एक भालू कैसे बन गया सेना का जवान?: इति इतिहास, Ep 199
Update: 2025-05-04
Description
भालू सुनते ही दिमाग मेें क्या आता है? जंगल में घूमता या फिर शहद खाता हुआ एक बड़ा सा जानवर. लेकिन क्या आपको पता है इतिहास में एक भालू ऐसा भी था जो आर्मी में जवान बन गया था? यहीं नहीं, वो एक सैनिक की तरह अपनी सारी ड्यूटियां भी पूरी करता था. ‘इति इतिहास’ में सुनिए कहानी इसी सोल्जर भालू की.
साउंड मिक्सिंग: अमन पाल
साउंड मिक्सिंग: अमन पाल
Comments
In Channel