एपिसोड 32 कार्य संपादन की आदत डालिए।
Update: 2021-11-21
Description
इस अध्याय मे बताया गया है कि हमे अक्सर पता होता है की हम कैसे खुश रह सकते है कैसे स्वस्थ्य रह सकते है कैसे पूर्ण जीवन जी सकते है लेकिन हम भूल जाते है की यह कैसे करना है दोस्तो केवल अच्छे विचार होने से काम नहीं चलता हम अपने विचारो योजनाओं को क्रियान्वित करना पड़ता है कर्म करना पड़ता है वास्तव मे कर्म ही महत्पूर्ण है सिर्फ सोचने से कुछ नही होता अपने विचारो पर कार्य करिए थके होने के बाद भी अपने बचे हुए समय का सदुपयोग कीजिए अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दीजिए उनके साथ वक्त बिताइए परिवार को वक्त दीजिए अच्छा सुपाच्य भोजन कीजिए योग कीजिए और अपने लक्ष्य को हमेशा याद रखिए उसकी कार्ययोजना को पूरी सिद्धत के साथ क्रियान्वित कीजिए।
Comments
In Channel














