DiscoverGaana Live EntertainmentHappy Holi 2021 : Holi is a Colorful Festival
Happy Holi 2021 : Holi is a Colorful Festival

Happy Holi 2021 : Holi is a Colorful Festival

Update: 2021-03-28
Share

Description

इस वर्ष 28 मार्च को होली का पर्व है। होली के इस पावन पर्व पर विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए कुछ उपाय कर सकते हैं। होली पर ज्योतिषीय दृष्टिकोण के ये उपाय करने से शीघ्र लाभ मिलता है।


-यदि घर के कामों में बार-बार बाधा आ रही है तो होली की रात सरसों के तेल का चौमुखा दीया जलाकर घर के मुख्य द्वार पर रखें और उसका पूजन करें। यह उपाय करने से बाधा कम होंगी। 

-व्यापार या नौकरी में अड़चन आ रही हैं या फिर उन्नति नहीं हो रही 21 गोमती चक्र लेकर होलिका दहन की रात को प्रदोष काल में अर्थात सूर्यास्त से दो घंटे तक शिवलिंग पर चढ़ा दें। भगवान शंकर से अपनी मनोकामना प्रकट करें।

-होली के दिन एक, दो अथवा कुछ गरीबों को भोजन कराने से शनि का प्रभाव कम होता है। निर्धन व्यक्तियों की सहायता करना, वस्त्र, भोजन या धन देकर उनको प्रसन्न करने से आपके उन्नति के द्वार खुलने शुरू हो जाएंगे।

-राहु के कारण कार्य में बाधा आ रही है तो एक गोले को ऊपर से काटकर उसमें अलसी का तेल भरकर उसमें थोड़ा गुड़ रख दें। उसको कलावे से बांधकर जलती हुई होली में डाल दें। इससे राहु शांत हो जाते  हैं और राहुजन्य पीड़ा कम हो जाती है।

- घर में अनावश्यक परेशानी हो रही हो अथवा बार-बार हानि के योग बन रहे हों तो होली के दिन प्रातःकाल मुख्य द्वार पर गुलाल बिखेर दें। उस पर दो मुखी या चौमुखा दीया जला कर प्रार्थना करें। दीपक शांत होने के बाद शाम को उसे होलिका में डाल दें। ऐसा करने से अनावश्यक हानि से बचाव हो सकता है।


-घर में सुख-समृद्धि और तरक्की के लिए होली के दिन परिवार के सभी सदस्य एक लौंग का जोड़ा लेकर उसको घी में भिगोएं और वह लौंग का जोड़ा और एक बताशा पान के पत्ते पर रखकर जलती हुई होली में चढ़ा दें। 11 परिक्रमा करके सीधे घर आ जाएं। ऐसा करने से घर में वर्षभर सुख-समृद्धि बनी रहेगी।

-यदि आपको अज्ञात भय की आशंका हो अथवा किसी ने कुछ ऊपरी या तांत्रिक कर्म करा दिया हो तो होली के दिन जटा वाला नारियल, काले तिल और पीली सरसों अपने घर के अंदर से चारों ओर घुमा कर और बाद में अपने परिवार के सभी सदस्यों के ऊपर से सात बार उल्टा घुमाकर जलती हुई अग्नि में छोड आएं।

- कहीं आपका पैसा फंसा हुआ है और प्रयास करने के बाद भी निकल नहीं रहा हो होली के दिन सफेद कागज पर रोली से उस व्यक्ति का नाम लिखें और उसमें 11 गोमती चक्र लपेटकर होली की 11 परिक्रमा करें। उसके पश्चात उन गोमती चक्र और कागज को विशेष स्थान पर दबा दें।

-यदि आपको लग रहा है कि घर में भूत-प्रेत का साया है या हमेशा घर में अज्ञात भय बना रहता है तो होली के दिन होली जलने के बाद उसमें से थोड़ी सी अग्नि घर ले आएं और उसे किसी तांबे अथवा पीतल के बर्तन में घर के अग्नि कोण में रख दें और वहां सरसों के तेल का दिया जलाएं जो प्रातःकाल तक जलता रहे । ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जाएं समाप्त हो जाएंगी।

Comments 
In Channel
loading
00:00
00:00
x

0.5x

0.8x

1.0x

1.25x

1.5x

2.0x

3.0x

Sleep Timer

Off

End of Episode

5 Minutes

10 Minutes

15 Minutes

30 Minutes

45 Minutes

60 Minutes

120 Minutes

Happy Holi 2021 : Holi is a Colorful Festival

Happy Holi 2021 : Holi is a Colorful Festival

Gaana Live Team