चीन में क्यों होने लगी थी आम की पूजा?: इति इतिहास, Ep 191
Update: 2025-03-30
Description
फलों का राजा आम तो हमेशा से लोगों की पसंद रहा है, लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब चीन में आम सिर्फ एक फल नहीं, बल्कि श्रद्धा और आस्था का प्रतीक बन गया. पूरे देश पर जैसे आम का बुखार चढ़ गया—लोगों ने इसे पूजना शुरू कर दिया, और अगर किसी ने इसकी ठीक से हिफाज़त नहीं की, तो उसे सज़ा तक झेलनी पड़ती थी. सुनिए ‘इति इतिहास’ में.
साउंड मिक्सिंग: सूरज सिंह
साउंड मिक्सिंग: सूरज सिंह
Comments
In Channel