Bajrang Baan
Update: 2022-06-24
Description
जैसा की नाम से स्पष्ट होता है, बजरंग बाण एक बाण के सामान काम करने वाला पाठ है । इसके अंतर्गत हनुमान जी के बल, बूढी व अनेक गुणों का बखान करते हुए हनुमना जी की सौगंध दी जाती है किस प्रकार श्री राम के कार्यो को पूर्ण किया था, उसी प्रकार आपको मेरे कार्या को भी सफल करना होगा।
मंगलवार के दिन चमत्कारी बजरंग बाण का पाठ करना बहुत लाभकारी होता है। जिस घर में बजरंग बाण का नियमित पाठ होता है, वहां दुर्भाग्य, भूत प्रेत का प्रकोप और असाध्य शारीरिक कष्ट नहीं होते।
Comments
In Channel