दोपहर एक बजे का समाचार बुलेटिन - 5 मिनट
Update: 2020-08-25
Description
राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए आज पुलवामा हमले मामले में अपनी चार्जशीट दाख़िल करेगी. पांच हज़ार पन्नों की चार्जशीट को डीआईजी सोनिया नारंग और एसपी राकेश बलवाल के नेतृत्व में तैयार किया गया है, हांगकांग में दोबारा कोरोना संक्रमण होने का मामला सामने आया है. ये दुनिया में किसी व्यक्ति के दोबारा संक्रमित होने का पहला मामला है। सुनिए दोपहर एक बजे का समाचार बुलेटिन - 5 मिनट
Comments
In Channel