Kis azadi ki bat krte hai...(poetry)
Update: 2021-06-08
Description
इस कविता के माध्यम से मैंने यह साक्ष्य प्रस्तुत करने की कोशिश की है कि आजादी के इतने सालों के बाद भी हम भ्रष्टाचार की गुलामी से जकड़े हुए हैं मैं किसी भी राजनीतिक व्यक्ति के भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता अगर मेरे कविता के माध्यम से किसी को बुरा लगा हो तो मैं उनसे क्षमा प्रार्थना करता हूं मेरी कविता उन्हें समर्पित है जो मेरे विचारों का समर्थन करते है
Comments
In Channel






