Azadi Podcast Ep 21: मुक्त व्यापार में सरकारी दखल: प्याज़ निर्यात पर एक किसान का नज़रिया
Update: 2023-01-11
Description
प्याज पर निर्यात प्रतिबंध उन किसानों के लिए नुक़सानदेह है, जो अपनी आजीविका के लिए प्याज के निर्यात पर निर्भर हैं। इन प्रतिबंधों का बाजार पर बुरा असर पड़ता है, और इससे प्याज की मांग और कीमतें कम हो जाती हैं। कीमतें कम होने से मुनाफा भी कम हो जाता है। यह छोटे किसानों के लिए ख़ास तौर से नुकसानदायक है, जिनके पास इतने संसाधन नहीं कि वे किसी और फसल या बाजार की और रुख कर सके। आज सरकार के इसी रवैये पर चर्चा करने के लिए हमारे साथ हैं, गुणवंत पाटिल।
Comments
In Channel


















