mother of the Kauravas, Gandhari blamed Shrikrishna for causing all this death and destruction and cursed him that the way her entire lineage hads been destroyed, one day the sameday same thing will happen to his Yaduvansh. After this curse Shrikrishna returned to Dwarka and took all his relatives to Prabhas. He instructed his clan to conduct charitable acts while waiting for their impending doom.  One day Satyaki and Kritavarma got into a debate over their actions during the Mahabharata war. They started insulting each other and the debate got heated. Satyaki ended up cutting Kritavarma’s head. This resulted into massive infighting among all the Yadava’s who ended up killing each other including Shrikrishna’s sons and friends. Only Babru and Daruk survived.   Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
महाभारत युद्ध के अन्त में जब अश्वत्थामा ने पाण्डव पुत्रों का वध किया तब पाण्डव भगवान कृष्ण के साथ अश्वत्थामा का पीछा करते हुए ऋषि वेदव्यास के आश्रम पहुंच गए। अश्वथामा ने पाण्डवों पर ब्रह्मास्त्र का वार किया तो अर्जुन ने भी अपना ब्रह्मास्त्र छोड़ा। महर्षि व्यास ने दोनों अस्त्रों को टकराने से रोक लिया और अश्वत्थामा व अर्जुन से अपने ब्रह्मास्त्र वापस लेने को कहा। अर्जुन ने अपना ब्रह्मास्त्र वापस ले लिया परंतु अश्वत्थामा को ये विद्या नहीं आती थी। इसलिए उसने अपने अस्त्र की दिशा बदलकर अभिमन्यु की पत्नी उत्तरा के गर्भ की ओर कर दी। श्रीकृष्ण ने अश्वत्थामा को श्राप दे दिया कि तुम चिर काल तक इस पृथ्वी पर भटकते रहोगे। तुम्हारे शरीर से पीक और रक्त की गंध निकलेगी जिस कारण तुम मनुष्यों के बीच नहीं रह सकोगे अपितु दुर्गम वन में पड़े रहोगे।   At the end of Kurukshetra war when Ashwatthama killed all the Uppandavas, the Pandavas along with Shrikrishna chased him to the hermitage of Maharshi Ved Vyas. Ashwatthama fired a Brahmastra at them, to counter it Arjuna also fired the Brahmastra.    Maharshi Ved Vyas stopped these weapons from colliding and asked both of them to recall their weapons. Arjuna did as was asked, however, Ashwatthama did not know how to recall his Brahmastra. Ashwatthama redirected his weapon towards Uttara’s womb, who was carrying Abhimanyu's child.    Shrikrishna nullified the weapon and saved the unborn child however he cursed Ashwatthama to wander around alone in the world till eternity with a bleeding forehead.      Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
महाभारत के शन्ति पर्व के अनुसार जब युद्ध समाप्त होने के बाद कुंती ने युधिष्ठिर को यह बताया कि कर्ण तुम्हारा बड़ा भाई था तो सभी पाण्डवों को बहुत दुख हुआ। युधिष्ठिर ने तब पुरे विधि विधान के साथ कर्ण का भी अन्तिम संस्कार किया। इतनी बड़ी बात छिपाने के लिए वे अपनी माता कुंती से बहुत नाराज हुए और शोक में आकर सम्पूर्ण स्त्री जाति को उन्होंने श्राप दे दिया कि आज के पश्चात कोई भी स्त्री ज्यादा देर तक कोई भी बात गुप्त नहीं रख सकेगी। Yudhishthira’s Curse to All Women According to the Shanti Parva of Mahabharata after the war of Mahabharata Kunti told the truth about Karna’s birth to Yudhishthira. the Pandava brothers were very sad hearing about this and blamed their mother for keeping this a secret from them. They performed the last rites of Karna. However, because of keeping this secret Yudhishthira cursed all the women that they will be unable to keep any secret for long.   Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
महाभारत युद्ध से पहले जब अर्जुन दिव्यास्त्र प्राप्त करने स्वर्ग गए तो वहां अप्सरा उर्वशी उन पर मोहित हो गयी। अर्जुन ने जब उन्हें अपनी माता के समान बताया तो यह सुनकर उर्वशी क्रोधित हो गयी और अर्जुन को श्राप दे डाला कि तुम नपुंसक की भांति बात कर रहे हो, इसलिए तुम नपुंसक हो जाओगे और तुम्हें स्त्रियों के बीच नर्तक बनकर रहना पड़ेगा। व्याकुल होकर जब ये बात अर्जुन ने देवराज इन्द्र को बताई तो उन्होनें उर्वशी को समझाकर इस श्राप की अवधि एक साल करा दी क्योंकि श्राप वापस नहीं हो पाता। तब इन्द्र ने अर्जुन को कहा कि ये श्राप तुम्हारे अज्ञात वास के दौरान तुम्हारे बहुत काम आएगा। तुम्हें कोई पहचान नहीं पाएगा। इसी श्राप के कारण पाण्डवों के अज्ञातवास का एक वर्ष अर्जुन ने नर्तकी बृहन्नला के रूप में बिताया।  Urvashi’s Curse to Arjuna Before the Kurukshetra war Arjuna visited Alkapuri to seek divine weapons from Gods to prepare for the inevitable war. There he met Apsara Urvashi, who got infatuated with him and made advances towards him. Arjuna however, stopped her saying he considers Urvashi like his mother and cannot respond to her advances. Hearing this Urvashi got angry and cursed Arjuna to become a neuter and live among women as a dancer.  When Arjuna told Indra about this curse, Indra convinced Urvashi to reduce the period of her curse to one year, so that it can help Arjuna to liveing in disguise during their one year of incognito period.  Because of this curse Arjuna lived in Matsya kingdom as Brihannala during their one year of Agyatvas.    Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
एक बार महाराज पाण्डु शिकार खेलने वन गए। झाड़ियों के पीछे कुछ हिल रहा था। मृग है सोचकर राजा ने बाण चलाया जो जाकर ऋषि किन्दम और उनकी पत्नी को लगा। वे दोनों मृग के वेश में रति-क्रीड़ा में लिप्त थे। जब राजा ने उन्हें देखा तो बहुत दुखी हुए कि ये मुझसे क्या पाप हो गया। बहुत क्षमा याचना के बाद भी किन्दम ऋषि ने पाण्डु को श्राप दे दिया कि जब भी वो किसी स्त्री को काम भावना से स्पर्श करेंगे उसी क्षण उनकी मृत्यु हो जाएगी। पश्चाताप करने के लिये, वे सिंहासन पर अपने अन्धे बड़े भाई राजा धृतराष्ट्र को बैठाकर स्वयं अपनी रानियों कुंती व माद्री के साथ वन चले गए। पांडवों का जन्म भी कुंती को ऋषि दुर्वासा द्वारा दिए गए मंत्र से हुआ था जिसमें किसी भी देव का स्मरण कर उस देव से कुंती पुत्र प्राप्त कर सकती थी। एक बार माद्री पर मोहित हो पाण्डु स्वयं को रोक नहीं पाये और जब पाण्डु ने उसे स्पर्श किया, उसी क्षण पाण्डु की मृत्यु हो गयी। Kindam Rishi’s Curse to Pandu Once Maharaj Pandu was hunting in a forest. He sensed some movement from behind the bushes and thinking it was a deer, shot an arrow. The arrow hit rishi Kindam and his wife, who were enjoying an intimate moment together disguised as deer.  When Pandu realised what he had done, he pleaded forgiveness for his actions, however Kindam rishi cursed Pandu. As per Kindam rishi’s curse Pandu would die the moment he gets intimate with any woman.  Following this, Pandu assigned his blind elder brother Dhritarashtra as the caretaker king of Hastinapur and started living in the jungle with his wives Kunti and Madri. the Pandava brothers were born by using the boon of rishi Durvasa to Kunti, using which she could summon any God and seek a child from them.  Once Pandu was alone with his wife Madri and he could not control himself. The moment he decided to get intimate with her he died. Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
भगवान परशुराम और कार्तवीर्य अर्जुन के बीच युद्ध के समय कार्तवीर्य के सैनिक ऋषियों के आश्रमों पर आक्रमण करने लगे। जब भगवान परशुराम ने कार्तवीर्य का वध कर दिया तो उसके पुत्रों ने ऋषियों को अपना निशाना बनाया।  इसी प्रकरण में एक बार उन्होंने पाराशर ऋषि के आश्रम में भी आक्रमण कर दिया। जब ऋषि ने उनको रोकने का प्रयास किया तो इस प्रक्रिया में उनके पैर में चोट लग गयी।  इसी चोट के कारण वो लंगड़ाकर चलने लगे और उनका एक नाम पंगु ऋषि भी पड़ गया।    The Limping Sage   During the fight between Bhagwaan Parshuram and Kartavirya Arjuna, Kartavirya’s soldiers started raiding the Ashrams. After Bhagwaan Parshuram killed Kartavirya, his sons attacked various Ashrams.    During one such raid they attacked the Ashram of Parashara rishi. The great rishi tried to stop them and was hurt in his leg in the process.    After this Parashara rishi started walking with a limp and became famous as the Limping Sage Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
एक बार यमुना नदी के तट पर विचरण करते हुए पाराशर ऋषि की भेंट मछुआरे की पुत्री मत्स्यगंधा से हुई। पाराशर ऋषि मत्स्यगंधा के रूप पर मोहित हो गए और उनके साथ संभोग की इच्छा व्यक्त की।  मत्स्यगंधा ने नदी के किनारे खड़े लोगों को दिखाते हुए लज्जा की बात कही तो पाराशर मुनि ने यमुना के बीच में एक द्वीप बनाकर उसे कोहरे से ढंक दिया। उन्होंने मत्स्यगंधा का कौमार्य भंग न होने के साथ साथ उनके शरीर से आने वाली मछली की गंध को सुंदर कस्तूरी की गंध में बदलने की भी बात कही।  अंततः ऋषि ने मत्स्यगंधा के संभोग किया और मत्स्यगंधा ने पाराशर ऋषि के पुत्र को जन्म दिया। एक द्वीप मे जन्म लेने और श्याम वर्ण का होने के कारण उनका नाम कृष्ण द्वैपायन पड़ा। मत्स्यगंधा कोई और नहीं, सत्यवती थीं जिन्होंने बाद में महाराज शान्तनु से विवाह किया। सत्यवती और पाराशर ऋषि के पुत्र कोई और नहीं बल्कि वेद व्यास थे।   Once Parashara rishi was travelling along the bank of river Yamuna, he met Matsyagandha, the beautiful daughter of a fisherman, Matsyagandha. Parashara rishi was infatuated by her beauty and wanted to be intimate with her.    Matsyagandha pointed towards the people standing at the bank of river Yamuna and felt shame. Parashara rishi created an island in the middle of the river and covered it with fog. He also promised that her virginity would be restored. Lastly he converted the unpleasant fish smell into a beautiful flowery smell, making her Yojangandha.    Eventually they became intimate. Satyavati gave birth to Parashara muni’s son on that island, who came to be known as Krishna Dwaipayana, because of being born into an island and his dark skin.   Matsyagandha was none other than Satyavati, who later married Hastinapur king Shantanu and was the grandmother of Dhritarashra and Pandu. The child of Satyavati and Parashara rishi was none other than Ved Vyas Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
Parashara grew up thinking, his grandfather Brahmarshi Vashishtha was his father. When he found out the truth and that his father and uncles were killed by a demon under the influence of rishi Vishwamitra, he decided to conduct a yajna to exterminate all the demons from the world.  Rakshasa from all over the world started burning in the fire of Parashara’s yajna. When Pulastya rishi noticed this destruction he requested Vashishtha rishi to stop his grandson. Rishi Vashishtha told Parashara rishi to stop his yajna for it was not correct to blame all the Rakshasa for the death of his father.  Parashara rishi eventually calmed down and stopped the yajna. Pulastya rishi blessed the rishi with divine knowledge.  पाराशर ऋषि का यज्ञ पाराशर ऋषि अपने दादा वशिष्ठ ऋषि के आश्रम में बड़े होने लगे और उन्हें ही अपना पिता समझते थे। जब उन्हें अपने पिता का सत्य पता चला कि उनके पिता और चाचाओं की हत्या एक राक्षस के हाथों हुई, उनको बड़ा क्रोध आया और उन्होंने एक यज्ञ कर सभी राक्षसों को भस्म करने का निश्चय किया।  पाराशर ऋषि के यज्ञ के कारण विश्व के सभी राक्षस भस्म होने लगे। जब पुलस्त्य ऋषि को इसका पता चला तो उन्होंने वशिष्ठ ऋषि से उनके पौत्र को रोकने को कहा। वशिष्ठ ऋषि ने पाराशर मुनि को समझाया की अपने पिता की मृत्यु का दण्ड समस्त राक्षस कुल को देना सही नहीं है।  वशिष्ठ ऋषि के समझाने पर पाराशर ऋषि का क्रोध शान्त हुआ और उन्होंने अपना यज्ञ रोक दिया। इस बात से प्रसन्न होकर पुलस्त्य ऋषि ने उनको दैवी ज्ञान प्रदान किया।    Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
एक बार ब्रह्मर्षि वशिष्ठ के पुत्र शक्ति महर्षि एक सँकरे पहाड़ी रास्ते से कहीं जा रहे थे। रास्ते में उनकी भेंट सामने से आते हुए राजा कल्माषपाद से हुई। कौन पहले रस्ता पार करे इस बात पर दोनों में विवाद छिड़ गया। दोनों का विवाद इतना बढ़ गया की कल्माषपाद शक्ति मुनि को कोड़े मारने लगे। क्रोध में आकर शक्ति महर्षि ने राजा को राक्षस बन जाने का शाप दे दिया।  राक्षस बने कल्माषपाद ने शक्ति महर्षि को खा लिया और बाद में ऋषि विश्वामित्र के प्रभाव में वशिष्ठ ऋषि के अन्य पुत्रों को भी मार दिया।  जब वशिष्ठ ऋषि को अपने सभी पुत्रों की मृत्यु का पता चला तो दुःख के कारण उन्होंने आत्महत्या करने की सोची, परन्तु अनेक प्रयासों के बाद भी विफल रहे। जब वशिष्ठ ऋषि अपने आश्रम वापस आए तो उन्होंने शक्ति महर्षि की पानी अदृश्यन्ति को गर्भावस्था में पाया। उन्होंने एक पुत्र को जन्म दिया जो अपने दादा के साथ उनके आश्रम में बड़ा होने लगा।  अपने पौत्र को देखकर वशिष्ठ ऋषि का शोक मिट गया और उनको जीवन जीने की नई प्रेरणा मिली, इसीलिए उन्होंने बालक का नाम पाराशर रखा।   Parashara Rishi’s Birth Once Brahmarshi Vashishtha’s eldest son Shakti Maharshi was going somewhere on a narrow path. On the way he met King Kalmashpada of Ikshwaku dynasty. They both got into an argument over who has the right to cross first. The argument escalated to a level that the King hit the Rishi with a whip. The Angry rishi cursed the king to become a demon. The demon king under the influence of rishi Vishwamitra killed and ate Shakti Maharshi and his brothers.  Rishi Vashishtha was so grief stricken that he decided to end his life. After multiple failed attempts at ending his life he met Shakti Maharshi’s wife Adrushyanti, who was pregnant. She gave birth to a boy, who grew up in the hermitage of his grandfather Vashishtha, thinking he was his father. The boy made Vashishtha rishi forget about his grief and gave him a reason to live, thus he was named Parashara.          Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
उत्तराखंड में स्थित पंच केदार को हिन्दू धर्म में अहम मान्यता दी जाती है. पंच केदार दरअसल पांच मंदिरों का समाहार है जो कि महादेव के नंदी स्वरूप को समर्पित है. शिवजी के साथ यहां माता पार्वती की भी पूजा की जाती है. महाभारत युद्ध के उपरांत पांडव अपने भाई तथा गुरुजनों के वध का प्रायश्चित करने हेतु तीर्थ यात्रा पर निकल गए थे. इस क्रम जब वे शिवजी के दर्शन करने आये, तब महादेव ने हिमालय की तलहटी पर पर उन्हें एक नंदी या भैंसे के रूप में दर्शन दिया।       शिवजी का यह नंदी स्वरूप इतना विशाल था की उनका सींग केदारनाथ में, बाहु तुंगनाथ में, मस्तक रुद्रनाथ व जटा कल्पेश्वर में दिखाई दिए. मध्यमेश्वर में महादेव के शरीर का मध्य भाग अर्थात उनका पेट व नाभि विराजमान हुए. जहाँ जहाँ शिवजी के विभिन्न अंग प्रकट हुए, उन सभी स्थानों पर पांडवों ने मंदिरों का निर्माण करवाया जिन्हें पंच केदार कहा जाता है Panch Kedar  Situated in Uttarakhand, Panch Kedar is a collection of five temples dedicated to the Nandi form of Bhagwaan Shankar.    After the Kurukshetra war, Pandava brothers came here to perform penance to Mahadev for killing their friends and relatives. They worshipped Bhagwaan Shankar and He appeared in the form of a giant bull.    This bull form of Mahadev was so big that his horns were at Kedarnath, legs at Tungnath, Head at Rudranath, Hair and Kalpeshwar and stomach at Madhameshwara.    Pandava built temples at all these places, which are collectively referred as Panch Kedar.           Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
loading
Comments 
Download from Google Play
Download from App Store