एनेमी प्रॉपर्टी एक्ट चीन से लड़ाई का हथियार हो सकता है?: मिनी AKD, 24 जून
Update: 2020-06-24
Description
देश में चीन बायकॉट को लेकर लगातार बात हो रही है. कांग्रेस के राज्य सभा सांसद विवेक तनखा ने कल ये सुझाव दिया कि Enemy Property Act के तहत चीन के निवेश पर सरकार को कार्रवाई करके उन्हें सीज़ कर देना चाहिए. इस एक्ट के तहत लड़ाई छिड़ने पर 'दुश्मन देश' के नागरिकों की जायदाद सरकार अपने में कब्ज़े में कर लेती है ताकि दुश्मन लड़ाई के दौरान उसका फ़ायदा न उठा सके. लेकिन ऐसे समय में जब सीमा पर हालात सामान्य करने की कोशिशें हो रही हैं क्या आर्थिक मोर्चे पर युद्ध छेड़ना समझदारी का फ़ैसला होगा? इसके साथ आज की बड़ी ख़बरों पर विश्लेषण, सुनिए मिनी आज का दिन, नितिन ठाकुर के साथ.
Comments
In Channel