DiscoverYeh Jo UP Hai Na
Yeh Jo UP Hai Na
Claim Ownership

Yeh Jo UP Hai Na

Author: Yeh Jo UP Hai Na

Subscribed: 0Played: 0
Share

Description

लाइट्स! एक्शन! पॉलिटिक्स!
यूपी इलेक्शंस का बिगुल बज चुका है, और हम जानते हैं कि इस प्रदेश की सत्ता देश की सत्ता के लिए कितनी जरूरी है. तो यूपी के इस चुनावी मैदान में कैसे घूमेगा सत्ता का पहिया, कौन तय करेगा यूपी की किस्मत- यूवा, औरतें, किसान, धर्म, जाति या ऑल ऑफ दी अबव! आप सुन रहे हैं अपने होस्ट प्रतीक वाघमारे के साथ क्विंट हिंदी की ब्रैंड न्यू सीरीज...ये जो यूपी है न!
32 Episodes
Reverse
ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) इसमें 2022 के चुनाव और नतीजों पर चर्चा करली है लेकिन अब इस चुनाव का 2024 के चुनाव से क्या कनेक्शन हैं वो भी समझ लेते हैं. बिल्कुल, क्योंकि ये जो यूपी है ना, आय मीन बीजेपी सरकार वो भी 2024 की प्लानिंग में लग चुकी है. प्लान ये है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास यूपी के पर्यवेक्षक बनाए गए हें यानी इन्हें यूपी में सरकार गठन करने की जिम्मेदारी दी गई है. अब जो कैबिनेट होगी वो जरूर 2024 के आम चुनाव को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी....तो आने वाले समय में कैसी होगी बीजेपी की शक्ल यही समझेंगे आज के इस एपिसोड में. Host: प्रतीक वाघमारे Guest: वरिष्ठ पत्रकार उत्कर्ष सिन्हा और कुमार भावेश चंद्र Editor: संतोष कुमार Podcast editor: शर्बरी पूर्कायस्थ Music: Big Bang Fuzz
ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां 1984 में गठित हुई बहुजन समाज पार्टी को 2022 के यूपी चुनाव में केवल एक सीट नसीब हुई है. 2007 में मायावती ने बहुमत के साथ सरकार बनाई थी, उसके बाद इस पार्टी ने सत्ता का चेहरा नहीं देखा, वोट शेयर के मामले में जरूर मायावती की स्थिति बुरी नहीं थी लेकिन इस चुनाव में सीट एक मिली है और वोट शेयर 12.88 फीसदी. लेकिन बीजेपी से इस हार का सारा ठीकरा मायावती ने मुस्लिम वोटर्स पर फोड़ दिया है. अब ये कितना उचित है, मायावती की मीडिया से चिढ़ और मीडिया पर आरोप कितना सही है और आगे मायावती की पॉलिटिक्स को लेकर क्या इंपोर्टेंट सवाल हैं इसी पर बात करेंगे आज के एपिसोड में. Host: प्रतीक वाघमारे Guest: मेघनाद बोस, द क्विंट Editor: संतोष कुमार Podcast editor: शर्बरी पूर्कायस्थ Music: Big Bang Fuzz
ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) इसने 255 सीटें BJP के खाते में डाली, 111 एसपी के, आरएलडी को 8 सीटें दी, ओपी राजभर के दल को 6 सीटें, कांग्रेस को दो और मायावती को एक. वोट शेयर के मामले में बीजेपी का वोच शेयर 41.3 फीसदी है, SP का 32.1 फीसदी, बीएसपी का 12.9 फीसदी वोट शेयर है. सवाल पश्चिम यूपी का है, बीजेपी ने वहां ऐसा क्या जादू किया जो रूठे हुए वोटर्स को बीजेपी की ओर ले लाया, जयंत चौधरी की पर्फोंमेंस कैसी रही, यही सब समझेंगे आज के एपिसोड में. Host: प्रतीक वाघमारे Guest: उत्कर्ष सिन्हा, एडिटर, जुबिली पोस्ट Editor: संतोष कुमार Podcast editor: फबेहा सय्यद Music: Big Bang Fuzz
ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) इसने आज अपना फैसला सुना दिया है, बीजेपी को जीता दिया है. शाम 6 बजे तक बीजेपी 264 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़ें को पार कर चुकी है, एसपी 134 सीटों पर जीतीं हैं, बीएसपी केवल अपना खाता खोलने में कामयाब हुआ 1 सीट के साथ और कांग्रेस के खाते में 2 सीटें हैं. अब सवाल है बीजेपी के पर्फोंमेंस के सामने एसपी की कैसी पर्फोंमेंस रही, मायावती और प्रियंका गांधी की क्या भूमिका रहेगी, इस चुनाव में तो जाहिर तौर पर नहीं लेकिन उनका भविष्य क्या है? सुनिए आज का एपिसोड. Host: प्रतीक वाघमारे Guest: रतन मणिलाल, वरिष्ठ पत्रकार Editor: संतोष कुमार Podcast editor: फबेहा सय्यद Music: Big Bang Fuzz
यो जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कया, "लिख रहा हूं ये सोचकर कि शायद जागेगा जमीर, बेखबर से हो गये हैं न जाने क्यों कुछ खबरनवीस". अखिलेश का ये गुस्सा मीडिया पर निकला है. यूपी की सुर्खियों में कल से अखिलेश नंबर वन पर हैं. ईवीएम को लेकर उन्होंने पूरे चुनाव पर सवाल उठाए हैं. लेकिन ये पूरा मामला क्या है, ईवीएम में धांधली को लेकर क्या डीबेट है इसी पर आज के एपिसोड में बातचीत करेंगे. Host: प्रतीक वाघमारे Guest: नवेद शिकोह, स्वतंत्र पत्रकार Editor: संतोष कुमार Podcast editor: फबेहा सय्यद Music: Big Bang Fuzz
ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां एक्टिज पोल आ गए हैं, जिससे प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. लेकिन एग्जिट पोल और एक्जेक्ट पोल यानी जो 10 मार्च को आने वाला है उसमें अंतर हैं. ये बात भी सही है कि कई बार ये एग्जिट पोल्स सही हो जाते हैं लेकिन उसके बावजूद इनमें कई खामियां है और वो क्या है उसी को इस एपिसोड में तलाशते हैं.   Host: प्रतीक वाघमारे Guest: विकास कुमार, क्विंट हिंदी Editor: संतोष कुमार Podcast editor: फबेहा सय्यद Music: Big Bang Fuzz
ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) इसने अपना जनमत लॉक कर दिया है. ये बॉक्स अब 10 मार्च को खुलेगा और पता चलेगा कि किसकी किस्मत खुली और किसकी लुटिया डूबी. एग्जिट पोल भी अपनी तरफ से अनुमान लगा रहे हैं लेकिन चुनाव नतीजों में क्या होगा इसका कुछ अंदाजा हम पार्टियों के चुनाव प्रचार अभियान से भी लगा सकते हैं. बीजेपी (BJP) ने किस पर दांव लगाया, SP ने कैसे काउंटर किया और चुप रहकर बीएसपी (BSP) ने अपने वोटर को क्या बताया और इन सबके बीच कांग्रेस (Congress) का फोकस किन बातों पर रहा. सुनिए इस पॉडकास्ट में. Host: प्रतीक वाघमारे Guest: आदित्य मेनन, राजनीतिक संपादक, द क्विंट Editor: संतोष कुमार Podcast editor: फबेहा सय्यद Music: Big Bang Fuzz
ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां अब केवल आखिरी चरण का चुनाव बाकी है. समाजवादी पार्टी, बीजेपी, बीएसपी सभी अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी है. यही नहीं इनके सहयोगी दल यानी अपना दल, निषाद पार्टी और ओम प्रकाश राजभर का दल. क्योंकि इनका जनाधार इस चरण में भी है. तो क्या है इस फेज का गणित, कौन सी इंपोर्टेंट बाते हैं, समझिए इस पॉडकास्ट में. Host: प्रतीक वाघमारे Guest: विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार Editor: संतोष कुमार Podcast editor: फबेहा सय्यद Music: Big Bang Fuzz
ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां छठवें फेज का मतदान पूरा हो चुका है. 53 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. सीएम योगी सहित कई मंत्रियों और दिग्गज नेताओं की किस्मत EVM में कैद हो चुकी है. नतीजे तो 10 मार्च को आएंगे, लेकिन उससे पहले वोटिंग पर्सेंट से समझते हैं कि छठवें फेज में चुनाव का क्या रुख रहा? सुनिए इस पॉडकास्ट में. Host: प्रतीक वाघमारे Guest: नवेद शिकोह, स्वतंत्र पत्रकार Editor: संतोष कुमार Podcast editor: फबेहा सय्यद Music: Big Bang Fuzz
ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) अब ये छठे चरण का मतदान करने वाला है, 3 मार्च को वोटिंग होगी- 10 जिलों की 57 सीटों पर, जिसमें योगी आदित्यनाथ, स्वामी प्रसाद मौर्य, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सहित कई दिग्गज चेहरें हैं जिनकी इसी फेज में परीक्षा है. इस एपिसोड में हम छठवें चरण का महौल जानने की कोशिश करेंगे और गोरखपुर की 9 विधानसभा सीटों की क्या स्थिति है और वहां ग्राउंड पर लोगों के बीच क्या बातचीत हो रही है. Host: प्रतीक वाघमारे Guest: स्मिता गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार और नकुल सिंह साहनी, डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर Editor: संतोष कुमार Podcast editor: फबेहा सय्यद Music: Big Bang Fuzz
ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां चुनाव अब अपने आखरी दो चरणों में पहुंच गया है. केवल प्रदेश का पूर्वी हिस्सा वोट देने के लिए बचा है. शॉर्ट में कहें तो 70 पर्सेंट चुनाव हो चुका है, 292 सीटें कवर हो चुकी है और 111 सीटों पर यानी दो फेज का मतदान बचा है. लेकिन पांच चरण के मतदान के बाद चुनाव किस तरफ जा रहा है. बीजेपी बीजेपी हो रहा या लोग अखिलेश-अखिलेश चिल्ला रहे हैं, और चुनावी मैदान में मायावती और प्रियंक गांधी भी हैं, वो केवल प्रचार में ही है या निर्णायक भूमिका भी निभा रही हैं. इन्हीं मुद्दों पर सुनिए आज का एपिसोड. Host: प्रतीक वाघमारे Guest: राजेंद्र तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार और कई अखबारों के पूर्व संपादक Editor: संतोष कुमार Podcast editor: फबेहा सय्यद Music: Big Bang Fuzz
ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 57 पर्सेंट वोट पड़े. सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिलों में मतदान हुआ. यानी 12 जिलों की 61 विधानसभा की सीटें. मतदान प्रतिशत देख कर तो यही लग रहा है कि बाकी फेज़ेज की तुलना में वोटिंग कम हुई है. कई दिग्गज चेहरे भी इसमें शामिल थे जैसे केशव प्रसाद मौर्य और राजा भैया. इस एपिसोड में हम मोटा-मोटी ये समझने की कोशिश करेंगे की ये वोटिंग नंबर्स पांचवे चरण के बारे में क्या बताते हैं.
यो जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां 27 फरवरी को पांचवें चरण का मतदान है. अयोध्या (Ayodhya) सहित डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) की सिराथू सीट पर भी वोटिंग होनी है. साल 2017 में अवध की इन सीटों पर बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन अबकी बार एसपी टक्कर में नजर आ रही है. तो चलिए समझते हैं पांचवे चरण की 61 सीटों पर कौन कहां भारी पड़ रहा है. Host: प्रतीक वाघमारे Guest: उत्कर्ष सिन्हा, एडिटर, जुबिली पोस्ट Editor: संतोष कुमार Podcast editor: फबेहा सय्यद Music: Big Bang Fuzz
ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां चार चरणों का मतदान हो चुका है. 27 फरवरी को पांचवे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. पांचवे चरण का मतलब है अवध और पूर्वांचल. जहां 12 जिलों की 61 सीटें हैं. कुल 692 उम्मीदवार मैदान में हैं. आज के इस एपियोड में हम आपको हमारे रिपोर्टर्स से मिलावाएंगे जो ग्राउंड पर हैं और वोटर का मूड जानने और समझने में लगे हैं. उन्होंने कई लोगों से बातचीत की है और समझा है कि पांचवे चरण के असल मुद्दे क्या हैं और सियासी हवा किस ओर बह रही है. Host: प्रतीक वाघमारे Guest: क्विंट के रिपोर्टर- अदित्य मेनन, साधिका तिवारी, फातिमा खान Editor: संतोष कुमार Podcast editor: फबेहा सय्यद Music: Big Bang Fuzz
ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Na!) यहां चौथे चरण का मतदान हो गया, लखीमपुर वोटिंग में सबसे ज्यादा 62% वोट पड़ा और. कुल मतदान 57% हुआ है. ये चरण बीजेपी के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 2017 में चौथे चरण की 59 सीटों में से बीजेपी ने 51 सीटें जीतीं थी. और इसे बरकरार रखना चुनौती है. क्योंकि लखीमपुर में किसानों पर गाड़ी चढ़ाना वहां बड़ा मुद्दा बना है, किसान बहुल इलाका पीलीभीत है जहां गन्ना भुगतान का मुद्दा है और बीजेपी के सांसद वरूण गांधी अपनी सरकार के खिलाफ मुखर रहे हैं, तो वोटिंग के बाद क्या माहौल समझ आ रहा है, सुनते हैं इस एपिसोड में. Host: प्रतीक वाघमारे Guest: नवेद शिकोह, स्वतंत्र पत्रकार, लखनऊ Editor: संतोष कुमार Podcast editor: शॉर्बरी पूर्कायस्थ Music: Big Bang Fuzz
ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां चुनाव फोर्थ फेज में पहुंच चुका है. 23 फरवरी को 9 जिलों की 59 सीटों पर वोट पड़ने हैं. इसमें लखिमपुर जिला शामिल है और इसके साथ जुड़ी है लखीमपुर हिंसा जो किसान आंदोलन के दौरान हुई, इसके अलावा पीलिभीत जिला है जहां बीजेपी के सांसद वरूण गांधी और उनकी बाजेपी से जुड़ी अथाह शिकायतें शामिल हैं. फिर इस चरण में राजधानी लखनऊ भी वोट करेगा. वहां क्या माहौल है और इन 59 सीटों में से 16 सीटें ऐसी हैं जो रिजर्वड हैं यानी बात मायावती की भी होगी. Host: प्रतीक वाघमारे Guest: सिद्धार्थ कालहंस, वरिष्ठ पत्रकार Editor: संतोष कुमार Podcast editor: शॉर्बरी पूर्कायस्थ Music: Big Bang Fuzz
ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां तीसरे फेज की वोटिंग हो चुकी है. 16 जिलों की 59 सीटों पर कुल 61.61% वोटिंग हुई. पिछले चुनाव में 62.21% वोट पड़े थे. इस बार अखिलेश यादव की सीट करहल पर सबकी नजर थी जहां रिकॉर्ड वोटिंग हुई है. 16 जिलों में से 8 जिले ऐसे हैं जिसे यादवलैंड माना जाता है, इसके अलावा इसमें 9 जिले ऐसे हैं जहां अनुसूचित जाति की आबादी औसत 25% से ज्यादा है. तो इस तीसरे फेज क वोटिंग के बाद किसका सियासी जहाज डूबता नजर आ रहा है और कौन बढ़त बना रहा है, सुनिए इस पॉडकास्ट में. Host: प्रतीक वाघमारे Guest: विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार Editor: संतोष कुमार Podcast editor: शर्बरी पूर्कायस्थ Music: Big Bang Fuzz
ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) अब यहां तीसरे चरण के लिए सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. 20 फरवरी को 59 सीटों पर मतदान है. जिन जिलों में वोट डाले जाने हैं उनमें से कई जगहों को यादव लैंड कहते हैं. लेकिन साल 2017 के चुनाव में यादवलैंड पर भी मोदी की लहर भारी पड़ी थी. अबकी बार अखिलेश यादव भी चुनावी मैदान में हैं. चाचा शिवपाल जसवंतनगर से लड़ रहे हैं. ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होता दिख रहा है. तो चलिए फिर समझते हैं कि यहां चुनावी समीकरण क्या बन रहे हैं. Host: प्रतीक वाघमारे Guest: रतन मणिलाल, वरिष्ठ पत्रकार Editor: संतोष कुमार Podcast editor: शर्बरी पूर्कायस्थ Music: Big Bang Fuzz
ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां चुनाव जीतने के लिए पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं. पॉलिटिक्स में पैसा और पावर के साथ फेक न्यूज का भी तड़का लग रहा है. कभी कोई बयान वायरल हो जाता है तो कभी वीडियो. लोग बिना सच जाने धड़ल्ले से व्हाट्सएप और फेसबुक पर शेयर करते हैं. खुद तो प्रभावित होते हैं दूसरे को भी फेक न्यूज के जाल में फंसा देते हैं. आज के इस एपिसोड में यूपी चुनाव से जुड़ी ऐसी ही कुछ फेक न्यूज पर बात करेंगे और जानेंगे कि उन खबरों में द क्विंट की वेबकूफ टीम ने उसे कैसे एक्सपोज किया. Host: प्रतीक वाघमारे Guest: कृतिका गोयल, Factchecker, द क्विंट और सिद्धार्थ, Factchecker, क्विंट हिंदी  Podcast editor: फबेहा सय्यद Music: Big Bang Fuzz
संत रविदास जयंती मनाई जा रही है. वाराणसी में सभी पार्टियों के बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा. योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी-प्रियंका गांधी, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह. सभी संत रविदास मंदिर पहुंचे. माहौल चुनाव का जो है. यूपी तो यूपी पंजाब में दलित वोटर को साधने में पार्टियों का ये मूव काम आ सकता है. हालांकि संत रविदास को लेकर मायावती का कोई बड़ा कार्यक्रम सुर्खियों में नहीं दिखा. ऐसे में समझते हैं कि यूपी की राजनीति में संत रविदास का महत्व क्यों है और इससे क्या फर्क पड़ सकता है? सुनिए इस पॉडकास्ट में. Host: प्रतीक वाघमारे Guest: सिद्धार्थ कालहंस, वरिष्ठ पत्रकार, बिजनेस स्टैंडर्ड Editor: संतोष कुमार Podcast editor: फबेहा सय्यद Music: Big Bang Fuzz
loading
Comments 
loading
Download from Google Play
Download from App Store