दोपहर एक बजे का समाचार बुलेटिन - 5 मिनट
Update: 2020-08-19
Description
देश के अधिकांश हिस्सों मे बरसात का सिलिसला जारी है. राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही बारिश हो रही है, केन्द्रीय जल आयोग की सूचना के अनुसार सरयू नदी अयोध्या में खतरे के निशान से आधा मीटर ऊपर तो एल्गिन ब्रिज पर 30 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है और भारतीय रेलवे के मुंबई संभाग ने स्टेशन परिसरों, रेलवे मार्ग खंडों, यार्डों, कार्यशालाओं जैसे रेलवे क्षेत्रों की बेहतर सुरक्षा और निगरानी के लिए हाल में में दो निंजा मानवरहति यान (Ninja UAVs) खरीदे हैं. इसकी जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी । सुनिए दोपहर एक बजे का समाचार बुलेटिन - 5 मिनट
Comments
In Channel