अध्याय 45 प्रकृति से जुड़िए
Update: 2025-04-27
Description
एपिसोड 45 दोस्तों इस अध्याय का नाम है प्रकृति से जुड़िए इसमें प्रकृति के साथ समय बिताने की बात कही गई है हम सब शोर भरी दुनिया में कुछ समय निकाल कर प्रकृति में बैठे पेड़ो को पानी दे छांव में बैठे नदी को देखे झरनों को देखे पहाड़ बादल सूरज चांद इन सब को देखे घास पर चले हम अंदर से शांत महसूस करेंगे मन में सहजता शुक्रिया करने का नजरिया विशिष्ट होगा साथ ही हमारे खुद से संबध अच्छे होगे और काम करने का तरीका लोगों से मिलने का तरीका सुधरेगा ।
Comments
In Channel














