Inside India’s Defense: Kashmir Attack, Army Life & SSB Insights ft. Col. Rajvir Sharma
Description
नमस्ते दोस्तो!Hiteshika’s Channel में आपका दिल से स्वागत है 💫आज के Podcast में हमारे साथ जुड़े हैं Col. Rajvir Sharma जी, जो एक Retired Infantry Officer हैं और जिन्होंने 30 सालों तक Indian Army में serve किया है। Army से रिटायर होने के बाद अब वो एक passionate SSB Trainer हैं और अपनी Future Army Officers Academy के ज़रिए हजारों students को Armed Forces में जाने के लिए तैयार कर रहे हैं 🇮🇳इस एपिसोड में हमने कई important topics पर बात की। सबसे पहले तो Pahalgam Attack को लेकर बात हुई।Attack कैसे हुआ, कौन-कौन सी technology use हुई और India ने कैसे respond किया, चाहे वो politically हो या military action के ज़रिए।Col. Sharma जी ने Kashmir में अपनी posting के कुछ real और raw experiences भी हमारे साथ share किए। कैसे on-ground situations होती हैं और एक soldier की mindset कैसी होती है।इसके बाद हमने SSB Selection Process पर deep dive किया।कैसे selection होता है, students को किस तरह की preparation करनी चाहिए और parents का role इसमें कितना crucial होता है। Col. Sharma जी ने बहुत ही practical और honest advice दी aspiring candidates के लिए, जो Armed Forces में अपना future बनाना चाहते हैं।इस Podcast में knowledge है, inspiration है और वो real-life अनुभव भी जो सिर्फ एक फौजी ही बता सकता है।उम्मीद है कि आपको ये Podcast ज़रूर पसंद आएगा, especially अगर आप Defense aspirant हैं या फिर Army life और देश की सुरक्षा से जुड़ी बातें genuinely समझना चाहते हैं।






















