Kabir Amritwani
Update: 2022-07-19
Description
कबीरदास भारत के रहस्यवादी कवि और संत थे. उन्होंने कभी कागज कलम को छुआ नहीं था लेकिन लोगों को रास्ता दिखाने वाले संत के रूप में जाने गए. संत कबीर सिर्फ एक संत ही नहीं विचारक और समाज सुधारक भी थे. उनकी अमृतवाणी से कई लोगों को जीवन जीने की सीख मिली है. उनकी बातें जीवन में सकारात्मकता लाती हैं.
Comments
In Channel