शाम 4 बजे का न्यूज़ पॉडकास्ट- 5 मिनट
Update: 2025-11-21
Description
कर्नाटक में सरकार पर खींचतान तेज, डीके शिवकुमार समर्थक विधायक दिल्ली पहुंचकर रोटेशन फॉर्मूला लागू कराने की कोशिश में जुटे, पटना में चिराग पासवान का विपक्ष पर तीखा वार, दिल्ली धमाके की जांच में एजेंसियों को मिला बड़ा क्लू , अल-फलाह यूनिवर्सिटी चेयरमैन के घर पर तोड़फोड़ हाई कोर्ट ने 15 दिन के लिए रोकी, प्रशांत किशोर ने अपनी 90% संपत्ति जन सुराज को दान करने का एलान किया, सुप्रीम कोर्ट ने SIR टालने की केरल सरकार की याचिका पर चुनाव आयोग से जवाब मांगा, ED ने कोयला चोरी केस में 40 से ज्यादा ठिकानों पर छापे मारे, वियतनाम में बाढ़ ने 41 जानें लीं, ढाका के पास आए भूकंप से 6 की मौत और शुभमन गिल और रबाडा चोट की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर. सिर्फ 5 मिनट में सुनिए शाम 4 बजे तक की बड़ी ख़बरें.
Comments
In Channel






