दोपहर 1 बजे का न्यूज़ पॉडकास्ट - 5 मिनट
Update: 2025-11-23
Description
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार चुनाव में “कुछ गलत” हुआ, दुबई एयर शो में मारे गए विंग कमांडर का पार्थिव शरीर कोयंबटूर पहुंचा, CM फडणवीस ने कहा कि भारत से पाकिस्तान सीधे युद्ध नहीं जीत सकता, सुप्रीम कोर्ट के नए CJI सूर्यकांत ने पेंडिंग केस कम करने को प्राथमिकता बताया, झारखंड के दुमका में एक परिवार के चार लोगों की हत्या, उत्तराखंड के 25 गांवों ने शादियों में शराब, फास्ट फूड और महंगे तोहफों पर रोक लगाई, ग़ज़ा में हमलों में 22 फ़लस्तीनी मारे गए, वेनेज़ुएला पर दबाव के बीच कई एयरलाइंस ने उड़ानें रोकीं, गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका 392/7 पर और ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में नेपाल ने भारत को 115 रन का लक्ष्य दिया, सिर्फ़ 5 मिनट में सुनिए दोपहर 1 बजे तक की बड़ी ख़बरें
Comments
In Channel







