DSP की नौकरी छोड़ नेता बने और बना दिया चुनाव में जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड: नामी गिरामी, Ep 82
Update: 2021-02-01
Description
रामविलास पासवान का जन्म 5 जुलाई 1946 को बिहार के शहरबन्नी में हुआ था. उन्होंने DSP की नौकरी छोड़कर सियासत में आना चुना और 1969 में होने वाले मध्यावधि चुनावों में जीत दर्ज कर अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत की. आजीवन रामविलास दलित मुद्दों को लेकर मुखर रहे. नामी गिरामी में आज उन्हीं की कहानी सुना रहे हैं अमन गुप्ता.
Comments
In Channel