भारत-चीन सैनिकों के बीच ख़ूनख़राबे में गोली क्यों नहीं चली: मिनी AKD 19, जून
Update: 2020-06-19
Description
भारतीय और चीनी सैनिक जब गलवान में भिड़ रहे थे तब हाथापाई हुई, लाठी-डंडे और पत्थर चले लेकिन गोली नहीं चली. इस बारे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सवाल भी किया कि क्या भारतीय जवानों के पास हथियार नहीं थे. इसका जवाब विदेशमंत्री एस जयशंकर की तरफ से आया. उन्होंने बताया कि हमारे जवानों के पास हथियार थे, लेकिन फिर भी गोली नहीं चलाई गई है. उसकी वजह समझा रहे हैं आनंद श्रीवास्तव. इसके साथ ही सुबह की और भी बड़ी ख़बरें सुनिए मिनी आज का दिन में.
Comments
In Channel